The ghost dedective review in hindi: जियो सिनेमा पर 31 अगस्त को रिलीज हुई सीरीज दा घोस्ट डिडक्टिव एक हॉरर मिस्ट्री फिल्म है जिसके कुल 16 एपिसोड हैं।बात करे वेबसीरीज की कहानी
की तो इसमें एक डिडेक्टिव है जो मर जाता है और मरने के बाद भूत बनकर केस सॉल्व करता है।
ये एक कोरियाई ड्रामा सीरीज़ है जो 2018 में आई थी और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है।
कास्ट – चोई डेनियल, पार्क यून बिन, ली जी आह, ली जे क्यूं , किम वॉन हाए
डायरेक्टर – ली जाए हून
कहानी – कहानी की शुरुआत में एक डिडक्टिव लड़का ली दा-इल होता है जिसकी किसी वजह से मौत हो जाती है, पर कहानी का सबसे मज़ेदार पहलू ये है कि वो लड़का फिर से वापस आता है
पर इस बार वो ज़िंदा नहीं है बल्की मारा हुआ ही है पर भूत बनकर आया है और वह अपनी एबिलिटी बस तभी दिखाता है जब वह कोई केस इन्वेस्टिगेट करता है उसके साथ उसकी एक असिस्टेंट
डिडक्टिव जंग यू वूल भी है जो उसके साथ केस सॉल्व करने में मदद करती है। अब ये डेडएक्टिव घोस्ट अपनी असिस्टेंट के साथ मिलकर एक मिस्ट्री सॉल्व कर रहा है और वो मिस्ट्री एक लड़की सुनवो हे की
है जो हमेशा रेड ड्रेस पहनती है और लोगो को मार रही है। अब ये देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा कि वह रेड ड्रेस वाली लड़की आखिर कौन है, क्या उसका राज है, और क्यों सबको मार रही है।और साथ ही ये जानने के लिये कि डिडक्टिव घोस्ट क्या इस मिस्ट्री को सॉल्व कर पाएगा आपको ये सीरीज देखनी होगी।
इस सीरीज की कहानी काफी अच्छी है और पहले एपिसोड से ही आपको बांधे रखेगी।
Selepas ternampak kelibat hantu di hospitalnya… dua orang doktor ini menjadi taksub untuk mencari hantu, sehingga sanggup membuat ujikaji untuk membuktikan yang hantu itu wujud.
— Adyp (@adypppp) May 26, 2021
Title : ghost lab
Country, thailand.
Available on netflix pic.twitter.com/ya2rtKzmt5
क्या है इस वेबसीरीज की ख़ूबियाँ – बात करें इस वेबसीरीज की ख़ूबियों की तो ये वेबसीरीज़ पहले एपिसोड से ही आपको खुद से कनेक्ट कर लेती हैं।हर एपिसोड के आखिरी में ये जानने की उत्सुकता
होती हैं कि अगले एपिसोड में क्या होगा। सीरीज के सभी किरदार काफी दिलचस्प हैं, साथ ही इसमें आपको हॉरर सीन भी देखने को मिलेंगे हलांकि वे हॉरर सीन इतनी डरावने तो नहीं है पर देखने में मजा आएगा।
सीरीज में थ्रिलर, सस्पेंस और मिस्ट्री का कॉम्बिनेशन इस सीरीज को और भी ज्यादा दिलचस्प बना देता है।
टेक्निकल एस्पेक्ट – सीरीज की पटकथा कमाल की है, वहीं बात करें सिनेमेटोग्राफी की तो उसमें भी अच्छा काम किया गया है। सीरीज का बी.जी.एम. काफ़ी बेहतर है जिससे सीन और भी ज़्यादा उभरकर आते है।
हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी है आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा किल आप किसी और भाषा की सीरीज देख रहे हैं।
कहां पर रह गई कमी – बात करें सीरीज की कुछ कमियो की तो शुरू के 7-8 एपिसोड तक आप बंधे रहेंगे पर फिर कहीं कहीं पर बोरियत मेहसूस होगी वो शायद इसलिए क्योंकि सीरीज के एपिसोड काफी ज्यादा है हालांकी कहानी के हिसाब से 10-12 एपिसोड में ही सीरीज का अंत हो जाना चाहिए था।
इस सीरीज को बहुत ज्यादा उम्मीदों के साथ नहीं देखना क्योंकि कहीं कहीं पर कहानी पुरानी डिडक्टिव फिल्मों से मेल खाती नजर आएगी।
फाइनल वर्डिक्ट – अगर आप भी कोरियन ड्रामा प्रेमी हैं तो ये सीरीज आप देख सकते हैं सीरीज की प्रस्तुति काफी अच्छे से की गई है वहीं सभी किरदारों का अभिनय भी लाजवाब है।
सीरीज़ में कोई वैल्गैरिटी नहीं है तो आप इसे परिवार के साथ भी देख सकते हैं।