2019 की थ्रिलर से भरपूर सीरीज, जिसमें मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेयी जैसे बेहतरीन कलाकार श्रीकांत का किरदार निभाते नजर आए थे। अभी तक शो के 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं और अब दर्शक इसके सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। थ्रिलर और सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन शो है, जिसे IMDb पर 8.7 स्टार की उच्चतम रेटिंग मिली है।
अमेजन प्राइम के इस शो का सीजन 1 साल 2019 में और सीजन 2, 4 जून 2021 को रिलीज किया गया था। अब तक कुल 19 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं, जिनका रनिंग टाइम 33 से 60 मिनट के आसपास है।
शो की कहानी:
इस शो का प्रोडक्शन D2R फिल्म्स द्वारा किया गया है। स्पाई एक्शन थ्रिलर ड्रामा से भरपूर यह शो एक ऐसे व्यक्ति, श्रीकांत की कहानी हमारे सामने लाता है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जुड़ा हुआ है और देश को आतंकवाद से बचाने के लिए प्रयासरत है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह है कि उसे अपने परिवार को इस सीक्रेट एजेंसी वाली नौकरी के साथ सुरक्षित रखना है, जो एक बहुत कठिन काम है। श्रीकांत इस मुश्किल काम को कैसे अंजाम देता है, यह सब जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा।
शो की कास्ट टीम:
इस थ्रिलर शो में आपको मनोज बाजपेयी के साथ कई अन्य टैलेंटेड एक्टर्स की टोली देखने को मिलेगी, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु, प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी, शाहब अली और शरद केलकर जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं। शो के मेकर्स की बात करें तो इसके रचनाकारों में कृष्णा डीके और राज निदिमोरु के नाम जुड़े हुए हैं। ये भारत के बेहतरीन क्रिएटर्स में से एक हैं, जो अपनी शानदार कहानी को अच्छे डायरेक्शन के साथ एक बेहतरीन शो बना देते हैं।
शूटिंग लोकेशन:
दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली इस थ्रिलर सीरीज की शूटिंग, जिसकी कहानी आतंकवाद से जुड़ी हुई है, कश्मीर, लेह, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर जैसे खूबसूरत पहाड़ी लोकेशनों में की गई है। शो को पसंद करने की एक वजह इसमें दिखाए गए खूबसूरत नजारे भी हैं, साथ ही इसकी इंट्रेस्टिंग स्टोरीलाइन भी एक बड़ी वजह है।
द फैमिली मैन सीजन 3 रिलीज अपडेट:
पिछले कुछ समय से, जब से लोगों ने थिएटर्स में जाकर फिल्में देखना शुरू किया है, तब से वेब सीरीज के प्रति लोगों का दीवानापन कुछ कम हुआ है। लेकिन कुछ सीरीज ऐसी हैं, जो भले ही सालों पहले रिलीज हुई हों, अपने बेहतरीन कंटेंट के कारण, जिसमें शानदार कलाकारों और मेकर्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, लोगों को इसके सीजन 3 का इंतजार बहुत बेसब्री से है।
आपको बता दें कि द फैमिली मैन सीजन 3 की रिलीज से जुड़ी जानकारी जो अभी तक सामने आई है, उसके अनुसार यह शो इसी साल 2025 में नवंबर के महीने में देखने को मिलेगा। इसमें आपको छोटे-छोटे बदलाव देखने को मिलेंगे, जैसे पहले सीजन में विलेन का रोल कोई और निभा रहा था, दूसरे सीजन में सामंथा को लिया गया, और अब सीजन 3 में विलेन के रोल में जयदीप अहलावत जैसे कलाकार नजर आएंगे।
आशा करते हैं कि पिछले दोनों सीजन की तरह यह सीजन भी दर्शकों के लिए किसी धमाके से कम नहीं होगा।
READ MORE
बैन तोड़कर बॉलीवुड में हुई वापसी,फवाद खान और वाणी कपूर की ‘अबीर गुलाल