The Prophet Omniscient Reader:ये ड्रामा ली मिन हो के करियर को करेगा बूस्ट या व्हेन द स्टार गोसिप्स की तरह दर्शकों को करेगा निराश?

The Prophet Omniscient Reader

The Prophet Omniscient Reader:इंडियन सिनेमा में पिछले कुछ सालों में जो हाल अक्षय कुमार क्या हुआ है ठीक वही हाल इस समय कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही बेहतरीन एक्टर “ली मिन हो” का हुआ है। कोरियन इंडस्ट्री के नाम कई बेहतरीन ड्रामा और फ़िल्में करने के बाद पिछला कुछ समय ऐसा बीता है जिसमें उनकी एक भी फिल्म नहीं चली है।

लेकिन अभी फैंस की उम्मीद बाकी है क्योंकि इनकी एक अपकमिंग फिल्म दर्शकों के लिए आने वाली है। अभी इस अपकमिंग फिल्म की कोई भी रिलीज डेट कंफर्म नहीं है लेकिन यह पक्का है कि जुलाई 2025 में इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।

Video credit:Wide Zone LK

प्रोडक्शन हाउस को हुआ बड़ा नुकसान:

कोरियन इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले कलाकार, ली मिन हो जिन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी के लिए जाना जाता है, पिछले कुछ समय से इनका वक्त अच्छा नहीं चल रहा है। जिस तरह से उनकी फिल्में फ्लॉप हुई है एक्टिंग की दुनिया में इनका कमबैक मुश्किल नज़र आरहा है। क्योंकि बड़ी-बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को इनकी फिल्में बनाने के बाद बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।

फैन्स को लगा तगड़ा झटका:

ली मिन हो के फैंस के लिए यह एक बुरी खबर है क्योंकि इन्होंने द लीजेंड ऑफ़ ब्लू सी,द किंग इटरनल मोनार्क,द हेयर्स Heirs,द वन एंड ओनली, सिटी हंटर, सीक्रेट कैंपस और शार्प जैसे हाईएस्ट रेटिंग शोज़ दर्शकों के लिए बनाये है जिसे देखने के बाद फैन्स इनसे उसे लेवल के कंटेंट की उम्मीद रखते है। लेकिन पिछली कुछ फिल्में इनके करियर की बुरी तरह से फ्लॉप हुई है जिसने न सिर्फ फिल्म मेकर्स को बल्कि दर्शकों को भी बड़ा झटका दिया है।

ओमनीसिएंट रीडर से है फैन्स को बड़ी उम्मीदें:

ली मिन हो के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ओमनीसेंट रीडर से बड़ी उम्मीदें हैं।एक्शन,एडवेंचर और फेंटेसी से भरपूर इस फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर अहं ह्यो स्योप, किम जी सू,चाई सू बिन,नाना,शिन सेउंग हो,पार्क हो सान और जंग सुंग 2 जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।

व्हेन द स्टार गॉसिप्स के मेकर्स को हुआ बड़ा नुकसान:

आशा करते हैं कि ली मिन हो कि यह अपकमिंग दर्शकों को पसंद आए ताकि उनके करियर को आगे और भी फिल्म्स के ऑफर मिलते रहे। जिस तरह से व्हेन द स्टार गॉसिप्स ने निराशाजनक प्रदर्शन दिया है ली मिन हो का करियर खतरे में बना हुआ है। इनकी ज्यादातर फिल्में हाईएस्ट रेटिंग हासिल करती थी लेकिन व्हेन द स्टार गॉसिप्स जैसी हाइप वाली फिल्म आईएमडीबी पर 6.6 स्टार की रेटिंग पर रुक गई है।

पिछले कुछ चार-पांच सालों में उनके करियर का ग्राफ ऊपर जाने के बजाय नीचे की तरफ आया है। 50 मिलियन वॉन में बनी व्हेन द स्टार गॉसिप्स से मेकर्स को इतना बड़ा नुकसान हुआ है कि दोबारा इस कंपनी के द्वारा ली मिन हो को दोबारा मिलना तो नामुमकिन है। लेकिन अगर कुछ उम्मीद है तो वह ओमनीसेंट रीडर्स नाम की अपकमिंग फिल्म से है जो ली मिन हो के करियर के लिए एक बहुत ही इंपॉर्टेंट फिल्म है।

READ MORE

Sikandar Zohra Jabeen Song:रिलीज के 20 घंटे के अंदर बनाए 4 रिकॉर्ड

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment