The madness review in hindi:अमेरिका में काले और गोरों का मतभेद वर्षों से चला आ रहा है भले ही वहां की गवर्मेंट इस बात को कितना भी नकारे पर आज भी अमेरिका का यह एक काला सच है।
जिसे पर्दे पर दिखाने की कोशिश निर्देशक ‘स्टीफन बेल्बर‘ की वेब सीरीज ‘दा मैडनेस’ The Madness ने की है।
Now I know what I’m doing tonight… https://t.co/aKNvRqzkw3
— mindironalia.bsky.social 🐝🇹🇿 (@mindironalia) November 28, 2024
सीरीज की लंबाई की बात करें तो यह आठ एपिसोड में बनाई गई है जिसके हर एक एपिसोड की लेंथ 45 से 50 मिनट की है। सीरीज के मुख्य किरदार में ‘कोलमैन डोमिंगो’ Colman Domingo नजर आते हैं जिन्होंने इससे पहले साल 2023 में आई फिल्म जस्टिन में भी काम किया है।
इस वेब सीरीज की स्टोरी की बात करें तो इसमें डोमिंगो ‘मुंशी डेनियल’ के किरदार में नजर आते हैं जो की एक जर्नलिस्ट है और सीएनएन टीवी चैनल के लिए काम करते हैं।
स्टोरी- वेब सीरीज की कहानी जंगल के सीन से शुरू होती है जहां पर मुंसी डेनियल अधमरी हालत में जमीन पर गिरे हुए दिखाई देते हैं जिसे देखकर साफ नजर आता है कि वे किसी से भाग रहे थे।
और अगले सीन में मुंसी डेनियल की पास्ट स्टोरी को दिखाया जाता है। क्योंकि वह एक बड़े टीवी नेटवर्क चैनल ‘सीएनएन’ के जर्नलिस्ट है जिस कारण से वह बड़े-बड़े लोगों के इंटरव्यूज लेते हुए दिखाई देते हैं साथ ही वह काले अमेरिकन है तो उन्हें समय-समय पर बहुत सारा रेसिजम झेलना पड़ता है।
जिसे यह फिल्म अच्छे से दर्शाती है कि किस तरह से अमेरिका में काले लोगों को गिरी नजर से देखा जाता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब मुंसी डेनियल अपने पड़ोसी जो की एक गोरा अमेरिकन आदमी है
इसका मर्डर होते हुए अपनी आंखों से देख लेता है, वहीं से इसकी जिंदगी में परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ता है क्योंकि यह सारा इल्जाम मुंसी डेनियल के सिर मढ दिया जाता है।
अब वह कैसे खुद को बेकसूर साबित करता है और कौन है जो डेनियल को इस केस में फसाना चाहता है इन्हीं सब सवालों का जवाब जानने के लिए आपको देखनी होगी या वेब सीरीज जो की नेटफ्लिक्स पर हिंदी इंग्लिश वा और भी भाषाओं में उपलब्ध है।
खामियां-
इस सीरीज की खराब चीजों की बात करें तो वह है इसकी लेंथ जो की काफी लंबी है जिसे केवल 6 पार्ट में ही खत्म करना चाहिए था। इसकी अगली कमी की बात करें तो वह है इसकी स्टोरी लाइन जो बिल्कुल भी इंगेजिंग और नई नहीं है सीरीज में वही पुराना थ्रिलर क्रिएट करने की कोशिश की गई है जो इससे पहले बहुत सारी फिल्मों में ऑलरेडी दिखाया जा चुका है।
अच्छाइयां-
सीरीज की अच्छी चीजों की बात करें तो इसमें दिखाया गया एक काफी संजीतगी से भरा हुआ मुद्दा, जो कि अमेरिका में ब्लैक और व्हाइट लोगों के बीच मतभेद का है जिसमें बहुत बारीकी से दिखाया गया है।
कि कैसे अमेरिका के काले लोगों पर वहां की सरकार और वहां के गोरे लोगों का काफी कड़ा बर्ताव है। सीरीज में मुंसी डेनियल की एक्टिंग काफी गजब की है जिसमें रियल लाइफ इमोशंस फील होते हैं। और टेंशन से भरे माहौल में भी आप इस सीरीज को अंत तक देखते हुए बने रहते हैं।
निष्कर्ष-
अगर आप एक नई सस्पेंस थ्रिलर से भरी वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज को रिकमेंड कर सकते हैं जिसे 28 नवंबर को ही रिलीज किया गया है। इसकी हिंदी डबिंग काफी बेहतर है शो की न्यूडिटी रेटिंग की बात करें तो यह थोड़ी ज्यादा है जिसके कारण आप इसे अपनी फैमिली के साथ ना ही देखें तो बेहतर होगा।
फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2 ⭐ ⭐.
READ MORE