The Monkey redband trailer review in hindi:स्टीफेन किंग की एक और शॉर्ट स्टोरी पर आधारित फिल्म ‘द मंकी’ का पहला ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। जोकि जेम्स स्वान के प्रोडक्शन में बनाई गई है, इससे पहले स्टीफन किंग की नोवल पर बनी हुई बहुत सारी फिल्में रिलीज की जा चुकी हैं।
जिनमें से एक ईट है। इसकी कहानी एक ऐसे खूनी बंदर पर रची गई है जो एक खास बच्चे से जुड़ा हुआ है। फिल्म की लेंथ तकरीबन 1 घंटा 35 मिनट की है, जिसका जॉनर हॉरर और ड्रामा कैटेगरी के अंतर्गत आता है। मूवी का निर्देशन ‘ऑसगूड पर्किन्स’ ने किया है, जिन्होंने इससे पहले अमेजॉन प्राइम वीडियो की ‘लोंग लेग्स’ सीरीज का भी निर्देशन किया था।
THE MONKEY – Official Redband Teaser #TheMonkey #NEON pic.twitter.com/22l7erYyYB
— Entertainment News (@images_tv) October 15, 2024
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
फिल्म की कहानी कॉर्नर (थेयो जेम्स) और उसकी फैमिली पर आधारित है। जिसके बचपन के काले राज़ 24 साल बाद निकल कर सामने आते हैं। जिसमे कॉर्नर का सामना एक ऐसे खूनी बंदर से होता है जो कार्नर को किसी भी कीमत पर मौत के घाट उतारना चाहता है।
हालाकि इसी तरह का कॉन्सेप्ट बॉलीवुड की एक काफी फेमस फिल्म ‘तात्या विंचू’ में भी दिखाया गया था। पर जैसे कि यह एक हॉलीवुड फिल्म है, जिस कारण हमें इसमें दहशत का और भी ज्यादा हेवी डोज देखने को मिलेगा।
रिलीज़ डेट-
फिल्म के पहले ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है जिससे 21 फरवरी 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि फिल्म के हिंदी डबिंग की फिलहाल कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, पर जैसे ही इसकी सूचना मिलेगी आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट पर सूचित कर दिया जाएगा।
मूवी के बुलेट पॉइंट-
जिस तरह से फिल्म की पटकथा को लिखा गया है वह भले ही देखने में काफी अननेचुरल सा लगता हो, पर जिस तरह से स्टोरी का एग्जीक्यूशन किया गया है वह देखने में काफी इंपैक्टफुल नजर आता है। फिर चाहे गूसबंप्स मोमेंट हो या फिर थ्रिलिंग सीन्स,फिल्म आपको डराने के लिए पूरी तरह से कारगर साबित होगी।
READ MORE
गे शेफ़ का प्यार और रोमांस फ्री में देखे यहां
Hell of a Summer:45 साल का आदमी,24 साल के बच्चे और जंगल की गुत्थी।