The Extortion Movie Review HINDI:2023 में रिलीज़ हुयी द एक्सटॉर्शन फिल्म को हिंदी में बुक माय शो पर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म की हिंदी डबिंग को काफी अच्छे से किया गया है। फिल्म में आपको क्राइम थ्रीलर सस्पेंस देखने को मिलता है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 6.6 की रेटिंग दी गयी है।
कहानी शुरू होती है एक पायलेट से जिसे ब्लेकमेल किया जा रहा है एक सूटकेस को स्पेन ले जाने के लिये । पर ये इस काम को करने से इंकार कर देता है क्युकी इस काम को करने से देश में संकट की स्तिथि पैदा हो सकती है तब इस काम को करवाने के लिये इसे मेंटली टॉर्चर भी किया जाता है।
इन सब के बीच पायलेट पूरी तरह से फस चुका है अब आगे क्या वो पायलेट खूफिया एजेंसी की बात मानता है क्या वो सूटकेस को स्पेन ले जाता है या नहीं ये सब जानने के लिये आपको इस फिल्म को बुक मई शो के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर देखना होगा।
फिल्म को देखते वक़्त आपको ऐसा फील होगा के आप कुछ साल पीछे की ओर चले गए हो जहा पर इस तरह की फिल्मे हमे देखने को मिला करती थी आज के टाइम पर इस तरह की फिल्मे बहुत कम बनती है क्युकी ये कॉन्सेप्ट बहुत पुराना होगया है।
क्राइम थ्रीलर वाले पार्ट को शुरू करने में ये फिल्म बहुत जादा वक़्त नहीं लगाती फिल्म में जो भी दिखाया जाता है बहुत तेज़ी के साथ होता हुआ दिखता है सभी एक्टर की परफॉर्मेंस लाजवाब है जिसमे से पायलेट का किरदार निभाने वाले गिलर्मो फ्रैन्सेला का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है इनके साथ ही गुइलेर्मो फ्रांसेला,पाब्लो ए. रागो,एंड्रिया फ्रिगेरियो, गुइलेर्मो अरेन्गो,कार्लोस पोर्टलुप्पी,अल्बर्टो अजाका,मोनिका विला इन सभी ने अच्छे से काम किया है
सिनेमाटोग्राफी प्रोडक्शन वर्क बीजीएम सब कुछ एक दम परफेक्ट है।
इस फिल्म को आप टाइम पास करने के लिये देख सकते है पर ऐसा फिल्म में कुछ भी नहीं है जो आपने इससे पहले न देखा हो बहुत से चीज़े फिल्म की ऐसी है जिनको आपने इससे पहले बहुत सी फिल्मो में देख रक्खा होगा। पर फिर भी एक बार ये फिल्म देखी जा सकती है
निष्कर्ष
अगर आपको क्राइम ड्रामा वेबसिरिज देखना बहुत पसंद है सस्पेंस थ्रिलर जैसी फिल्मे देखना अच्छी लगती है जिसमे ये उत्सुकता बनी रहती है के आगे क्या होने वाला है तो ये फिल्म आपलोग के लिए ही बनायीं गयी है। एक्शन एडवेंचर से भरपूर इस फिल्म को हमारी तरफ से पांच में से दो स्टार दिये जाते है।