The Plot Hindi Dubbed OTT: कोरियन मर्डर मिस्ट्री का धमाका 25 जुलाई से हिंदी में ओटीटी पर

The Plot Hindi Dubbed OTT

29 मई 2024 को रिलीज़ हुई द प्लॉट निर्देशक Lee Yo-sup की क्राइम थ्रिलर फिल्म है। विकिपीडिया की जानकारी के अनुसार यह हांगकांग की एक्सीडेंट फिल्म का रीमेक वर्जन है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर US$3.4 मिलियन लगभग 28.39 करोड़ रुपये के बराबर का कारोबार किया था।

एक साल के इंतज़ार के बाद अब इसे हिंदी डबिंग के साथ ओटीटी पर रिलीज़ करने की योजना बनाई जा चुकी है जहाँ पर अब यह फिल्म घर पर बैठकर ही देखी जा सकती है। अगर आप भी कोरियन फिल्मों के शौकीन हैं तो आइए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह रिलीज़ होती दिखाई देगी।

द प्लॉट ओटीटी रिलीज़ डेट

साउथ कोरिया की एक्शन क्राइम थ्रिलर मिस्ट्री ड्रामा द प्लॉट लायंस गेट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और कोरियन भाषा में एक साथ स्ट्रीम की जानी है। अब बात करते हैं कब स्ट्रीम होगी तो ये कोरियन फिल्म 25 जुलाई 2025 शुक्रवार के दिन ओटीटी पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। भारत में देखते ही देखते कोरियन फिल्मों और ड्रामों को खूब पसंद किया जाने लगा है। जिन दर्शकों को क्राइम थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्में देखना अच्छा लगता है वे इसे 25 जुलाई से ओटीटी पर देख सकते हैं।

क्या खास है द प्लॉट में

जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि यह एक हांगकांग फिल्म एक्सीडेंट का रीमेक है पर हैरानी की बात यह है कि अभी तक इसका भारत में रीमेक कैसे नहीं बना। क्या भारतीय फिल्म मेकर की इस पर नज़र नहीं पड़ी एक्सीडेंट के पूरे 15 साल के बाद इस पर रीमेक बनाया गया वो भी कोरिया में। लुईस कू टिन-लोक यहाँ एक चालाक लीडर की भूमिका में हैं जो मर्डर को एक्सीडेंट का रूप देने में एक्सपर्ट हैं।

कहानी उस समय बदल जाती है जब इनकी टीम के एक मेंबर की मौत हो जाती है। अपने साथी की मौत से दुखी टीम कुछ समय बाद इस टीम कको अपना अगला टारगेट एक बड़े राजनेता को निशाना बनाना होता है। अब सीधी चलती हुई कहानी रंग बदल लेती है। क्या रंग बदलती है ये तो आपको फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा। फिल्म के बारे में इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि कहानी एकदम यूनिक और फ्रेश है।

READ MORE

क्या दो दोस्त अपने सपनों के घर को बनाएंगे आबाद या होगा कोई नया धमाल

क्या आपको यह जोम्बी खौफनाक फिल्म देखनी चाहिए ?

5/5 - (2 votes)

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now