The Nice Guy Episode 3 And 4 Release Date: कैसे सेओक चिओल अपने गैंगस्टर अतीत के प्रभाव से निकलेगा बाहर, जानने के लाइट देखें नेक्स्ट एपिसोड

The Nice Guy Episode 3 And 4 Release Date

डायरेक्टर “सॉन्ग है संग” के निर्देशन में बना एक शो The Nice Guy जिसकी कहानी लिखी है किम वून क्यूंग ने, 14 एपिसोड वाले इस शो के पहले दो एपिसोड 18 जुलाई 2025 से रिलीज़ कर दिए गए हैं। 1 घंटे के आसपास के रनिंग टाइम वाले यह एपिसोड इंडिया में जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर अवेलेबल है और बाकी बचे एपिसोड भी इसी प्लेटफार्म पर रिलीज किए जाएंगे।

ली डोंग वूक की मुख्य भूमिका वाले रिलीज हुए पहले 2 एपिसोड की कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि जिस ऑडियंस ने भी इस एपिसोड को देखा है उसे इसके आगले आने वाले एपिसोड का इंतजार बेसब्री से है। आज के इस आर्टिकल में हम द नाइस गाय एपिसोड 3 और 4 की रिलीज़ डेट के बारे में जानेंगे और साथ ही रिलीज़ हुए पहले दो एपिसोड की कहानी के बारे में भी।

The Nice Guy K Drama
Image Credit: X

द नाइस गाय एपिसोड 1,2 स्टोरी:

शो के पहले एपिसोड की शुरुआत सेओक चेओल के साथ होती है जो एक मेट्रो ट्रेन में खून खराबे से भरे हुए सीन के साथ दिखाया जाता है।वहीं दूसरा सीन एक बस स्टेशन का होता है जहां बुरी तरह से घायल मी-योंग अपनी सवारी का इंतजार बेसब्री से कर रही है। लेकिन तभी कहानी में एक नया लेकिन हताश करने वाला मोड़ आता है जब उसकी आँखों के सामने सेओक चिओल को चाकू के वार के साथ मार दिया जाता है।

कहानी एक बार फिर से हमें कुछ साल पीछे ले जाती है जब सेओक चिओल अपने कवि बनने के सपने को पूरा करने के लिए जी रहा होता है जो उसकी इस हिंसा भरी दुनिया से बिलकुल अलग है। कहानी भाई बहन के प्यार भरे रिश्ते को भी दिखाती है किस तरह सेओक चिओल और सेओक ही अपनी बिछडी हुई बहन को ढूंढने में लगे रहते है ये सब देख कर आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस होगा।

कहानी क्या नया मोड़ लेगी जानने के लिए आपको इसका आने वाला अगला एपिसोड देखना होगा।

एपिसोड 3 एंड 4 रिलीज़ डेट:

एक्शन रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस शो के अगले दो एपिसोड, एपिसोड 3 और 4, 25 जुलाई 2025 को अगले फ्राइडे को रिलीज़ कर दिए जायेंगे जो आपको डिज्नी + के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगे और इंडियन में जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर।

read more

Biggboss 19 : बिगबॉस 19 के लिए मेकर्स ने दिया इस सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को ऑफर मुनव्वर फारुकी के शो में आ रही है नज़र

Sudesh Berry Birthday : सुराग के इंस्पेक्टर भरत से मशहूर होने वाले अभिनेता सुदेश बैरी को नहीं करनी थी एक्टिंग

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now