The Killer jiocinema Review hindi : जिओ सिनेमा पर डायरक्टर जॉन वू की द किलर नाम की एक अमेरिकन एक्शन थ्रलर फिल्म रिलीज़ की गई है आप इस फिल्म को इंग्लिश के साथ ही हिंदी में भी देख सकेंगे। क्या है इस फिल्म की कहानी क्या आपको ये फिल्म देखना चाहिये या नहीं आइये अपने इस आर्टिकल में जानते है।
द किलर में दिखाया गया एक प्रोफेशनल फीमेल किलर ज़ी की कहानी को। ज़ी को एक मिशन मिलता है जिसमे उसे एक लड़की को मारना होता है। पर कहानी कुछ इस तरह से बदल जाती है के जिस लड़की को ज़ी मारने आती है तब ज़ी उसे ही प्रोटेक्ट करने लग जाती है। जब जी उस यंग लड़की को प्रोटेक्ट करती है तब कुछ और खतरनाक लोग ज़ी के जान के दुश्मन बन जाते है।
इन दोनों को जान से मारने के लिए इन दोनों के पीछे हाथ धो कर पड़ जाते है। अब आगे क्या होता है फिल्म में और बहुत कुछ जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। द टाइगर चाइनीज़ रीमेक फिल्म है एक चाइनीज़ फिल्म The Killer जो की आयी थी 1989 में अब इतनी पुरानी फिल्म का दोबारा से रीमेक क्यों किया गया है ये बात बिलकुल समझ से बाहर है।
जिस तरह की कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया है इस तरह की कहानी और करेक्टर को बहुत बार अलग अलग फिल्मो में देखा जा सकता है इसकी स्टोरी अब यूनिक नहीं रही है हो सकता है जब चाइनीज़ फिल्म द किलर जिस टाइम पर आयी हो उस टाइम पर इस तरह की ये पहले फिल्म होगी पर अब एक पुरानी फिल्म का रीमेक बनाना उस टाइम पर जब इस तरह की कहानिया बहुत देखने को मिलती है पूरी तरह से डिसपॉइन्ट करता है।
अगर आप इसकी स्टोरी के लिए फिल्म देखने जायेगे तो ये आप को निराश ही करने वाली है। ये फिल्म किसी भी तरह से कुछ नया ऑफर करती नहीं दिखती है। कहानी में इमोशनल एंगल की कमी दिखाई देती है। फिल्म में एक्शन भरपूर है गन फाइट सीन हैंड टू हैंड फाइट के देखने को मिलेंगे। पर एक्शन बहुत ऊँचे दर्जे का नहीं है इस तरह का एक्शन अब हर एक्शन फिल्म में देखने को लगभग मिल ही जाता है।
अगर आप एक एक्शन लवर है और आपको स्टोरी से कोई मतलब नहीं रहता है तो ये फिल्म सिर्फ आपके लिए है। फिल्म में एक्टर की परफॉर्मेंस प्रोडक्शन वर्क म्यूज़िक सब कुछ अच्छा है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो स्टार दिये जाते है
इस फिल्म को फैमिली के साथ बैठ कर न देखे कुछ एडल्ट सीन फिल्म में आपको देखने को मिलेंगे।