The last of us season 2:ज़ोंबी दुनिया और छोटी एली का सफर।

The last of us season 2 trailer breakdown hindi

The last of us season 2 trailer breakdown hindi:वेब सीरीज ‘दा लास्ट ऑफ अस के सीजन 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

शो की कहानी पूरी तरह से जोंबी कॉन्सेप्ट के इर्द गिर्द घूमती है। इसका पहला सीजन 15 जनवरी 2023 में एचबीओ पर रिलीज किया गया था। जिसके 1 साल बाद अब यानी आने वाले साल 2025 में सीजन 2 रिलीज किया जाएगा।

इसके डायरेक्शन की बात करें तो इसे ‘ड्रकमैन’ ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इससे पहले साल 2022 में आई फिल्म ‘अनचार्टेड’ को भी डायरेक्ट किया था।

The last of us season 2 trailer breakdown hindi 2

PIC CREDIT X

सीज़न 1 रीकैप-

सीरीज के पहले भाग में हमें एक ऐसी दुनिया से रूबरू करवाया गया था, जहां पर एक खतरनाक गैस लीक हो जाने से उस जगह के सभी लोग जोंबी बनते जा रहे थे।

इन्हीं में से एक परिवार की कहानी और उसके सफर को शो में मुख्य रूप से दिखाया गया था। किस तरह से यह परिवार एक सेफ ज़ोन ढूंढने की जर्नी में अपने लोगों को गंवाता है। जोकि देखने में काफी मार्मिक था।

सीज़न 2 की स्टोरी-

आपको जानकर खुशी होगी कि सीजन 1 को जहां से खत्म किया गया था ठीक वहीं से इसके सीजन 2 को शुरू किया जाएगा। जिसमें एली ‘बेला रामसे’ अपने परिवार के रूप में सिर्फ अकेली बची हुई है।

साथ ही जिंदा रहने के लिए, मरे हुए 2 पति और पत्नी के शवों को कच्चा खाती है, जिनके नाम साइमन और पेगी थे। इन दोनों प्रेमी जोड़ों की कहानी को सीजन 2 में काफी अच्छे से दिखाया गया है। जिसे देखकर आप रो पड़ेंगे।

वीडियो गेम से शो का संबंध-

जिस कहानी पर द लास्ट ऑफ अस शो को बनाया गया है। वह सन 2020 में आए ‘वीडियो गेम’ द लास्ट ऑफ अस से प्रेरित है। हालांकि कहानी में बहुत सारे बदलाव भी किए गए हैं। जिससे शो हुबहु उस गेम जैसा ना लगे।

शो की रिलीज़ डेट-

फिलहाल इसके ट्रेलर में सिरीज के रिलीज की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।लेकिन फिल्मीड्रिप का मानना है इसे 2025 के फरवरी मंथ में रिलीज कर दिया जाएगा।

READ MORE

Outbreak 2024:जोंबी दुनिया में जाने के लिए हो जाओ फिर से तैयार।

5/5 - (2 votes)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment