the day of the jackal 2024 watch on jio cinema:जिओ सिनेमा पर पीकॉक का ओरिजिनल शो द डे ऑफ़ द जैकल रिलीज कर दिया गया है और शो की जो सबसे अच्छी बात है वो ये है कि आप इसे जल्द ही हिंदी लैंग्वेज में जियो सिनेमा पर देख सकेंगे हलाकि अभी ये शो जिओ के ओटीटी प्लेटफार्म पर इंग्लिश में ही उपलब्ध है।
“द डे ऑफ़ द जैकल”ब्रायन किर्क ,एंथनी फिलिप्सन,पॉल विल्म्सहर्स्ट के निर्देशन में बना एक ब्रिटिश स्पाई थ्रिलर एक्शन ड्रामा शो है।सीरीज की कहानी जैकल और बियांका पुलमैन के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई गई है।
जैकल इरफान खान ‘द किलर‘ फिल्म के जैसे ही एक कॉन्ट्रेक्ट किलर के रूप में दिखाए गए हैं,जो बड़े-बड़े मिशन को अंजाम देते हैं। और इस समय भी वह एक बड़े मिशन को अंजाम देने के लिए निकल चुके हैं।
pic credit imdb
अब जिस मिशन के लिए जैकल निकलता है,इस मिशन पर एक एम आई 6 की एजेंट की भी नजर होती है। अब यह एमआई 6 की एजेंट जैकल के पीछे पूरी तरह से पढ़ जाती है। इस टॉम एंड जेरी के खेल में कौन आगे निकलेगा और किसकी होगी हार यह सब आपको शो को देखने के बाद ही पता चलेगा।
टोटल सीरीज में 10 एपिसोड है पर अभी इसके सिर्फ पांच एपिसोड को ही रिलीज किया गया है बाकी के पांच एपिसोड आपको वीकली बेस पर देखने को मिलेंगे शो के सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस दी है सिनेमैटोग्राफी कैमरा वर्क बीजीएम म्यूजिक को देखकर ऐसा लगता है कि शो का प्रोडक्शन वैल्यू बहुत हाई रक्खा गया है।
अभी इस शो के सिर्फ पांच एपिसोड रिलीज किए गए हैं और 5 एपिसोड को देखने के बाद यह शो फिलहाल तो अच्छा ही लग रहा है अब यह तो इसके बाकी एपिसोड के आने के बाद ही पता लगेगा की सीरीज की एंडिंग किस तरह से की जाएगी बहुत बार ऐसा देखा गया है की सीरीज की शुरुआत तो बहुत अच्छे से करी जाती है पर उसकी एंडिंग उतनी ही बेकार हो जाती है।
अभी इस सीरीज को देखकर रेटिंग करना सही नहीं रहेगा पर जिस तरह से इसकी स्टोरी चलती दिखाई पड़ रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि आगे और भी इंट्रस्टिंग चीज हमें देखने को मिलती रहेगी अगर आपको क्राईम ड्रामा जैसी सीरीज देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए किसी उपहार से कम नहीं है।
फिलहाल अभी शो का हिंदी वर्जन नहीं आया है पर कुछ ही हफ्तों में आपको यह हिंदी में भी अवेलेबल होती हुई नजर आयगी जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफार्म पर।
pic credit imdb
निष्कर्ष
यह सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो के सिटाडेल के तीनों सीरीज से कहीं बेहतर लग रहा है इसकी कहानी से आपको बोरियत फील नहीं होगी शुरू के पांच एपिसोड में आपको कुछ डीसेंट थ्रिलिंग और सस्पेंस भरे हुए मूवमेंट देखने को मिलते है
जिससे लगातार आपका इंटरेस्ट कहानी में बना रहता है शो के दोनों कैरेक्टर से आप पूरी तरह से जुड़ जाएंगे इन दोनों कैरेक्टर को बहुत स्मार्ट तरीके से मेकर के द्वारा प्रेजेंट किया गया है जो कि अपने काम में एकदम परफेक्ट है।
शो को देखने के बाद आपको जो फीमेल कैरक्टर है उसके बारे में और जानने की उत्सुकता बनी रहती है हमारे लिए शुरुआत के यह पांचो एपिसोड फन वन टू वाच शो रहे हैं अगर आपको भी इस तरह के शो देखना पसंद है तो डेफिनेटली आप इस सीरीज को अपना टाइम दे सकते हैं पर आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठ कर न देखे तो अच्छा रहेगा। क्युकी फिल्म में कुछ एडल्ट सीन दिखाये गये है।
vedio credit Peacock