जानें ‘दा नाईट एजेंट’ सीजन 2 की रिलीज़ डेट क्या होने वला है इसमें खास

the night agent season 2 release date

the night agent season 2 release date:एक दिलचस्प जासूसी कहानी दा नाईट एजेंट जो 23 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई जो मैथयो कोवर्क के उपन्यास पर आधारित हैं और आते ही अपनी अनोखी कहानी से दर्शकों के दिल मे जगह बना ली, काफ़ी समय से इसका सीजन 2 चर्चाओ मे था और दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था जो अब कुछ हद तक ख़त्म हुआ हैं क्यूंकि नाईट एजेंट का टीज़र आ चूका हैं जिसे देखने के बाद दर्शक इसे देखने के लिए काफ़ी उत्सुक हैं,साथ ही इसकी रिलीज़ डेट की भी घोषणा भी हो गयी हैं।

टीज़र देख उड़े होश

नाईट एजेंट सीजन 2 का टीज़र आ गया हैं जिसकी एक झलक से साफ नज़र आ रहा हैं की मेकर्स ने सीजन 2 को और भी ज़बरदस्त बनाने की पूरी कोशिश की हैं हालांकि 36 सेकंड के इस टीज़र से स्टोरी का पता लगा पाना मुश्किल हैं पर टीज़र से यह साफ नज़र आ रहा हैं की इस बार भी दर्शकों को खूब सारा तूफानी एक्शन, फाइटिंग सीन और गेबरियाल बासो और लुशियनन बुनन की दमदार एक्टिंग देखने को मिलने वाली हैं।

क्या हैं इसकी रिलीज़ डेट –

अपने पहले सीजन की सफलता के बाद अब दा नाईट एजेंट सीजन 2,23 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली हैं। दा नाईट एजेंट के पहले सीजन ने नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तीसरे नंबर की सीरीज पर जगह बनाई जो एक काबिले तारीफ अचीवमेंट थी, और अब इसका सीजन 2 भी नेटफ्लिक्स पर धमाका करने के लिए तैयार हैं।

क्या हैं इस सिरीज़ मे ख़ास

मेथयु कौवर्क के उपन्यास पर आधारित इस सिरीज़ मे एफ बी आई पीटर सदरलैंड की कहानी हैं जिसका किरदार टैलेंटेड एक्टर गेबरियाल बासो ने निभाया हैं। पीटर को एक अननोन नंबर से कॉल आती हैं जिसके बाद वह एक गहरी साजिश मे फस जाता है जिसके बाद वह अपनी सादा ज़िन्दगी को छोड़ के ऐ नाईट एजेंट का रूप लेता है और उसके बाद कहानी मे काफ़ी सस्पेंस, थ्रीलर और एक्शन देखने को मिलता है साथ ही एक बाद एक ट्वीस्ट और टर्न कहानी को और भी ज़ादा रोमांचक बना देते हैं, बताया जा रहा हैं की सीजन 2 को और भी ज़ादा खास बनाने के लिए काफ़ी कुछ नया देखने को मिलेगा जो दर्शकों को खुद से बांधे रखेगा।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment