The Life List movie review in hindi:नेटफ्लिक्स ने आज 28 मार्च 2025 के दिन अपनी नई फिल्म “द लाइफ लिस्ट” को रिलीज कर दिया है, जिसे हिंदी सहित कई भाषाओं में देखा जा सकता है। फिल्म में मुख्य किरदारों के रूप में सोफिया कार्सन, काइल एलन और कॉनी ब्रिटन जैसे शानदार कलाकार नजर आते हैं।
इसकी कहानी एक किताब से प्रेरित है और इसका निर्देशन एडम ब्रूक्स ने किया है,जो इससे पहले “डेफिनेटली, मेबी” (2008) जैसी रोमांटिक फिल्में बना चुके हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म लोगों के बीच चर्चा में थी,जिसके चलते मैंने भी इसे देखने का मन बनाया।
नेटफ्लिक्स की हाई-क्वालिटी प्रोडक्शन वैल्यू और खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी इस फिल्म को देखने का एक बड़ा कारण बनी। लेकिन क्या यह फिल्म वाकई आपके दिन को यादगार बना सकती है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कहानी:
फिल्म की कहानी साधारण और भावनात्मक है। इसमें सोफिया कार्सन ने एलेक्स नाम की लड़की का किरदार निभाया है,जो अपनी माँ की ब्यूटी कंपनी में काम करती है। कहानी तब मोड़ लेती है, जब एलेक्स अपनी माँ को खो देती है। माँ के जाने के बाद उसे उनकी एक पुरानी लिस्ट मिलती है,जिसमें उनके बचपन के सपने लिखे हैं।
यह कोई खजाने का नक्शा नहीं बल्कि एक ऐसी फेहरिस्त है,जो माँ की जिंदगी की छोटी छोटी इच्छाओं को दर्शाती है। ये सपने वह कभी जिम्मेदारियों के चलते पूरे नहीं कर पाईं। एलेक्स इस लिस्ट को पढ़कर अपनी माँ के सपनों को हकीकत में बदलने का फैसला करती है,मानो यह उनकी आखिरी इच्छा हो।
इस सफर में उसे अपने परिवार के कई छुपे हुए राज पता चलते हैं और अपनी असली पहचान का भी एहसास होता है। कहानी में इसका बैकग्राउंड स्कोर भावनाओं को गहराई देता है,खासकर उन पलों में जब एलेक्स अपनी माँ की यादों को जी रही होती है। सुनने में यह सब बड़ा दिलचस्प लगता है,पर क्या यह फिल्म सचमुच आपके दिल को छू पाती है? यह जानने के लिए आपको इसे देखना होगा।
कहां खलती है कमी?:
फिल्म की कहानी बहुत साधारण तरीके से आगे बढ़ती है,जिसमें कोई ऐसा बड़ा ट्विस्ट या चौंकाने वाला पल नहीं है,जो आपको भौचक्का कर दे। कहानी इतनी प्रेडिक्टेबल है कि अगला सीन क्या होगा आप आसानी से समझ जाते हैं। मिसाल के तौर पर,एलेक्स का अपनी माँ के सपनों को पूरा करने का फैसला और उसका नतीजा पहले से ही साफ लगता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी दर्शकों ने अपनी राय दी है। एक यूजर ने लिखा
“फिल्म ने भावुक करने की कोशिश की,पर आँसू नहीं आए”
“वहीं एक अन्य ने कहा “सोफिया ने ठीक काम किया,लेकिन स्क्रिप्ट में जान नहीं”
एलेक्स के दुख और जिंदगी की परेशानियों को काफी गहराई से नहीं दिखाया गया,जो थोड़ा खटकता है। कई सीन जल्दबाजी में खत्म कर दिए गए हैं। जैसे कुछ किरदारों का अचानक गायब हो जाना जो कहानी को अधूरा सा छोड़ जाता है। साथ ही कुछ डायलॉग्स पर हँसी आती है,जबकि वे हास्य के लिए लिखे ही नहीं गए थे। यह शायद फिल्म के निर्देशन की कमी को दर्शाता है।
कहानी क्यों दिल को भाती है?:
फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है सोफिया कार्सन का अभिनय। वह एलेक्स के किरदार में पूरी तरह ढल गई हैं। खासकर उन भावनात्मक दृश्यों में जहाँ वह अपनी माँ के सपनों को पूरा करती है। सिनेमैटोग्राफी भी कमाल की है,जो खूबसूरत लोकेशंस को और भी ज्यादा उभार देती है।
बैकग्राउंड स्कोर कहानी की भावनाओं को और गहरा बनाता है। कॉनी ब्रिटन और काइल एलन जैसे सहायक कलाकार भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं,हालाँकि स्क्रिप्ट की कमजोरी उनके प्रभाव को कम कर देती है।
देखें या न देखें:
अगर आपको रोमांटिक ड्रामा और गहरी कहानियाँ पसंद हैं,जिसमें जिंदगी की उलझनें और प्यार का तड़का हो तब “द लाइफ लिस्ट” आपके लिए ठीक रहेगी। सोफिया कार्सन का किरदार आपको पसंद आएगा। जो अपनी जिंदगी में कुछ कमी महसूस करती है। लेकिन अगर आप एक्शन कॉमेडी या तेज रफ्तार वाली फिल्मों को देखने के शौकीन हैं, तो यह आपके लिए नहीं है। फिल्म की लंबाई 1 घंटा 45 मिनट है जो इसे एक बार देखने लायक तो बनाती है।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 2.5/5
READ MORE
क्या काय गहरे राज़ से उठाएगा पर्दा या घटेगी कुछ अनहोनी, जानें आगे के एपिसोड में