Alok Nath Birthday 2025: 69व जन्मदिन मनाने जा रहे पर्दे के संस्कारी बाबूजी(आलोक नाथ) जन्मदिन पर देखे यह जबरदस्त पारिवारिक फिल्में

by Anam
Alok Nath Birthday 2025: 69व जन्मदिन मनाने जा रहे पर्दे के संस्कारी बाबूजी(आलोक नाथ) जन्मदिन पर देखे यह जबरदस्त पारिवारिक फिल्में

Alok Nath Birthday 2025: टीवी और फिल्मों से पहचान बनाने वाले आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1954 में हुआ था। फैमिली ड्रामा में पिता और ससुर के किरदार से जाने जाने वाले आलोक नाथ इस बार अपना 69 व जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। उनकी पारिवारिक फिल्में आज भी घरों में देखी जाती हैं। आलोक नाथ की फिल्मों में प्यार रिश्तो की गहराई और इमोशंस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता था। अगर आप भी आलोक नाथ की फिल्मों के फैन है तो उनके जन्मदिन के मौके पर यह जबरदस्त पारिवारिक फिल्में जरूर देखें जो कहीं ना कहीं आपको एक सीख देकर जाएंगी।

सूरज बड़जात्या की फिल्मों में बने पिता:

आलोक नाथ ने सूरज बड़जात्या की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। उन्हीं में से एक है साल 1989 की फिल्म “मैने प्यार किया” जिसमें मुख्य भूमिका में सलमान खान और राजश्री नज़र आए थे। इस फिल्म में आलोक नाथ ने राजश्री के पिता का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने पसंद किया और इसके बाद वह कई फिल्मों में इस किरदार में दिखे।

साल 1994 में आलोक नाथ सुरज बड़जात्या की फिल्म “हम आपके है कौन” में सलमान खान के काका के रूप में दिखाई दिए जो अपने परिवार को मजबूती से संभाले हुए है। साथ ही वह सूरज बड़जात्या की सुपरहिट फिल्म “हम साथ साथ है” में भी मुख्य किरदार में दिखे उन्होंने तीन बेटों सैफ अली खान ,सलमान खान और मोहनीश बहल के सभ्य पिता का किरदार निभाया जिसके प्यार और विश्वास ने परिवार की नींव को हिलने नहीं दिया।

बाबू जी की बनी छवि:

आलोक नाथ की इन पारिवारिक फिल्मों से एक संस्कारी बाबू जी की छवि बन गई जिसे दर्शक पसंद करने लगे। इसके बाद उन्होंने साल 1997 में महिमा चौधरी के पिता का किरदार निभाया जो अपने दोस्त को दी हुई जुबान के खातिर अपनी बेटी को परदेस भेज देता है। इस फिल्म में देशी और विदेशी परिवारों का मिश्रण देखने को मिलता है। इसके अलावा आलोक नाथ सुपरहिट फिल्म विवाह में भी पूनम(अमृता राव) के चाचा के किरदार में दिखे जो एक पिता से बढ़कर पूनम से प्यार करते है और उसकी चिंता करते है।

सुपरहिट फिल्में:

आलोक नाथ ने कुछ सुपरहिट फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए है जिसमें कयामत से कयामत तक,दीवाना,तिरंगा और जीत जैसी फिल्में शामिल है।

READ MORE

Saira Bano Emotional Viral Note on Dilip Kumar Death Anniversary: जानिए सायरा बानो के दिल का हाल दिलीप कुमार की चौथी पुण्यतिथि पर

Law And The City Episode 3 Release Date: पांच लॉयर दोस्त और एक हसीना की एंट्री, जानिए कहानी क्या लेगी नया मोड़

Ratsasan 2 Release: विष्णु विशाल की थ्रिलर वापसी

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts