The Elixir 2025: “द एलिक्सिर” जवानी की चाहत, बनी जंग का आगाज

Horror movie poster for "Abadadi Nan Jayaya" featuring a chaotic crowd of zombie-like figures in the rain on the left, and a decayed hand spilling green liquid from a broken bottle on the right, with dramatic red and black title text.

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई इंडोनेशियन जोम्बी थ्रिलर “द एलिक्सिर” एक ऐसी फिल्म है, जो पारंपरिक जोम्बी स्टोरीज को फैमिली ड्रामा और सस्पेंस से जोड़कर नया तड़का लगाती है। निर्देशक की कल्पना में इंडोनेशिया की सड़कों पर फैलते संक्रमण की तस्वीरें इतनी रियाल हैं कि दर्शक खुद को कहानी के बीचों-बीच महसूस करने लगते हैं। यह फिल्म न सिर्फ एक्शन से भरपूर है बल्कि इंसानी रिश्तों की गहराई भी छूती है जहां एक दवा की चाहत पूरे शहर को तबाह करने पर उतारू हो जाती है। अगर आप जोम्बी जॉनर के शौकीन हैं तो यह मूवी आपके लिए परफेक्ट है।

परिवार और संक्रमण की जंग

फिल्म की शुरुआत दो अलग अलग धागों से होती है जो धीरे-धीरे एक हो जाते हैं। एक तरफ एक बिजनेस फैमिली की उलझनें हैं जहां पिता की कंपनी संकट में है और बच्चे इसे बेचने की जिद पर अड़े हैं। नेस और उसके भाई बंग जैसे किरदारों के बीच तनाव साफ झलकता है खासकर जब पिता की नई शादी और पारिवारिक कलह सामने आती है। दूसरी तरफ एक पुलिस दंपति की जिंदगी दिखाई जाती है, जहां वैवाहिक झगड़े के बीच अचानक शहर में अराजकता मच जाती है।

The Elixir 2025 Netflix Movie Review
Image Credit: The Elixir

ये दोनों कहानियां संक्रमण के फैलाव से जुड़ती हैं जो एक रहस्यमयी दवा से शुरू होता है। दवा का आइडिया दिलचस्प है। जवानी बनाए रखने वाली यह चीज पहले तो चमत्कार लगती है लेकिन जल्द ही सबको भयानक राक्षसों में बदल देती है। स्क्रिप्ट प्लॉट को तेजी से आगे बढ़ाती है बिना बोर किए और इंडोनेशियन कल्चर के टच जैसे शादी का सीन या मस्जिद की अजान को स्मार्टली इस्तेमाल किया गया है जो जोम्बी हमलों को असली बनाते हैं।

किरदारों की ताकत

फिल्म के सितारे असली ताकत हैं। नेस का रोल सबसे इमोशनल है जो एक मां के रूप में अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने को तैयार दिखाई जाती है। उसके पति रूडी का बलिदान वाला सीन दिल दहला देता है, जहां पिता-पुत्र का बंधन जोम्बी की भूख से टकराता है। बंग जैसे युवा भाई का किरदार एक्शन से भरपूर है जो वीडियो गेम्स की स्किल्स को रियल लाइफ में यूज करता है।

पुलिस ऑफिसर रहमान और उसकी पत्नी निंगसिह की जोड़ी कहानी को ग्राउंडेड रखती है,जबकि सौतेली मां करीना पहले तो संदिग्ध लगती है लेकिन बाद में अपनी चतुराई से सबको चौंका देती है। छोटा बच्चा रैहान मासूमियत का प्रतीक है जो तनाव भरी सिचुएशन में दर्शकों को जोड़े रखता है। एक्टर्स ने इमोशंस को इतनी गहराई से निभाया है कि जोम्बी अटैक्स के बीच भी फैमिली बॉन्ड्स की चुभन महसूस होती है।

The Elixir Netflix
image credit: The Elixir netflix

सांस रोकने वाले सीन

जोम्बी जॉनर में एक्शन हमेशा हाइलाइट होता है और “द एलिक्सिर” इसमें कोई कसर नहीं छोड़ती जहाँ घर से सड़कों तक फैलता संक्रमण तेज रफ्तार कार चेज और ट्रक क्रैश से भरा है। एक सीन जहां जोम्बी शादी के टेंट पर टूट पड़ते हैं वह खौफनाक है। पुलिस स्टेशन का घेराव वाला पार्ट तो क्लासिक साइज लिमिटेड स्पेस सर्वाइवल जैसा लगता है जहां हर कोने से खतरा नजर आता है।

हॉरर एलिमेंट्स रियलिस्टिक हैं संक्रमितों का रूपांतरण धीरे-धीरे होता है जो डर को बढ़ाता है। बारिश और आग जैसे नैचुरल एलिमेंट्स को जोम्बी को मारने के टूल के रूप में यूज करना फ्रेश आइडिया है। हालांकि कुछ सीन प्रेडिक्टेबल लग सकते हैं लेकिन ओवरऑल विजुअल इफेक्ट्स और साउंड डिजाइन कमाल के हैं जो थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देते हैं।

ट्विस्ट जो सीरीज का इशारा देते हैं

फिल्म का दूसरा हाफ जहां दोनों प्लॉट्स मिलते हैं वह सबसे रोमांचक है। सर्वाइवल की दौड़ में बलिदान और अलगाव के मोमेंट्स इमोशनल हाई देते हैं। एंडिंग में नेस का फैसला और पोस्ट क्रेडिट सीन साफ बता देते हैं कि यह सिर्फ शुरुआत है। शहर की ओर बढ़ते खतरे और दवा का नया यूजर ट्विस्ट सेटअप करता है जो पार्ट टू की उम्मीद जगाता है। हालांकि कुछ लूज एंड्स जैसे संक्रमण का सोर्स क्लियर नहीं होता, लेकिन यह ओपन-एंडेड क्लोजर को मजबूत बनाता है।

निष्कर्ष: एक ठोस जोम्बी एंटरटेनर

द एलिक्सिर नेटफ्लिक्स की लाइब्रेरी में एक वर्थवॉच ऐड है जो एशियन हॉरर को ग्लोबल टच देती है। अगर आप ट्रेन टू बुसान या किंगडम जैसे जोम्बी क्लासिक्स पसंद करते हैं तो यह आपको निराश नहीं करेगी। रेटिंग के लिहाज से 4/5 एक्शन और इमोशंस का बैलेंस शानदार है लेकिन स्क्रिप्ट में थोड़ी और डेप्थ होती तो परफेक्ट होती। वीकेंड पर इसे जरूर देखें और तैयार रहें क्योंकि देखने के बाद रात को नींद उड़ सकती है।

READ MORE

Thamma: क्या थम्मा 2 में यक्ष्शन की वापसी होगी? इस थम्मा मूवी रिव्यू में जानें।

Black Phone 2: झील में छुपी आत्मा का कहर, जानें “ब्लैक फ़ोन 2” रिव्यु में (स्पॉइलर्स के साथ)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts