the glass dome netflix review:नेटफ्लिक्स ओरिजिनल एक्शन ड्रामा सीरीज जिसका प्रीमियर 15 अप्रैल 2025 को किया गया है, ये सीरीज दर्शकों को बहुत ज़्यादा पसंद आरही है। स्वेडिश लैंग्वेज म बनी इस सीरीज ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाकर हाईएस्ट रेटिंग हासिल कर ली है। शो की कहानी क्राइम थ्रिलर ड्रामा पर बेस्ड है जिसके आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। हर एपिसोड की लेंथ लगभग 40 से 50 मिनट के आसपास की है। भले ही यह एक स्वेडिश शो है लेकिन नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको हिंदी डब के साथ देखने को मिल जाएगा।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कैसी है शो की कहानी क्या ये वेब सीरीज आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं? आइये जानते है-
द ग्लास डोम स्टोरी:
इस फिल्म की कहानी की शुरुआत लैला नाम की एक लड़की से होती है जो एक अमेरिकी रेजिडेंटल लेक्चरर है। उसका बचपन बहुत बुरा गुज़रा है जिसकी कुछ कड़वी यादें लैला के दिल में आज भी जगह बनाये हुए है। लेकिन अब बड़ी होकर बचपन की बुरी यादें थोड़ी सी धुंधली पड़ गई है। एक बार फिर से यह सब तब ताजा हो जाता है जब इसके होम टाउन से कॉल आती है।
उसकी एक करीबी दोस्त जिसका मर्डर हो गया है वो किसने किया है इस सबके लिए उसे अमेरिका से इंडिया आना पड़ता है जहाँ आते ही उसकी एक दोस्त की बेटी किडनैप हो जाती है जिसका नाम एलीसिया है।इधर उसकी बेटी किडनैप होती है और उधर एलीसिया की माँ का भी मर्डर कर दिया जाता है।उसके साथ ही कहानी आपको लैला के पास्ट से भी जुड़ी हुई दिखाई गई है जिसके कई गहरे राज़ कहानी के साथ साथ खुलते रहते है।
क्या लैला अपनी करीबी दोस्त की बेटी को किडनैपर्स से छुड़ा पायेगी???
ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जो नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।
कैसी हो प्रोडक्शन क्वालिटी?
बात करें अगर शो की कहानी की तो क्राईम थ्रिलर से भरपूर ये सीरीज आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है। कहानी में कुछ भी नयापन तो देखने को नहीं मिलेगा जो आपको पूरी तरह से जोड़े रखे लेकिन जो कुछ भी दिखाया गया उसका एग्जीक्यूशन बेस्ट है। एक्टर्स की एक्टिंग भी इतनी ज्यादा रियल फील होगी कि आप हर एक कैरेक्टर से कनेक्ट कर पाएंगे।
माईनस पॉइंट्स:
बात करें कमियों की तो यह शो स्लो स्क्रीनप्ले के साथ आगे बढ़ता है जिसकी वजह से थोड़ी सी बोरिंग फील आजाती है लेकिन कहानी का कांसेप्ट और एक्टर्स की एक्टिंग उसके साथ फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी भी काफी अच्छी है जो आपको last तक इस शो से जोड़े रखेंगे।
क्यों देखना चाहिए ये शो?
अगर आप एक्शन, क्राइम, थ्रीलर पसंद करने वालों में से एक है तो ये शो आपको बहुत ज़्यादा पसंद आने वाला है जिसकी एंडिंग इस तरह से की गई है कि आप पूरी तरह से शॉक्ड रह जायेंगे। बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ शो को देखने कि गलती न करें। अगर आप प्रो ऑडियंस है तो ये आपके सामने कई सवाल खड़े करने वाला शो है लेकिन अगर सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपज से बिना दिमाग़ लगाये देखेंगे तो आप पूरी तरह से सेटिस्फाइड होने वाले है।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3/5*
READ MORE
महेंद्र सिंह धोनी का वायरल फिल्मी अवतार।