Amazon Prime Holy Ghost (2025) Movie Review :प्राइम वीडियो पर हिंदी भाषा में रिलीज़ की गई इस थ्रिलर फिल्म का रिव्यू

Holy Ghost (2025)

Holy Ghost सुपर नेचुरल क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे प्राइम वीडिओ पर हिंदी भाषा में रिलीज़ किया गया है। कैसी है थ्रिलर फिल्म क्या देती है मनोरंजन का डोज़ आएये जानते है अपने इस रिव्यु के माध्यम से

कहानी

फिल्म की शुरुआत में एक आदमी दिखाया जाता है जो एक रेस्तरां से सोफे-फिक्र मीडियम साइज़ चीज़केक पैक करवाकर अपनी गाड़ी में बैठकर निकल जाता है। जिस जगह पर वो है वहाँ दीवारों और खंभों पर लड़कियों के मिसिंग पोस्टर लगे हुए हैं। वह आदमी अपने घर में एक लड़की को जेल-नुमा कमरे में बंद करके रखे हुए है और लाया हुआ केक उसको देता है खाने के लिए। तभी एक पुलिसवाला वहाँ आता है और उस सनकी इंसान को मारकर गिरा देता है। और उस छोटी लड़की को अपने साथ लेकर चला जाता है। और लड़की को उसके घर छोड़ देता है। यहाँ कुछ ऐसा है जिसका लॉजिक नहीं बनता बाप अपनी बेटी से डिटेल में नहीं पूछता के तुम कहाँ थी और तुम्हें किसने छुड़ाया।

फिलहाल लड़की का मेडिकल करवाया जाता है और वह मेडिकल में बिल्कुल फिट निकलती है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और कलर ग्रेडिंग शानदार है जो हर एक सीन को और बेहतर बनाने का काम करता है। कहानी में ट्विस्ट ये है के जिस पुलिसवाले ने उस लड़की को छुड़वाया आखिर वो पुलिसवाला कौन है। कहानी जितनी सीधी लग रही है इतनी है नहीं ये कहानी दिमाग घुमा देने वाली है। लड़की को पुलिसवाला जी वैन में लेकर आता है वह वैन वो उसके घर के सामने ही खड़ा करके चला जाता है भला ऐसा उसने क्यों किया होगा। अब आखिर लड़की को किडनैप करने वाला वो आदमी कौन है बाकी मिसिंग लड़कियाँ ज़िंदा हैं या मर चुकी हैं वो पुलिसवाला कौन था जिसने लड़की छुड़ाया है की मिसिंग बच्चे ज़िंदा हैं या मर चुके हैं ये अब जानने के लिए तो ये फिल्म देखनी होगी।

पॉज़िटिव और नेगेटिव पॉइंट

अगर आपको इसके नाम से ऐसा लगता है के ये हॉरर फिल्म होने वाली है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है ये कोई हॉरर फिल्म नहीं है हल्के-फुल्के सुपरनेचुरल के साथ इसे क्राइम इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर फिल्म बोला जा सकता है। बीजीएम अच्छा है जो पूरी फिल्म में डर का आभास करवाता है एक नॉर्मल दर्शक के लिए ये फिल्म एंगेजिंग हो सकती है पर अगर दर्शक प्रो फिल्मी है तो शायद वह इससे खुद को कनेक्ट न कर सके क्योंकि बहुत सी बेमतलब की चीज़ें फिल्म में दिखाई गयी हैं जिनका लॉजिक से दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं है। जब लड़की उस आदमी के चंगुल से छूटकर घर वापस आती है तब बाप और बेटी के रिश्ते को जिस भावात्मक ढंग से पेश करना था वह यहाँ पूरी तरह से मिस पाया गया।

निष्कर्ष


सभी एक्टर की अच्छी एक्टिंग और मरे हुए पुलिसवाले की गुत्थी को सुलझती ये फिल्म एक बार देखी जा सकती है जिसकी कहानी थोड़ी स्लो है मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

13th: Some Lessons Aren’t Taught In Classroom:क्या 13th है अगली TVF स्टाइल एजुकेशन ड्रामा

The Terminal List Dark Wolf Review:एक एक्शन-पैक्ड मिलिट्री थ्रिलर अमेज़न प्राइम पर

1 to 3 october 2025 Upcoming Movies:इडली कड़ाई, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और मारिया जैसी फिल्मों के साथ कौन-कौन सी फिल्में इस हफ्ते मचाएंगी धमाल, यहां जानिए

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts