The Defects Upcoming K Drama: वोन जिन आह पर चोई यंग जून ने तानी बंदूक, नई तस्वीर ने खींचा दर्शकों का ध्यान

The Defects Upcoming K Drama

कोरियन भाषा में बना एक शो रिलीज के लिए तैयार है जिसकी कहानी बहुत ही लोकप्रिय वेबटून पर आधारित है। शो का नाम है द डिफेक्ट्स, जिसकी कहानी उन बच्चों पर आधारित है जिन्हें उनके दत्तक माता-पिता के द्वारा त्याग दिया जाता है। अब यह बड़े होकर अपने अस्तित्व और बदला लेने की लड़ाई के लिए आगे आते हैं।द डिफेक्ट्स नाम के इस अपकमिंग शो की नई तस्वीर शेयर की गई है जिसे देखकर दर्शकों का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है।

जारी की गई तस्वीर में kim ah hyun (वोन जिन आह) और वू ताय सिक (चोई यंग जून) के बीच की फीलिंग्स को दिखाया गया है। दोनों के बीच का रिश्ता कितना जटिल है ये देखना दिलचस्प लग रहा है। वोन जिन आह, kim ah hyun के किरदार मे देखने को मिलेगी जो एक ऐसी लड़की है जिसे गोद लिए जाने के बाद एक बार फिर से ठुकाया गया था। लेकिन फिर भी वह सभी बधाओं से जूझती हुई जीवित रहने में कामयाब रहती है।वहीं चोई यंग जून जैसे कलाकार वू ताए सिक के रोल मे है जो एक अवैध गोट लेने वाले तस्करी गिरोह का अधीनस्थ है। इसका काम गुप्त रूप से वापस किए गए बच्चों को बचाना है और उनकी रक्षा करना है। क्योंकि दोनों एक जैसी परिस्थितियों का सामना कर चुके हैं तो दोनों एक दूसरे के समर्थक बन जाते हैं।

जो तस्वीर जारी की गई है उसमें से एक में दोनों मुख्य कलाकार अंधेरे से भरे हुए तनावपुर माहौल में बहुत ही गंभीर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है। दोनों के बीच की गहरी बातचीत उनके रक्षक व्यवहार को दिखाती है और हमें बताती है कि किस तरह दोनों दर्द और मुश्किलों का सामना करने के बाद इतने जटिल और एकजुट हुए हैं।

लेकिन जारी की गई तस्वीर में जिस तरह दोनों एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं और हीरो ने शो की हीरोइन पर बंदूक तानी हुई है इसे देखकर दर्शकों की बेचैनी और भी ज्यादा बढ़ रही है कि आखिर बच्चों की रक्षा करने वाली kim ah hyun पर ताए सिक ने बंदूक क्यों तनी गई है।

अगर आप भी इन सवालों का जवाब चाहते हैं तो आपको 21 जुलाई तक इंतजार करना होगा जब इसका प्रीमियर केएस टी पर रात 10:00 बजे किया जाएगा।’

READ MORE

काजोल की हॉरर फिल्म मां ने रिलीज़ के चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपए

Pavan Malhotra Birthday 2025: टीवी से तय किया फिल्मों का सफर पवन मल्होत्रा मनाएंगे अपना 67व जन्मदिन

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now