The Last Of Us Season 2: रिलीज़ डेट,कहानी और किरदार सबकुछ एक साथ।

The Last Of Us season 2 Hindi Dubbing release date

The Last Of Us season 2 Hindi Dubbing release date:एचबीओ (HBO) की बेहद चर्चित वेब सीरीज़ “द लास्ट ऑफ अस” (The Last Of Us Season 2) को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है, फिर चाहे वह बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, सभी ने इसकी जमकर तारीफ की है। लेकिन अब हर कोई इसके अगले सीज़न, यानी सीज़न 2, को देखने के लिए बेहद उत्साहित है।

आज हम इस आर्टिकल में न केवल सीज़न 2 की कहानी को जानेंगे, बल्कि किरदारों और रिलीज़ से जुड़ी जानकारी भी हासिल करेंगे। साथ ही, “द लास्ट ऑफ अस” के कुछ अनसुलझे पहलुओं पर भी चर्चा करेंगे।

सीज़न 2 की कहानी:

“द लास्ट ऑफ अस” का दूसरा भाग पूरी तरह से गेम पर आधारित है, जिसमें जोएल और एली नाम के दो किरदारों की कहानी को दिखाया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले सीज़न की तरह सीज़न 2 में विलेन कौन होगा?

जहाँ इस वेब सीरीज़ का पहला सीज़न पूरी तरह से जोएल और एली पर केंद्रित था, वहीं इस बार सीज़न 2 में ‘कैटलिन डेवर’ एक अहम किरदार निभा रही हैं, जिनसे इस शो की कहानी मुख्य रूप से जुड़ी हुई है।

जोएल और एली से हटकर किरदारों में नयापन:

“द लास्ट ऑफ अस” के पिछले सीज़न की एली (बेला रामसे) अब सीज़न 2 में काफी बड़ी हो चुकी हैं। लेकिन इससे जोएल (पेड्रो पास्कल) पर और भी ज़्यादा ज़िम्मेदारी आ गई है।

क्योंकि अब उसे न केवल एली की सुरक्षा करनी है, बल्कि उसे उसके मुकाम तक भी पहुँचाना है। हिंदी दर्शकों के लिए यह समझना आसान होगा कि कैसे पिता और बेटी का रिश्ता उम्र बढ़ने के साथ-साथ और भी गहरा और जटिल हो जाता है।

सीज़न २ रिलीज़ डेट:

द लास्ट ऑफ अस सीज़न 2 की रिलीज़ डेट कन्फर्म हो चुकी है, और इसे 13 अप्रैल 2025 को देखा जा सकेगा। खास बात यह है कि अगर आप भारत में रहते हैं, तो “द लास्ट ऑफ अस सीज़न 2 हिंदी डबिंग रिलीज़ डेट” भी यही होगी, और आप इसे ‘जियोहॉटस्टार’ (Jiohotstar) पर हिंदी भाषा में देख सकेंगे।

एक सवाल जो कई लोगों के मन में उठता है, वह यह कि क्या इस बार “द लास्ट ऑफ अस सीज़न २” की डायलॉग राइटिंग पर और भी शिद्दत से काम किया जाएगा, जो इसे और यादगार बना सके? फिलहाल इसके हिंदी डबिंग के राइट्स जियोहॉटस्टार के पास हैं, जिससे यह तय है कि इस बार भी हिंदी डबिंग शानदार क्वालिटी की होगी।

निष्कर्ष: क्यों देखें सीज़न 2?

द लास्ट ऑफ अस का सीज़न 2 महज़ एक वेब सीरीज़ नहीं है, बल्कि यह इंसानी दुनिया को खत्म होने के कगार से बचाने की एक उम्मीद की कहानी है। अगर आप इसकी यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इसके रिलीज़ का इंतज़ार करें और इसका पहला एपिसोड १३ अप्रैल 2025 को ज़रूर देखें।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts