द लास्ट स्टॉप इन यूँमा कंट्री नाम की एक क्राईम थ्रिलर अमेरिकन फिल्म हिंदी डबिंग के साथ रिलीज की गई है जिसका निर्देशन किया है फ्रांसिस गैलोपी के द्वारा।
क्राईम थ्रिलर फिल्मों को देखने का मज़ा तभी आता है जब आपको कहानी शुरू से आखिर तक जोड़ कर रखे और आपको अपनी जगह से हिलने ना दे ,इसकी कहानी बिल्कुल भी प्रिडिक्टेबल नहीं है जैसा आपको लगेगा वैसा होता हुआ है यहां दिखाई नहीं देता आईए जानते हैं कैसी है कहानी शायद यह आर्टिकल आपको इस फिल्म को देखने में थोड़ी मदद कर सके।
कहानी
यहां एक चाकू बनाने वाले आदमी की कहानी को दिखाया गया है कहानी में आगे इसकी बेटी का जन्मदिन है और इसे अपनी बेटी के जन्मदिन में पहुंचना है तब यहां रेगिस्तान के रास्ते अपने सफ़र को शुरू कर देता है पर रास्ते में इसकी गाड़ी का तेल खत्म हो जाता है।
जहां पर इसकी गाड़ी का तेल खत्म होता है वहां से 4 किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पंप है। तब यह निर्णय लेता है कि यह वेट करके डिलीवरी वाले का इंतजार करेगा। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दो स्ट्रेंजर लोगों की एंट्री होती है। जो की एक अपराधी किस्म के लोग हैं।
अब वह दोनों अपराधी प्रवृत्ति के इंसान इसे बंधक बना लेते हैं। तब कहानी एक नए मोड में आगे बढ़ने लगती है। जो किसी की भी धड़कनों को बढ़ा सकती है। आगे की कहानी आपको फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा। जो की एक बेहद रोमांचक मोड़ पर आकर खत्म होती है।
क्या है कहानी में खास
अगर आपको स्पीड से चलने वाली फिल्में देखना पसंद है तो यह समझ लीजिए कि यह फिल्म आपके लिए ही बनाई गई है या पूरी फिल्म तेज रफ्तार से चलने वाली है जो हमें कहीं भी बोर नहीं करती कहानी सस्पेंस बनाकर धड़कनों को तेज करने के साथ ही साथ चेहरे पर एक खुशी भी दे जाती है
क्लाइमेक्स पूरी तरह से अनप्रिडिक्टेबल है जैसा हमने सोचा था वैसा क्लाइमेक्स में होता हुआ नजर नहीं आता। डेढ़ घंटे की फिल्म कब खत्म हो जाती, हमें इसका अंदाजा नहीं रहता है
निष्कर्ष
अगर आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है तो अभी जाकर आप इस फिल्म को हिंदी में देख सकते हैं अब यह फिल्म हिंदी में प्राइम वीडियो पर उपलब्ध करा दी गई है। पर ध्यान रहे इसे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता मुझे तो यह फिल्म बहुत पसंद आई है मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE