फिल्मी दुनिया में सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट हॉलीवुड में किए जाते हैं, जो हर तरह की फिल्में बनाते हैं, और इसी एक्सपेरिमेंट को आगे बढ़ाते हुए हॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बना दी गई है, जिसे अगर ना भी बनाया जाता, तो कोई फर्क पड़ने वाला नहीं था।
आज जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम है “द क्रो”, जो एक फ्रेंचाइजी है। इस फ्रेंचाइजी के चार पार्ट पहले ही आ चुके हैं, और इस बार इसका रीबूट वर्जन रिलीज किया गया है। इस रीबूट की कहानी बिल्कुल अलग है, और इसे देखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप इसके पहले के पार्ट्स देखें।
कहां देखने को मिलेगी फिल्म
बात करें अगर इसके प्लेटफॉर्म की, तो इस फिल्म को जियोहॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर रेंट पर रिलीज किया गया है। वैसे तो यह एक अमेरिकी इंग्लिश लैंग्वेज में बनी फिल्म है, लेकिन आपको हिंदी डब में भी देखने को मिल जाएगी।
हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है, लेकिन क्या यह कहानी आपका कीमती समय डिजर्व करती है, आईए जानते हैं।
फिल्म की कहानी
बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की, तो इसमें आपको एक ऐसी लव स्टोरी देखने को मिलेगी, जिसकी बहुत ही सैड एंडिंग होती है।
शुरुआत होती है एरिक ड्रेवन और शैली वेबस्टर से, जो एक-दूसरे से मिलते हैं, और इन दोनों में गहरा प्यार शुरू हो जाता है। उसके बाद आपको देखने को मिलेगा कि एक खतरनाक गैंग इस कपल के पीछे पड़ जाता है, और इन दोनों की बहुत ही बेरहमी के साथ हत्या कर देता है।
यह गैंग वाले कौन हैं, और क्यों इस कपल के पीछे पड़े हुए हैं, और इतनी बेचैनी से मारा है, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसे और कौन बनता है क्रो
फिल्म की असली कहानी फिल्म के हीरो एरिक की मौत के बाद शुरू होती है, जब वह खतरनाक गैंग इन दो प्यार करने वालों की हत्या कर देता है। उसके बाद शैली तो मर जाती है, लेकिन एरिक को कुछ इस तरह की शक्तियां मिल जाती हैं, जिसकी वजह से किसी भी प्रकार का कोई भी प्रहार उस पर काम नहीं करता, और वह एक तरह से अमर हो जाता है।
किसके लिए बनी है यह फिल्म
अगर आप फिल्म को सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपस से देखना चाहते हैं, तो बिना दिमाग लगाए इस फिल्म को इंजॉय कर सकते हैं, अगर आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कहानी क्या है, और क्यों है, और यह सब कैसे और क्यों हो रहा है।
एक्चुअल में यह फिल्म उन्हीं लोगों के लिए बनी है, जिन्हें एडल्ट कंटेंट की तलाश रहती है। फिल्म में आपको शुरुआत से ही खूब सारे एडल्ट सीन देखने को मिलेंगे, तो आप इस फिल्म को देखने से पहले अच्छी तरह से सोच लें, फिल्म का कंटेंट बिल्कुल भी फैमिली फ्रेंडली नहीं है। अगर आप अकेले में इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो जरूर इंजॉय कर सकते हैं।
कैसा है प्रोडक्शन वर्क
फिल्म में कोई भी ऐसी वजह नहीं है, जिसकी वजह से आपको यह फिल्म देखनी चाहिए, ऊपर बताई गई दो वजहों को छोड़कर। फिल्म की कहानी तो पहले से ही बिना सिर और पैर की थी, लेकिन उसकी और भी ज्यादा हालत खराब की है प्रेजेंटेशन ने।
एक भी सीन को प्रॉपर्ली प्रेजेंट नहीं किया गया है, एक्टर्स की एक्टिंग भी ठीक-ठाक है। पूरी फिल्म में आपको कुछ भी बहुत अच्छा देखने को नहीं मिलेगा।
निष्कर्ष
एक अच्छे और यूनिक कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म है, लेकिन फिल्म का प्रेजेंटेशन आपको थोड़ा सा डिसएपॉइंट करने वाला है। जिस तरह से इस कहानी को प्रेजेंट करना चाहिए था, मेकर्स ने उसमें बड़ी गलती की है।
अगर आप सिर्फ किसी स्पेशल मकसद से इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपको पूरे मजे देगी। मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से 2 स्टार की रेटिंग।
READ MORE


