बॉलीवुड की सबसे मशहूर सुपरहीरो फिल्म ‘कृष’ का चौथा हिस्सा, ‘कृष 4’, फैंस के लिए एक शानदार तोहफा लेकर आ रहा है। ताजा खबरों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 2025 की गर्मियों में शुरू होने वाली है। ऋतिक रोशन, जो अभी ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, उसे खत्म करने के बाद ‘कृष 4’ पर पूरा ध्यान देंगे।
फिल्म कृष 4 को राकेश रोशन बना रहे हैं, और डायरेक्टर करण मल्होत्रा इसे बहुत बड़े स्तर पर तैयार कर रहे हैं। शूटिंग मुंबई और यूरोप के कुछ खूबसूरत जगहों पर होगी, जहां कमाल के स्पेशल इफेक्ट्सन और धमाकेदार सीन देखने को मिलेंगे। इस बड़ी फिल्म का बजट 400-500 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है, और यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर ये और भी जबरदस्त बनेगी।
As per reports on a leading news portal, #HrithikRoshan will make his directorial debut with #Krrish4. The film is expected to go into production in 2026.🎬❤️#News pic.twitter.com/LLf86OvE8r
— Filmfare (@filmfare) March 28, 2025
टाइम ट्रैवल का मजा:
‘कृष 4’ की कहानी फैंस को कुछ नया और मजेदार देने वाली है, राकेश रोशन ने बताया कि कहानी पूरी तरह तैयार है और इस बार इसमें टाइम ट्रैवल यानी समय में सफर करने का आइडिया होगा। ये पहली बार है जब ‘कृष’ सीरीज में ऐसा कुछ होगा जो कहानी को और रोमांचक बनाएगा। साथ ही कृष का किरदार इस बार और गहरा होगा, जिसमें ऋतिक रोशन का नया सुपरहीरो लुक और दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। प्रियंका चोपड़ा के फिर से फिल्म में आने की चर्चा है, जो कहानी में नया मोड़ ला सकती है। ये खबर सुनकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है।
रिलीज का इंतजार:
‘कृष 4’ 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये फिल्म न केवल भारतीय सुपरहीरो सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएगी। ऋतिक रोशन इस बार अभिनय के साथ-साथ निर्देशन में भी अपनी कला दिखाएंगे। जिससे फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, बड़े सीन और इमोशनल टच होगा, जो इसे और भी यादगार बनाएगा। फैंस सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं और ‘कृष 4’ की ये नई उड़ान भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा कदम हो सकती है।
READ MORE
Ramayana Budget: रणबीर कपूर की फिल्म रामायण के बजट ने तोड़े रिकॉर्ड बजट जानकर रह हो जाओगे हैरान
‘Battle Of Galwan’ फिल्म का मोशन पोस्टर: सलमान खान की देशभक्ति की नई मिसाल