प्रेम सिंह सिद्धू और मनदीप कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म जिंदगी जिंदाबाद को फाइनली अब केबल वन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। जिंदगी जिंदाबाद को 27 अक्टूबर 2023 के दिन सिनेमाघर में रिलीज किया गया था।
यह एक पंजाबी फिल्म है जिसे आईएमडीबी पर 6.4 की रेटिंग मिली है।जिसके मुख्य कलाकारों मेंनिंजा, मैंडी तखर, सुखदीप सुख जैसे और भी पंजाबी कलाकार देखने को मिलते हैं। जानते हैं कैसी है यह फिल्म क्या यह फिल्म आपके टाइम को डिजर्व करती भी है या नहीं।

जिंदगी जिंदाबाद रिव्यू
काफी समय के बाद जिंदगी जिंदाबाद को केबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। यहां पर नशे के साथ यह भी दिखाया गया है के पंजाब की यूथ युवा वर्ग अलग अलग तरह के नशे के जाल में फंसे हुए हैं। या फिल्म उन लोगों के मुंह पर थप्पड़ मारती दिखती है जो नशे में चूर रहते हैं।
फिर वह नशा चाहे शराब का हो सिगरेट या गुटखा यहां बहुत बड़े लेवल पर नशे का कारोबार होता दिखाया गया है।जिस तरह से डाकुओं दा मुंडा फिल्म में देव खरौद नशे की लत के शिकार हो जाते हैं फिर काफी मशक्कत के बाद वह उस नशे को छोड़ते हैं और एक नई जिंदगी में कदम रखते हैं।

यहां दिखाया गया है पंजाब का एक दोस्तो का ग्रुप नशे में कुछ इस तरह से फस जाता है कि इन्हें खुद इस बात का एहसास नहीं होता है कि वह किस दलदल में फंसते जा रहे हैं।आजकल ऐसा बहुत देखा जा रहा है कि कम उम्र के बच्चे अगर नशे की लत में फस रहे हैं तो इसके पीछे कोई ना कोई इनके हालात होते हैं यहां पर हालातो पर खासकर ज्यादा फोकस किया गया है इंसानों की पर्सनल चॉइस को लेकर भी स्ट्रांग तरह से प्रहार किया गया है जिसे देखकर एक रियलिस्टिक फील आती है।
जिंदगी जिंदाबाद पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
फिल्म अपनी कहानी को अच्छे शब्दों में सुनाती है पर जिस तरह से इसका अंत होना चाहिए वहां पर थोड़ी सी कमी रह जाती है । कहानी के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि नशे से आज तक किसी का भी भला नहीं हुआ है नशे करना बंद कर देना चाहिए कहानी की शुरुआत में ही यह मैसेज दे दिया जाता है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है।
जिनके बच्चे नशे के जाल में उलझे हुए है।ऐसी फैमिली को बच्चों के साथ बैठकर जिंदगी जिंदाबाद को जरुर देखना चाहिए नशे की रोकथाम के लिए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काफी फिल्में पहले भी बनाई जा चुकी है जिंदगी जिंदाबाद में इस चीज को अलग तरह से पेश करने की कोशिश की गई है ।
निष्कर्ष
अपने मनोबल को बढ़ाने के लिए जिंदगी जिंदाबाद को एक बार जरूर देखना चाहिए और समझना चाहिए कि नशे से किसी का भला नहीं हुआ है जो लोग नशा कर रहे हैं छोड़ नहीं पा रहे हैं उनके लिए या फिल्म जरूर देखना चाहिए हो सकता है कि वह इसे देखने के बाद अपने नशे पर कंट्रोल कर ले या फिर छोड़ भी देकेबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जिंदगी जिंदाबाद उपलब्ध है।
READ MORE







