The Girlfriend: साइकोलॉजिकल थ्रिलर के साथ एडल्ट कॉन्टेंट लवर्स के लिए बनी सीरीज

The Girlfriend Review

ओलिविया कूक, रॉबिन राइट और लॉरी डेविडसन की मुख्य भूमिका वाली एक सीरीज प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 सितंबर 2025 को रिलीज की गई है। इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे जिसका रनिंग टाइम 40 से 50 मिनट के आसपास का है।

इरोटिक और साइकोलॉजिकल थ्रिलर एलिमेंट के साथ बनी इस सीरीज की कहानी को सीजन वन में ही खत्म कर दिया गया है, लेकिन लास्ट में आपको एक छोटा सा क्लिफ हैंगर भी देखने को मिलेगा जो कहीं ना कहीं आपके दिमाग में इस बात को पैदा करता है कि इस सीरीज का सीजन टू आना चाहिए।

इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह सीरीज हिंदी डब में भी अवेलेबल है जो काफी अच्छी है। आइए जानते हैं इस ड्रामा सीरीज की कहानी कैसी है और क्या यह सीरीज आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं।

द गर्लफ्रेंड स्टोरी:

सीरीज की कहानी की शुरुआत मुख्य कलाकार जो एक बेटे का रोल निभा रहा है डेनियल के साथ होती है जिसकी मां बहुत ज्यादा सुपर प्रोटेक्टिव बिहेवियर वाली है। बहुत ज्यादा अमीर मां जिसके पास बहुत ज्यादा पैसा है जो सब कुछ उसके बाद उसके बेटे का होने वाला है, मां को डर होता है कि कोई उसके बेटे को उससे छीन ना ले और कहानी में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।

सभी लड़कों की तरह एक दिन डेनियल को भी एक लड़की से प्यार हो जाता है और कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब डेनियल अपनी मां से अपनी गर्लफ्रेंड को मिला देता है। अब डेनियल की मां और गर्लफ्रेंड के बीच जिस तरह के कॉन्फ्लिक्ट शुरू हो जाते हैं उन्हें देखकर आपको बहुत ज्यादा मजा आने वाला है।

डेनियल की गर्लफ्रेंड और मां के बीच की नोकझोंक कौन-कौन से नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ आगे बढ़ेगी ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जो प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छी हिंदी डबिंग के साथ अवेलेबल है।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी:

एक अच्छी कहानी के साथ बनी इस सीरीज की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है। जिस तरह से इसमें साइकोलॉजिकल थ्रिलर को दिखाया गया है यह सीरीज कैरेक्टर्स के साथ कनेक्टिविटी बनाने में कामयाब हो जाती है। एक्टर्स की एक्टिंग, म्यूजिक, स्क्रीनप्ले सब आपको अच्छा देखने को मिलेगा।

प्लस और माइनस पॉइंट:

अगर आप इस सीरीज को एडल्ट कॉन्टेंट के एक्सपेक्टेशन के साथ देखेंगे तो यह सीरीज आपको पूरी तरह से सेटिस्फाई करेगी लेकिन अगर कहानी में कुछ नया और यूनिक देखने के परपज से इसे देखेंगे तो यह आपको कुछ नया प्रोवाइड नहीं करती है।

एक अच्छी कहानी जिसमें आपको मां, बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच की थोड़े बहुत कॉमेडी सीन्स के साथ नोकझोंक देखने को मिलेगी। जिन लोगों ने बहुत ज्यादा साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा एक्सपीरियंस नहीं किए हैं उन्हें यह सीरीज बहुत ज्यादा पसंद आएगी लेकिन अगर आप इस जॉनर में एक प्रो ऑडियंस हैं तो आप पूरी तरह से सैटिस्फाई नहीं हो पाएंगे।

निष्कर्ष:

साइकोलॉजिकल थ्रिलर के साथ-साथ अगर आप कुछ एडल्ट सीन्स के भी मजे लेना चाहते हैं तो यह शो आपके लिए है जिसमें अच्छी प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग देखने को मिलेगी। फैमिली ड्रामा पर आधारित एक अच्छी सीरीज है जिसे आप अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार ट्राई कर सकते हैं। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस सीरीज को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

The Dead Girls Review: मैक्सीको की दिल दहलाने वाली सच्ची घटना पर बना शो, मस्ट वॉच फॉर एडल्ट कॉन्टेन्ट

इस हफ्ते हुए यह 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेट कहीं यह आपके फेवरेट सदस्य तो नहीं

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts