The Ex Wife Review HINDI

The Ex Wife Review HINDI

The Ex Wife Review:प्राइम विडिओ के स्ट्रीमिंग प्लेटफ़र्म पर एक मिनी ड्रामा सीरीज आयी है फिल्म का नाम है द एक्स वाईफ यकीन मानिये इस सीरीज को देखने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत नहीं करनी होगी।इस सीरीज में सिर्फ चार एपिसोड है। इन चार एपिसोड में इस फिल्म की कहानी को खतम कर दिया गया है। थोड़ी से कहानी को सीजन २ के लिए छोड़ा गया है पर ज़ादा तर कहानी को इसी सीजन में खतम कर दिया गया है।


इस सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर नहीं देखक सकते है क्यों के फिल्म में न्यूड सीन देखने को मिलते है। बच्चो को इस फिल्म से दूर ही रक्खे बात करे अगर इस शो की कहानी की तो वो बहुत इंट्रेस्टिंग है। जिसमे ताशा और जैक के करेक्टर की जर्नी दिखाई गयी है ताशा और जैक पति पत्नी है।


और इनका दाम्पत्य जीवन खुशहाली से भरा हुआ होता है। इनका एक बच्चा भी होता है फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब जैक एक्स गिर्ल्फ्रेंड जैक के जीवन में दोबारा आजाती है और जैक उसके साथ कही चला जाता है। ताशा की ज़िंदगी में आगे क्या होता है इसके लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म में आपको मिस्ट्री के साथ ट्विस्ट और टर्म भी देखने को मिलने वाले है जिनको बहुत अच्छे से प्रजेंट किया गया है। फिल्म में जिस तरह से पास्ट और प्रजेंट की कहानी को दिखाया गया है वो कही न कही आपको इंगेज कर के रखती है। जिस तरह से बार बार चीज़े बदलती है आपका दिमाग उलझ कर रह जाता है के आखिर सच क्या है और झूठ क्या है। फिल्म के अगर निगेटिव पॉइंट की बात की जाए तो कही-कही पर बहुत ही बचकाने टाइप से आपको फिल्म में लूप होल देखने को मिलते है। अगर आप बहुत फिल्मे देखते है और आप एक प्रो ऑडियंस है तब आप आसानी से इन लूप होल को पकड़ लेते है । कुछ-कुछ ऐसी भी चीज़े आपको देखने को मिलती है जिसका कही से भी कोई सेन्स नहीं होता है। जो आपको देख कर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा फिल्म की अगर एंडिंग की बात की जाए तो वो बिलकुल भी अच्छी एंडिंग नहीं है।

अगर आप के पास टाइम है और आप के पास कुछ भी अच्छा देखने को नहीं है तब आप इस फिल्म को देख कर काम चला सकते है पर अगर आपके पास टाइम फालतू नहीं है तो इस फिल्म पर अपना टाइम वेस्ट न करें।

जया प्रदा के लिए सबसे बोरिंग काम फ़िल्में देखना, प्रणायम फिल्म के बाद हुआ खुलासा

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts