The Roshan Review:रितिक रोशन के हैं फैन, तो जरूर देखें उनके बाप दादा से जुड़ी यह कहानी

The Roshan Review hindi

The Roshan Review hindi:रोशन क्रिएशंस प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई एक टीवी मिनी सीरीज नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। टोटल 4 एपिसोड आपको इस सीरीज के देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए।

इस सीरीज में आपको रोशन परिवार के बड़े-बड़े सितारों की कामयाबी के पीछे की स्ट्रगल वाली जिंदगी को दिखाया गया है। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसे ओरिजनली हिंदी में बनाया गया है लेकिन यह सीरीज आपको तमिल तेलुगू और इंग्लिश में भी देखने को मिल जाएगी। टोटल चार लैंग्वेज में यह सीरीज आपको देखने को मिलेगी।

क्या है द रोशन’स की कहानी?

इस शो की कहानी आपको चार एपिसोड में दिखाई गई है जिसमें चारों एपिसोड में अलग-अलग चार रोशन्स की
स्ट्रगलिंग लाइफ दिखाई गई है किस तरह रोशन फैमिली के इन मेंबर्स ने अपनी जगह बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में बनाई।

सीरीज़ के पहले एपिसोड में आपको रितिक रोशन के दादा जिनका नाम है रोशन लाल नागरथ की कहानी दिखाई गई है। दूसरे एपिसोड में आपको रितिक रोशन के चाचा राजेश रोशन,थर्ड एपिसोड में रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन और लास्ट 4th एपिसोड में रितिक रोशन की लाइफ से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी।

एक इंगेजिंग कहानी है 40 से 45 मिनट का हर एक एपिसोड आपको देखने को मिलेगा जिसमें एक रियल लाइफ कैरेक्टर को पूरी तरह से दिखाया गया है।

शो के प्लस पॉइंट-

इस सीरीज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके हर एक एपिसोड में एक अलग कैरेक्टर की लाइफ से जुड़ी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज को रिप्रेजेंट किया गया है जिसकी वजह से यह शो आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगा। हर अगले एपिसोड के साथ आपका इंट्रेस्ट भी इस शो के साथ दोगुना होता जाता है।

The Roshan Review hindi

pic credit x

सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग एपिसोड लास्ट वाला है जिसमें आपको रितिक रोशन की सक्सेसफुल लाइफ के पीछे के स्ट्रगल को दिखाया गया है। इस एपिसोड का ड्यूरेशन टाइम भी सबसे ज्यादा है। लगभग 50 से 55 मिनट के रनिंग टाइम वाले इस एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि किस प्रकार रितिक रोशन की पहली फिल्म से लेकर कई हिट फिल्में उन्होंने बॉलीवुड के नाम की है।

शो की प्रोडक्शन क्वालिटी –

द रोशन्स एक डॉक्यूमेंट्री शो है लेकिन इसे देखते समय आपको बिल्कुल भी बोरियत नहीं फील होगी। बेहतरीन डायरेक्शन और कहानी का रिप्रेजेंटेशन आपको इस शो में देखने को मिलेगा। रियल लाइफ इंसीडेंट और एक कामयाब जिंदगी के पीछे के उतार-चढ़ाव को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है जो आपके इंटरेस्ट को लास्ट तक इंगेज करके रखता है।

निष्कर्ष: अगर आप रितिक रोशन के फैन है तो यह शो आपके लिए ही बना है। शो में जिस तरह से रोशन के सुने अनसुने किस्से दर्शकों के सामने रिप्रेजेंट किए गए हैं आप इस शो को लास्ट तक देख कर ही उठेंगे। बड़े सितारों के रियल लाइफ स्ट्रगल को एक्सपीरियंस करना चाहते है तो एक बार इस शो को एंटरटेनमेंट के परपज से ज़रूर ट्राई करें। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस डॉक्यूमेंट्री शो को पांच में से चार स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Kobali:मौत का खूनी खेल,क्या आप के बस की बात है कोबाली को देखना।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment