बॉलीवुड रीमेक बनने से पहले देख डालें यह कोरियन फिल्म अब हिंदी में जानें क्या है यहाँ खास

The Plot Korean movie review Hindi

The Plot Korean movie review Hindi:निर्देशक Lee Yo-sup की The Plot एक कोरियन फिल्म है जो 29 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गयी थी। अब इसे फाइनली ओटीटी पर हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है। द प्लॉट हांगकांग की एक्सीडेंट फिल्म का रीमेक वर्जन है। लायंस गेट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। आइये जानते हैं वो कौन-कौन सी चीज़ें हैं जो इस फिल्म को बनाती हैं खास।

कहानी

24 दिसंबर क्रिसमस ईव के दर्दनाक हादसे से शुरू हुई The Plot जहा एक बस के एक्सीडेंट होने पर बहुत से लोग मारे जाते हैं। यहीं से शुरुआत होती है इसकी रहस्यमयी कहानी की। यहाँ हादसे होते नहीं बल्कि करवाए जाते हैं। कहानी दो ऐसे ग्रुप की है जो कॉन्ट्रैक्ट लेकर हत्याओं को हादसों में बदलने में माहिर हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब यंग-इल को एक बड़े राजनेता को मारने का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। जिसको मारने के पीछे इसका एक पर्सनल रीजन भी है।

इसको देखते समय ऐसा अहसास होता है कि जो हमारे बीच रोज़ाना हादसों में जानें जाती हैं, वह सच में हादसे ही होते हैं या फिर सोची-समझी साज़िश। ये टीम जिस तरह से हत्या को हादसे में बदलने का प्लान बनाती है, वह देखना काफी रोमांच से भरा है। कहानी अपने हर एक सीन में दर्शकों को खुद से बांधने की कोशिश में लगी रहती है, पर कहीं-कहीं पर यह थोड़ी फीकी भी पड़ती है। टीम के अंदर कोई एक ऐसा इंसान भी छिपा है जो दूसरी टीम से मिला हुआ है। अब वो कौन है, क्या ये लोग उस राजनेता की हत्या कर भी पाते हैं या नहीं, ये सब जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।

पॉज़िटिव पॉइंट

निर्देशन और सिनेमैटोग्राफी

Lee Yo-sup का निर्देशन ठीक ठाक सा है। फिल्म के अंदर ज़्यादातर शूटिंग रियल लोकेशन पर की गयी है जहाँ कोरिया की पतली-पतली गलियों से लेकर हाइवे और ऊँची ऊँची इमारते देखने को मिलती हैं जो इसे एक रियलिस्टिक फील देती है। यहाँ हर एक सीन को ऐसे फिल्माया गया है जिससे वह और भी प्रभावी दिखे । लाइटिंग में थोड़ा डार्कनेस देखने को मिलता है जो इसकी थीम से मेल खाता है।

प्रदर्शन

वैसे तो सभी कैरेक्टरों का अच्छा प्रदर्शन है पर अभिनेत्री ली म्यू-जंग का काम मुझे काफी अच्छा लगा जो इस टीम की एकमात्र फीमेल मेंबर हैं। टीम का लीडर यंग-इल ने एक सीरियस कैरेक्टर को निभाया है जो कम बात करते हैं पर इन्होंने एक्टिंग अच्छी की है।

स्क्रिप्ट

एक अच्छी स्क्रिप्ट वह होती है, जो कहानी से दर्शकों को जोड़ने में पूरी तरह से कामयाब रहे। उतार-चढ़ाव को ट्विस्ट और टर्न के साथ दिखाकर द प्लॉट की स्क्रिप्ट उन सभी मापदंडों पर खरी उतरती है।

म्यूज़िक

बीजीएम कहानी को आगे की ओर ले जाने का काम करता है। यहाँ लाउड और हल्के बीजीएम से कहानी के उतार-चढ़ाव को दिखाने की कोशिश की गयी है जो कि शानदार है।

फिल्म की कमज़ोरी

अगर आप उस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं, जहाँ ज़्यादा दिमाग लगाने की ज़रूरत न पड़े तो यह आपके लिए नहीं है। इसकी कहानी को समझने के लिए दिमाग लगाने की ज़रूरत पड़ेगी। कहानी बहुत अच्छी थी पर अच्छी होकर भी कुछ न कुछ कमी रह गयी, जो हमारे दिमाग को उस तरह से हिट नहीं करती जिस तरह से यह कर सकती थी। अगर इसका रीमेक बॉलीवुड में बनाया जाता तो शायद ये एक बेहतर रीमेक बनती ।

निष्कर्ष

अगर आप भी मेरी तरह थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो एक बार इस फिल्म को देख सकते हैं। अंत उतना बेहतर नहीं है पर फिर भी एक बार देखी जा सकती है। यह उस तरह की थ्रिलर फिल्म नहीं है जिसे एक से ज़्यादा बार देखा जाए और हर बार देखने पर एक अलग तरह का एक्सपीरियंस दे। मेरी तरफ से इसे पाँच में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Big Boss 19 Jannat Zubair: टकराएंगे जन्नत और फ़ैसू क्या फिर से होगा ब्रेकअप के बाद आमना सामना

Mandala Murders Netflix Review: एक नया प्रयोग जो दिलचस्प है”

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now