बैटमैन से पैदा हुआ पेंगुइन मैन!!बैटमैन के बाद अब पेंगुइन का आतंक

The Penguine Series Hindi Review

The Penguine Series Hindi Review:जिओ सिनेमा पर एक नया शो आपको देखने को मिलेगा जिसका नाम है, “द पेंगविन “। वैसे तो इस शो को HBO के द्वारा बनाया गया है लेकिन क्यूंकि HBO का जिओ सिनेमा के साथ आपसी कनेक्शन है।

तो ये शो आपको जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जायेगा।इस शो की कहानी क्राइम ओर गैंगस्टर से जुड़ी हुई देखने को मिलेगी। आज इस आर्टिकल में हम इस सीरीज के बारे में सारी इनफार्मेशन लेकर आये है।

बात करें शो की तो इसके आपको पूरे आठ एपिसोड देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। अभी आपको सिर्फ एक एपिसोड ही मिलेगा जो 19 सितम्बर को रिलीज हुआ है बाकी के एपिसोड भी हर हफ्ते रिलीज किये जायेंगे टिपिकल मैक्स शोज की तरह।

The Penguine Series Hindi Review

PIC CREDIT X

बैटमैन से जुड़े है पेंगुइन के तार –
अगर आप द पेंगुइन देखने का प्लान बना रहे है तो आपको उससे पहले बैटमैन सीरीज देखनी होगी क्यूंकि ये पेंगुइन सीरीज उसी यूनिवर्स की देन है। बैटमैन को देख कर आप इसकी कहानी को आसानी से समझ पाएंगे और करैक्टर्स से भी अच्छे से कनेक्ट हो पाएंगे।

द पेंगुइन की कहानी –
बैटमैन सागा यूनिवर्स की इस अगली सीरीज में आपको सब कुछ वैसा ही मिलने वाला है जैसा बैटमैन में था।जो सीरीज का मेन लीड है वो भी बैटमैन के गौतम सिटी में एलेक्ट्रो स्पार्किंग की वजह से जो हादसा हुआ था।

उसी समय लॉर्ड पेंगुइन के रूप में जन्मा था इस करैक्टर के द्वारा खूब सारा क्राइम और एक्शन देखने को मिलेगा जैसा कि शो का नाम है द पेंगुइन तो अब आपको समझ आगया होगा कि शो का नाम पेंगुइन क्यो रखा गया है।

लॉर्ड पेंगुइन एक क्राइम मास्टर है जिसे आप गैंगस्टर भी कह सकते है।द पेंगुइन नाम की इस सीरीज में आपको नए डॉन द पेंगुइन से जुड़ी कहानी ही देखने को मिलेगी कैसे वो लोगों के बीच आतंक मचाता है ओर लोगों के दिलों में डर पैदा करता है।

अभी भले ही इस सीरीज के सिर्फ दो ही एपिसोड आये है लेकिन इन दो एपिसोड में आपको वो मजा मिलने वाला है जिससे साफ पता चलता है कि शो काफी इंट्रेस्टिंग और इंगेजिंग है और आप इसके पूरे 8 एपिसोड देख कर सीरीज की कहानी पूरी करने वाले है।

शो के प्लस पॉइंट –
इस शो में आपको जिस तरह का करैक्टर रिप्रेजेन्टेशन देखने को मिलेगा एक दम उम्दाह तरीके से है साथ ही फिल्म को hbo के द्वारा बनाया गए है तो शो में भी आपको कोई कमी नहीं मिलने वाली है बल्कि बेस्ट सिनेमाटोग्राफी और बेस्ट मेकर्स वर्क इस सीरीज में देखने को मिलेगा।


शो से जुड़ी सारी बातें जिस तरह फर्स्ट एपिसोड मे ही दिखाई गयी है आपके इंट्रेस्ट को बाकी एपिसोड के लिए एक दम से होल्ड करने का काम किया है मेकर्स ने।

शो के माईनस पॉइंट –
ये शो जिओ सिनेमा पर हिंदी में देखने को मिलेगा जिसकी डबिंग तो बेस्ट है लेकिन फिर भी अगर आपको इंग्लिश शो देखना पसंद है तो आप इस को इंग्लिश में ही देखें तो ज्यादा अच्छा एक्सपीरियंस आपको मिलेगा।

निष्कर्ष :
एक बेहतरीन शो है आपको ज़रूर एन्जॉय करना चाहिए लेकिन एक टिप के साथ शो के सारे एपिसोड आने के बाद आप इस शो को देखिये तो ज्यादा बेहतर होगा हर हफ्ते एक एक एपिसोड देखने से।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts