जज फ्रॉम हेल कोरियाई ड्रामा,सबको दिखेगा स्वर्ग और नर्क

The Judge From Hell Hindi Review

The Judge From Hell Hindi Review:डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर एक कोरियन ड्रामा रिलीज किया गया है जिसके दो एपिसोड आपको देखने को मिल चुके है बाकी एपिसोड हर हफ्ते देखने को मिलेंगे। हर फ्राइडे और सैटरडे को आप इस के दो एपिसोड देख सकेंगे।

आज इस आर्टिकल में हम इस शो की कास्ट, कहानी और प्रोडक्शन के बारे में बात करेंगे।रिलीज हुए दो एपिसोड की कहानी कैसी है और कौन से एक्टर्स है साथ ही शो का प्रोडक्शन कैसा है इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको दी जाएगी।

शो की दमदार कास्ट –
ये कोरियन शो सुपर नेचुरल पावर पर बेस्ड है जिसमें आपको डिवाइन शक्तियाँ देखने को मिलेंगी जैसे नर्क की जज, नर्क के डायरेक्टर… कहानी इंट्रेस्टिंग है जो आपको इंगेज रखने का पावर रखती है।

एक एपिसोड देखने के बाद आप पूरी कहानी जानने के लिए इसके सारे एपिसोड देखना चाहेंगे।फिल्म की कास्ट टीम में आपको बेस्ट कोरियन एक्ट्रेस पार्क शिन हये,किम जे यंग,किम इन,शिन सन आदि देखने को मिलेंगे।

The Judge From Hell Hindi Review

pic credit imdb

शो की कहानी –
इस शो के शुरुआती दो एपिसोड में दिखाया गया है कि ‘कांग बिट न’ नाम की एक लड़की होती है और उस लड़की को किसी ने मार दिया है। कौन है वो, कहाँ मारा है और क्यों मारा है? ये सब आपको शो देख कर पता चलेगा। अब कांग बिट न मर चुकी है जिसकी आत्मा निकलती है।

और सीधे एक बड़े से दरवाज़े में चली जाती है जिसके अंदर जाकर उसे पता चलता है कि वह नरक का गेट था। जहां सामने बैठी हुई उसे नरक की जज दिखाई देती है। हर जज की तरह उस जज का काम भी गुनहगारों को सजा देना होता है।

और यहां पर नरक की जज से एक बहुत बड़ी गलती हो जाती है। जो हमारी एक्ट्रेस है, कांग बिट न उसने कोई ऐसे क्रिमिनल वाले काम तो नहीं किए होते हैं लेकिन, ये जज उसे सजा सुना देती है।इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आपको देखने को मिलेगा जब नर्क का डायरेक्टर वहां आता है।

और नरक की जज से कहता है कि तुमने गलत लड़की को सजा दे दी है जिसने वह गुनाह किया ही नहीं है, और अब नर्क का डायरेक्टर नरक की जज को सजा देता है।

‘किसी के लिए सजा तो किसी के लिए वरदान’ ,जानिए कैसे –
नर्क की जज को जो सजा मिलती है उसके लिए कांग बिट न के शरीर में जज यानि की डेमोन की आत्मा को धरती पर भेजा जाता है। अब धरती पर आकर इस डेमोन को 10 लोगों का सामना करना है। कैसे क्यों और क्या होगा?

इन सारे सवालों का जवाब आपको इस शो में मिलने वाला है।धरती पर डेमोन का आना उसके लिए सजा है और साथ ही अपनी एक्ट्रेस कांग बिट न के लिए वापस धरती पर आना एक वरदान है।

शो की प्रोडक्शन क्वालिटी –
एक बेहतरीन शो है बस आपको बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ नहीं देखना है इस शो को। एक एवरेज ड्रामा है जो फैंटासी ड्रामा की लिस्ट में शामिल है। इस शो में आपको दो कहानी एक साथ चलती हुई नजर आएंगी।

एक तो है अपनी कांग बिट न जिसके शरीर में आकर नर्क की जज रह रही है और दूसरा है नरक की दुनिया को दिखाना, जिसके लिए हम में से ज्यादातर लोग एक्साइटेड होंगे।

जिस तरह का इस शो का ट्रेलर टीजर और पोस्ट जारी किया गया था और हम लोगों की एक्सपेक्टेशन थी उसमें बहुत थोड़ी सी निराशा आपको मिलेगी। नरक के सीन जिस तरह से दिखाए गए हैं उसमें VFX की कमी है।

उसके साथ ही अगर आप पार्क शिन हये (कांग बिट न) के फैन है तो आप ये शो ज़रूर देखें जिस तरह उसकी केमिस्ट्री एक्टिंग और उसका रोल है वो आपको पूरे पैसे वसूल वाला मजा देने वाला है।

निष्कर्ष :
बहुत इंटरेस्टिंग शो है अगर आप इसे वीकली बेसिस पर नहीं देखना चाहते हैं तो थोड़ा सा धैर्य रखकर जब 5-6 एपिसोड इकट्ठा हो जाए तब एक साथ बैठकर देख सकते हैं आपको पूरा मजा आने वाला है इस शो में।शो के टोटल 14 एपिसोड है जिन्हें 21 सितम्बर 2024 से स्ट्रीम किया गया है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment