The Crow movie review in hindi:फिल्मी दुनिया में सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट हॉलीवुड में किये जाते है जो हर तरह की फिल्में बनाते हैं और इसी एक्सपेरिमेंट को आगे बढ़ाते हुए हॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बना दी गई है जिसे अगर ना भी बनाया जाता तो कोई फर्क पड़ने वाला नहीं था।
आज जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है “द क्रो” जो एक फ्रेंचाइजी है। इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट पहले ही आ चुके हैं और इस बार फिर इसका तीसरा पार्ट रिलीज किया गया है। जिसकी कहानी बिल्कुल अलग है फ्रेंचाइजी के इस पार्ट को देखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप इसके पहले दो पार्ट भी देखें।
कहां देखने को मिलेगी फ़िल्म –
बात करें अगर इसके प्लेटफार्म की तो इस शो को बुक माई शो के प्लेटफार्म पर रेंट पर रिलीज किया गया है। वैसे तो यह एक अमेरिकी इंग्लिश लैंग्वेज में बना शो है लेकिन आपको हिंदी डब में भी देखने को मिल जाएगा।
हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है लेकिन क्या यह कहानी आपका कीमती समय डिजर्व करती है आईए जानते हैं।
फिल्म की कहानी-
बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको एक ऐसी लव स्टोरी देखने को मिलेगी जिसकी बहुत ही सैड एंडिंग होती है।
शुरुआत होती है एरिक और शैली वेबस्टर से जो एक दूसरे को मिलते हैं और इन दोनों में गहरा प्यार शुरू हो जाता है। उसके बाद आपको देखने को मिलेगा की कोई एक तरह का गैंग होता है जो इस कपल के पीछे पड़ जाता है और इन दोनों की बहुत ही बेरहमी के साथ हत्या कर देता है।
यह गैंग वाले कौन है और क्यों गांव के पीछे पड़े हुए हैं और इतनी बेचैनी से मारा है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसे और कौन बनता है क्रो ?
फिल्म की असली कहानी फिल्म के हीरो एरिक की मौत के बाद शुरू होती है जब वह खतरनाक गैंग इन दो प्यार करने वालों की हत्या कर देते हैं उसके बाद शैली तो मर जाती है लेकिन एरिक को कुछ इस तरह की शक्तियां मिल जाती हैं जिसकी वजह से किसी भी प्रकार का कोई भी प्रहार उस पर काम नहीं करता है और वह एक तरह से अमर हो जाता है।
किसके लिए बनी है यह फिल्म?
अगर आप फिल्म को सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपस से देखना चाहते हैं तो बिना दिमाग लगाए इस फिल्म को इंजॉय कर सकते हैं अगर आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है की कहानी क्या है और क्यों है और यह सब कैसे और क्यों हो रहा है।
एक्चुअल में यह फिल्म उन्हीं लोगों के लिए बनी जिन्हें एडल्ट कंटेंट की तलाश रहती है। फिल्म में आपको शुरुआत से ही खूब सारे एडल्ट सीन देखने को मिलेंगे तो आप इस फिल्म को देखने से पहले अच्छी तरह से सोच ले फिल्म का कंटेंट बिल्कुल भी फैमिली फ्रेंडली नहीं है अगर आप अकेले में इस फिल्म को देखना चाहते हैं तोजरूर इंजॉय कर सकते हैं।
कैसा है प्रोडक्शन वर्क?
फिल्म में कोई भी ऐसी वजह नहीं है जिसकी वजह से आपको यह फिल्म देखनी चाहिए ऊपर बताई गयी 2 वजह को छोड़कर। फिल्म की कहानी तो पहले से ही बिना सर और पैर की थी लेकिन उसकी और भी ज्यादा हालत खराब की है रिप्रेजेंटेशन ने।
एक भी सीन को प्रॉपर्ली रिप्रेजेंट नहीं किया गया है एक्टर्स के एक्टिंग भी ठीक-ठाक है। पूरी फिल्म में आपको कुछ भी बहुत अच्छा देखने को नहीं मिलेगा।
निष्कर्ष-
एक अच्छे और यूनिक कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म है लेकिन फिल्म का रिप्रेजेंटेशन आपको थोड़ा सा डिसेप्वाइंट करने वाला है। जिस तरह से इस कहानीको प्रेजेंट करना चाहिए था मेकर्स ने उसमें बड़ी गलती की है।
अगर आप सिर्फ किसी स्पेशल मकसद से इस फ़िल्म को देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको पूरे मजे देगी। मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से 2 स्टार की रेटिंग।
read more
गेमिंग की दुनिया से जुड़ी नई और रोचक कहानियां, देखें इस एंथोलॉजी शो में