The Naked Gun Movie Review: लियाम नीसन की मस्ती भरी कॉमेडी फिल्म रिव्यू

The Naked Gun Movie RevieW

The Naked Gun Movie Review: अगर आपको पुरानी कॉमेडी फिल्में जैसे ‘एयरप्लेन’ पसंद हैं, तो “द नेकेड गन” (The Naked Gun 2025) मूवी सिर्फ आपके लिए ही बनी है इस फिल्म का डायरेक्शन अकीवा शेफर ने किया है और लोनली आइलैंड ग्रुप के लोग इसमें शामिल हैं, जिन्होंने ‘एसएनएल’ से निकलकर ऐसी कॉमेडी वाली चीजें बनाई हैं।

यह फिल्म पुरानी वाली की तरह ही है लेकिन बिना ज्यादा पुरानी यादों में फंसे हुए, इसमें लियाम नीसन जैसे स्टार को लेकर नए ट्विस्ट दिए गए है। मूवी की स्टोरी बैंक हाइस्ट से शुरू होती है जहां विलेन एक ‘पी.एल.ओ.टी. डिवाइस’ चुराता है।

लियाम नीसन की शानदार परफॉर्मेंस

लियाम नीसन यहां फ्रैंक ड्रेबिन जूनियर बने हैं, जो अपने पापा की तरह ही बेवकूफी भरा लेकिन सीरियस पुलिस वाला है। वो ‘टेकन’ जैसी एक्शन फिल्मों से आए हैं लेकिन यहां अपनी उस इमेज का मजाक उड़ाते हैं उनका डेडपैन स्टाइल, जहां वो बिल्कुल सीरियस चेहरा बनाकर बेवकूफियां करते हैं, ये सब इस फिल्म की जान बन जाता है।

चाहे चिली डॉग्स खाकर बाथरूम में गोली चलाना हो या किसी को उसके ही हाथों से पीटना, नीसन कभी कैमरे की तरफ आंख नहीं मारते। यह उनकी अब तक की सबसे अच्छी कॉमेडी फिल्मों में से एक है, क्योंकि इसमें वो खुद को इतना सीरियस रखते हैं कि हंसी और ज्यादा आती है।

कहानी का मजेदार प्लॉट

फिल्म की स्टोरी ज्यादा घुमाउदार नहीं है जो एक काफी अच्छी बात है,क्योंकि इसकी कहानी का फोकस हंसी पर ज़्यादा है। फ्रैंक एक बैंक रॉबरी और एक सुसाइड केस की जांच करता है जो एक टेक ब्रो रिचर्ड केन से जुड़ता है। केन एक ऐसा डिवाइस बनाता है जो फोन से ही लोगों को पागल बना देगा, ताकि वो दुनिया पर राज कर सके।

इसमें बेथ डेवनपोर्ट नाम की औरत आती है जिसका भाई इसी डिवाइस की वजह से मर गया है और वो फ्रैंक की मदद करती है। पूरी कहानी बस इतनी है कि मजाक चलते रहें और 85 मिनट से कम समय में ये फिल्म खत्म हो जाती है बिना बिलकुल भी बोर किए।

The Naked Gun Movie Review In Hindi
Image Credit: Imdb

सपोर्टिंग कास्ट और उनके रोल

पामेला एंडरसन बेथ के रोल में कमाल की हैं, जो फिल्म की जान हैं। पॉल वॉल्टर हाउजर फ्रैंक के पार्टनर एड हॉकेन जूनियर बने हैं और दोनों की जोड़ी हंसी उड़ाती है। केविन डुरैंड विलेन सिग गुस्टाफसन के किरदार में हैं और डैनी हस्टन रिचर्ड केन के रूप में बिल्कुल फिट लगते हैं। सीसीएच पाउंडर चीफ डेविस हैं जो फ्रैंक को डांटती रहती हैं। हर कैरेक्टर अपना काम अच्छे से करता है ।

ह्यूमर का स्टाइल

यह फिल्म साइलेंट कॉमेडी फिल्मों से प्रेरित है जहां वर्डप्ले और विजुअल गैग्स ज्यादा हैं और पॉप कल्चर रेफरेंस कम। कुछ जोक्स ‘बफी द वैम्पायर स्लेयर’ या ‘सेक्स एंड द सिटी’ जैसे पुराने शोज से लिए गए हैं, लेकिन वो फिल्म को पुराना नहीं बनाते, बल्कि इसे और भी ताजा रखते हैं।

हर एक जोक फिल्म में जल्दी जल्दी आता जाता है, और अगर कोई जोके फेल हो तो तुरंन्त ही अगला आ जाता है और आपको मुस्कुरा कर चला जाता है, यही वजह है की इसे देख कर थिएटर में सब एक साथ हंसते हैं जो आजकल की होम वॉचिंग कॉमेडी फिल्मों में कम ही देखने को मिलता है।

क्यों देखनी चाहिए यह फिल्म

अगर आप 2025 में एक ऐसी मूवी चाहते हो जो बस हंसाए बिना किसी भारी मैसेज के, तो यह फिल्म परफेक्ट है। यह पुरानी कॉमेडी की तरह लगती है लेकिन नई एनर्जी से भरी हुई है। कुछ जोक्स मिस हो सकते हैं लेकिन ओवरऑल यह एक ब्लैक स्वान जैसी है।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3.5/5

READ MORE

Sumathi Valavu Movie Review: हॉरर और कॉमेडी का अधूरा मेल

This Week Upcoming Movies August 8 2025: बिंजफुल एंटरटेनमेंट के लिए हो जाइये तैयार इस हफ्ते रिलीज होंगी धमाकेदार फिल्में

Madan Bob Death: तमिल सिनेमा ने खोया हास्य का सितारा

5/5 - (1 vote)

Authors

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now