The Diary Review In Hindi:एक डायरी, ढेरो रहस्य, क्या ये डायरी सभी राज खोल पायेगी???4 अक्टूबर 2024 को एक स्पेनिश फिल्म “The Diary” हिंदी में अमेज़न प्राइम के प्लेटफार्म पर रिलीज की गयी है। इस फिल्म की कहानी हॉरर जोनर में बनाई गयी है, जिसे देख कर आपको डर का एक अलग एहसास होने वाला है। एक डायरी जिसपर पूरी फिल्म की कहानी आधारित है।
डर और रहस्य की ये पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 22 मिनट का समय अपने बिजी शेडूल से निकालना होगा।फिल्म की IMDB रेटिंग की बात करें तो 4.5* की है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म द डायरी के बारे में, यह फिल्म कैसी है इस हॉरर फिल्म को आपको अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं, जिस के डायरेक्टर है एम्मा बरट्रान।
फिल्म की कहानी –
इस फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक माँ बेटी की लाइफ से शुरू होती है जो एक नए घर में रहने के लिए जाती है। असल में फिल्म की मेन रोल लेडी ओलगा (आइरीन अजुएला)अपने पति कारलोस (मोरिसियो ओचमैन) से तलाक लेकर अलग रहने का फैसला करती है और अपनी बेटी को भी अपने साथ ही रखती है। अब ओलगा अपनी बेटी के साथ एक नए घर में रहने के लिए चली जाती है जो बहुत ही खूबसूरत और आलीशान है।
इस नए घर में जाते ही इन माँ बेटी के साथ एक डायरी को लेकर एक अजीबो गरीब इनवैलिड एक्टिविटी शुरू हो जाती है जिनसे पूरी फिल्म एक हॉरर रूप ले लेती है।पूरे घर का हिलना अजीब अजीब सी घटनाएं होना सब फिल्म को एक अच्छी कहानी की तरह प्रेजेंट करते है।
इस डायरी का राज क्या है, क्यों फिल्म में इतने सारे राज गड़े हुए है ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म की कमियाँ –
इस फिल्म का कॉन्सेप्ट तो अच्छा है लेकिन जिस तरह कहानी आगे बढ़ती है उसमे आपको थ्रीलर बिलकुल भी एक्सपीरियंस करने को नहीं मिलेगा। फिल्म की कहानी को थोड़ा और बैटर किया जा सकता था, ताकि सभी कलाकार और स्टोरी एक दूसरे के साथ अच्छे से कनेक्ट हो पाते ।
फिल्म को बनाया गया है हॉरर जोनर में लेकिन फिल्म में आपको कुछ भी डराने जैसे फैक्टर नजर नहीं आएंगे। एक हॉरर फिल्म के नाते आपको इसमें कई कमियाँ नजर आएंगी।
फर्स्ट हाफ,सेकेंड हाफ से बैटर है जिसमें आप करैक्टर्स से कनेक्ट हो पाएंगे कहानी भी ठीक वे में आगे बढ़ती है, डायरी वाली कहानी भी आपको पसंद आयेगी आप ये जानने के लिए बेचैन हो जायेंगे कि आगे क्या होने वाला है इस डायरी के पीछे कौन है और ये सब पैरा नॉर्मल एक्टिविटी के पीछे कारण क्या है।
लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है आपको कुछ भी सीधे वे में जाते हुए नहीं दिखेगा। जैसे कहानी कहीं खो गयी है मेकर्स सिर्फ कहानी को पूरा करने में लगे है, कहानी में कौनसा इफ़ेक्ट कहाँ पर लाना है ये सब मेकर्स के दिमाग से निकल चुका है।
निष्कर्ष :
बस एक नॉर्मल कहानी है जिसे आप सिर्फ टाइम पास के लिए देख सकते है। कहानी में कुछ नया या फिर एक्स्ट्रा ऑर्डिनेरी की एक्सपेक्टेशन के साथ फिल्म को न देखे यहां तक की हॉरर फिल्म है लेकिन आप इस फिल्म में हॉरर भी एक्सपेक्ट न करें। इस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 2* दिये जाते है।