डायरेक्टर “सॉन्ग है संग” के निर्देशन में बना एक शो The Nice Guy जिसकी कहानी लिखी है किम वून क्यूंग ने, 14 एपिसोड वाले इस शो के पहले दो एपिसोड 18 जुलाई 2025 से रिलीज़ कर दिए गए हैं। 1 घंटे के आसपास के रनिंग टाइम वाले यह एपिसोड इंडिया में जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर अवेलेबल है और बाकी बचे एपिसोड भी इसी प्लेटफार्म पर रिलीज किए जाएंगे।
ली डोंग वूक की मुख्य भूमिका वाले रिलीज हुए पहले 2 एपिसोड की कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि जिस ऑडियंस ने भी इस एपिसोड को देखा है उसे इसके आगले आने वाले एपिसोड का इंतजार बेसब्री से है। आज के इस आर्टिकल में हम द नाइस गाय एपिसोड 3 और 4 की रिलीज़ डेट के बारे में जानेंगे और साथ ही रिलीज़ हुए पहले दो एपिसोड की कहानी के बारे में भी।

द नाइस गाय एपिसोड 1,2 स्टोरी:
शो के पहले एपिसोड की शुरुआत सेओक चेओल के साथ होती है जो एक मेट्रो ट्रेन में खून खराबे से भरे हुए सीन के साथ दिखाया जाता है।वहीं दूसरा सीन एक बस स्टेशन का होता है जहां बुरी तरह से घायल मी-योंग अपनी सवारी का इंतजार बेसब्री से कर रही है। लेकिन तभी कहानी में एक नया लेकिन हताश करने वाला मोड़ आता है जब उसकी आँखों के सामने सेओक चिओल को चाकू के वार के साथ मार दिया जाता है।
कहानी एक बार फिर से हमें कुछ साल पीछे ले जाती है जब सेओक चिओल अपने कवि बनने के सपने को पूरा करने के लिए जी रहा होता है जो उसकी इस हिंसा भरी दुनिया से बिलकुल अलग है। कहानी भाई बहन के प्यार भरे रिश्ते को भी दिखाती है किस तरह सेओक चिओल और सेओक ही अपनी बिछडी हुई बहन को ढूंढने में लगे रहते है ये सब देख कर आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस होगा।
Highlights of #TheNiceGuy, releasing on July 18. pic.twitter.com/OGydLJFQY0
— kdrama diary (@kdramasdiary) July 14, 2025
कहानी क्या नया मोड़ लेगी जानने के लिए आपको इसका आने वाला अगला एपिसोड देखना होगा।
एपिसोड 3 एंड 4 रिलीज़ डेट:
एक्शन रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस शो के अगले दो एपिसोड, एपिसोड 3 और 4, 25 जुलाई 2025 को अगले फ्राइडे को रिलीज़ कर दिए जायेंगे जो आपको डिज्नी + के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगे और इंडियन में जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर।
read more