द गेम यू नेवर प्ले अलोन को 2 अक्टूबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया। तमिल भाषा में बनाए गए इस शो को हिंदी में भी देखा जा सकता है। इसके जॉनर की बात की जाए तो यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर, मिस्ट्री, क्राइम ड्रामा शो है। राजेश एम. सेल्वा के निर्देशन में बने इस शो में मुख्य कलाकार के रूप में श्रद्धा श्रीनाथ (काव्या के रोल में), संतोष प्रताप, चंदिनी, स्यामा हरिणी देखने को मिलेंगे। नेटफ्लिक्स की ओर से यह 2025 का पहला तमिल शो है। शो में टोटल 7 एपिसोड हैं, हर एपिसोड 30 से लेकर 35 मिनट के बीच का है।
She's going to fight the trolls from the eye of the storm 🌀🔥 pic.twitter.com/hPGrKrP9vJ
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) October 2, 2025
कहानी
कहानी काव्या राजाराम (श्रद्धा श्रीनाथ) की है जो कि एक गेम डेवलपर है। कुछ ट्रोलर के ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद काव्या इनका शिकार करने निकलती है। ट्रोलर कौन है ये जानने के लिए और काव्या को क्यों ट्रोल किया जा रहा था अब आगे यह इन ट्रोलर को किस तरह से हंट करती है ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा। शो के बारे में ज़्यादा बताने से दर्शकों का यह सीरीज देखने का मज़ा खराब हो सकता है। वैसे तो यह एक डिसेंट शो है जिसको देखने से पहले एक बात अपने दिमाग में दर्शकों को रखना होगा कि यहाँ कुछ भी ऐसा यूनिक या अलग देखने को नहीं मिलता जो इससे पहले किसी और शो में देखने को न मिला हो। पर हाँ काव्या को जिस तरह से ऑनलाइन और रियल लाइफ में ब्रूटल अटैक्स होते दिखाया जाता है वह शो में जान फूँकने का काम करता है। वर्चुअल वर्ल्ड और असल ज़िंदगी के बीच फँसी यह सीरीज एक बार देखी जा सकती है।
पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट
वैसे तो यह सीरीज भी आम तरह से चलती रहती है। क्लाइमेक्स चौंकाने वाला है जो थोड़ा चौकाएगा, ज़्यादा नहीं। मुझे ऐसा लगता है कि अगर 2 अक्टूबर और दशहरे की छुट्टी में आपके पास कुछ भी देखने को न हो घर पर खाली बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं, कांतारा चैप्टर वन का टिकट नहीं मिल रहा है तो यह सीरीज देख सकते हैं जिसकी हिंदी डबिंग भी ठीक-ठाक सी ही है। पर ध्यान रहे सीरीज से ज़रूरत से ज़्यादा एक्सपेक्टेशन मत लगाना वरना सीरीज से सिर्फ़ और सिर्फ़ निराशा ही हाथ लगने वाली है। कहानी ऐसी बिल्कुल नहीं है जो एक अलग तरह के सिनेमैटिक यूनिवर्स की सैर पर ले चले। बीजीएम, वीएफएक्स, एडिटिंग, सिनेमाटोग्राफी, ये मान के चलें, टेक्निकली सीरीज में अच्छे से काम किया गया है। श्रद्धा श्रीनाथ की एक्टिंग की जितनी भी तारीफ़ की जाए वो कम है। यहाँ फेमिनिज़्म के मुद्दे को भी उजागर किया गया है जो आपको देख कर ही तय करना है कि यह सही था या फिर गलत।
निष्कर्ष
डिसेंट हिंदी डबिंग के साथ आप इस सीरीज को अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। कई आर्टिकल के माध्यम से ऐसा पता लगा है कि यह एक फ्रेंच सीरीज ले ज्यू (2019) का अडैप्टेशन है। ‘सैक्रेड गेम्स’ या ‘द फैमिली मैन’ जैसे शो पसंद करने वाली जनता इसे एक मौका दे सकती है। मेरी तरफ़ से इस शो को दिए जाते हैं 5 स्टार में से 3 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Janaawar Ending Explained:जानिए ज़ी 5 वेब सीरीज जनावर एंडिग एक्सप्लेन
Kantara Chapter 1:जाने इन 10 पॉइंट में कांतारा चैप्टर वन देखनी है या नहीं
Idli Kadhai movie review:धनुष का भावुक किरदार परंपरा और स्वाद जाने क्या है ख़ास