सीजन 6″द लीजेंड ऑफ हनुमान”की नई रिलीज़ डेट

The Legend of Hanuman Season 6 New Release Date

The Legend of Hanuman Season 6 New Release Date:जियोहॉटस्टार पर प्रसारित किया जाने वाला द लीजेंड ऑफ हनुमान एक एनिमेटेड शो है। अभी तक इसके पांच सीजन देखने को मिले हैं।

द लीजेंड ऑफ हनुमान का आखिरी सीजन आया था 25 अक्टूबर 2024 को, इसके बाद से इस सीरीज के फैन को इसके आने वाले सीजन का बेसब्री से इंतज़ार है। यह पूरा शो बाल हनुमान के जीवन पर आधारित है,यहाँ इनके बचपन से लेकर बड़े होने तक हर एक छोटी बड़ी चीज को डिटेल में दिखाया गया है।

कब तक होगा सीजन 6 रिलीज

फरवरी का महीना भी खत्म हो गया है और इस महीने में भी हमें,द लीजेंड ऑफ हनुमान सीरीज देखने को नहीं मिली है। अक्टूबर के महीने में इसका पांचवां सीजन रिलीज हुआ था जिसमें हमें 6 एपिसोड देखने को मिले थे। द लीजेंड ऑफ हनुमान के मेकर के द्वारा एक सीरीज में 13 एपिसोड डाले जाते हैं पहले यह सीरीज के 6 एपिसोड को रिलीज करते हैं बाद में 7 एपिसोड को रिलीज कर देते हैं।

इसी तरह का पैटर्न फॉलो करते नजर आए हैं ये अपनी पहले की सीरीज में इसी तरह से सीजन 5 में अभी तक हमें सिर्फ 6 एपिसोड ही देखने को मिले हैं। बाकी के 7 एपिसोड रिलीज होंगे सीजन 6 में।

इन बचे हुए 7 एपिसोड में शो का फिनाले होना है। सीजन थ्री और सीजन फोर के बीच का जो टाइम था वो तकरीबन पांच महीने का था। जहां तक उम्मीद तो यही की जा रही है कि यहाँ पर यह अपना पुराना पैटर्न फॉलो करते दिखने वाले हैं, जिससे कि इसका सीजन 6,मार्च से अप्रैल के बीच आता दिखाई दे सकता है।

एपिसोड कम्प्लीट हो चुके हैं बस इन्हें रिलीज करना बाकी है। जिसे इस बार भी हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी भाषा में उपलब्ध करवाया जाएगा। जियोहॉटस्टार की ओर से अचानक से इसका टीजर और ट्रेलर देखने को मिलेगा।

द लीजेंड ऑफ हनुमान एनिमेशन

द लीजेंड ऑफ हनुमान का एनिमेशन का काम भारतीय कंपनी ग्राफिक इंडिया के द्वारा किया गया है। इस कंपनी के द्वारा बाहुबली: द लॉस्ट लीजेंड्स, चक्र: द इनविंसिबल, एस्ट्रा फोर्स, द आर्चीज में भीजैसी फिल्मो पर भी काम किया गया है।

READ MORE

Kartik Aryan Dating:कार्तिक आर्यन और श्री लीला का नाम जुड़ा एक साथ माँ ने इच्छा जताई बहु डॉक्टर हो

Lahor 1947:सनी देओल ने लाहौर 1947 की तगडी फीस से किया बड़े बड़े कलाकारों को पीछे।

Crazy Ott Release date:क्रेजी दो किरदारों की अनोखी दुनिया

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment