मैंने आज 29 अगस्त 2025 के दिन Sony LIV पर रिलीज हुई मलयालम वेब सीरीज “द क्रॉनिकल्स ऑफ 4.5 गैंग” देखी है, ये अन्य भाषाओं के साथ साथ हिंदी डब में भी उपलब्ध है और काफी चर्चा में है। मलयालम इंडस्ट्री इससे जो इससे पहले “द केरला स्टोरी” जैसी फिल्मों से धमाल मचा चुकी है, अब वेब सीरीज में भी हाथ आजमा रही है।
मैंने इसे एक सिटिंग में खत्म किया क्योंकि स्टोरी में वो पुल है जो आपको बांधे रखती है। इसमें कुल 6 एपिसोड हैं और हर एक औसतन 50 मिनट का है लेकिन लास्ट वाला एपिसोड 1 घंटा 12 मिनट लंबा है। ये एक डार्क एक्शन क्राइम कॉमेडी ड्रामा है जो सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड है। अगर आप कुछ लाइट-हार्टेड लेकिन ट्विस्टेड क्राइम स्टोरी देखना चाहते हो, तो ये वेब सीरीज जरूर देखो। चलिए डिटेल में बात करते हैं।
Hot drop! @krishand_rk ’s Malayalam web series The Chronicles of the 4.5 Gang trailer is out! Don’t miss the premiere on Sony LIV, Aug 29 🎥✨pic.twitter.com/7hJKPBgp0G
— Grecobes (@grecobes) August 21, 2025
स्टोरी
सीरीज की कहानी एक छोटे से गांव ट्रिबर्मपुरा (जुग्गी बस्ती) के इर्द-गिर्द घूमती है। यहां पांच दोस्तों का ग्रुप है इनमे चार लड़के और एक बोना शामिल है, जिसकी वजह से इसका नाम 4.5 गैंग पड़ा है। सिरीज़ की स्टोरी लेट 90s से शुरू होती है इन लड़कों की स्कूल लाइफ से, जहां ये लड़के गरीबी, फैमिली प्रॉब्लम्स और सम्मान की तलाश में जूझते हैं। शुरुआत में आपको कॉमेडी, बेवकूफाना एक्शन, थोड़ी लव स्टोरी और घरेलू मुश्किलें देखने को मिलती हैं।
फिर धीरे-धीरे ये लड़के फेम और पैसे की चाहत में क्राइम की दुनिया में कदम रखते हैं। तभी अचानक एक मंदिर उत्सव के दौरान इनका गैंगस्टर से पंगा हो जाता है और फिर स्टोरी झोपड़ी से अंडरवर्ल्ड तक पहुंच जाती है।
मुझे अच्छा लगा कि ये सीरीज़ प्रेजेंट और पास्ट के बीच जंप करती है बिना कहानी में कन्फ्यूज किए। और क्योंकि ये सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है, तो इसे देखने में एक दम रियल फील आता है, जैसे दोस्ती की बॉन्डिंग गरीबी का दर्द और क्राइम का डार्क साइड। लेकिन स्पॉइलर फ्री रखते हुए कहूं तो इसमें कई ऐसे बड़े ट्विस्ट्स हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। कुल मिलाकर अगर आप “मिर्जापुर” या “सेक्रेड गेम्स” टाइप की स्टोरीज पसंद करते हो, लेकिन थोड़ी कॉमेडी के साथ तो ये सीरीज आपकी वाच लिस्ट में फिट बैठेगी।

परफॉर्मेंस:
एक्टर्स ने कमाल का काम किया है मुख्य कैरेक्टर्स – वो चार लड़के और बोना सबकी एक्टिंग इतनी नैचुरल है कि लगता है ये रियल लाइफ के दोस्त हैं। बोने वाले कैरेक्टर की वजह से ग्रुप में एक अलग फ्लेवर आता है और उसकी कॉमेडी टाइमिंग शानदार है। बाकी एक्टर्स भी इमोशनल सीन्स में अच्छे लगे, खासकर फैमिली इश्यूज वाले पार्ट्स में। सीरीज़ मलयालम होने के बावजूद हिंदी डबिंग इतनी स्मूद है कि ओरिजिनल फील नहीं खोता। सपोर्टिंग कास्ट भी ठीक है जिसमे कोई ओवरएक्टिंग नहीं दिखती। परफॉर्मेंस सीरीज की USP है ये आपको कैरेक्टर्स से कनेक्ट कराती है।
मज़बूत पक्ष :
सबसे मजेदार चीज है इस वेब सीरीज का ह्यूमर, जोकि डार्क सिचुएशंस में अनएक्सपेक्टेड कॉमेडी लाता है यही वजह है कि कई बार कई सीन्स मुस्कुराहट ला देते हैं। जैसे क्राइम सीन्स में अचानक कोई जोक पड़ता है और आप सोचते हो “अरे ये क्या था?” एक्शन सीन स्लिक हैं बॉलीवुड स्टाइल वाले, कैमरा मूवमेंट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है। सिनेमेटोग्राफी अच्छी है गांव की सेटिंग रियल लगती है, कहानी का प्रेजेंटेशन इतना इंटरेस्टिंग है कि आपका ध्यान नहीं भटकता, इसके गाने भी एक दम फिट बैठते हैं और एडल्ट एलिमेंट्स (जो 18+ हैं) स्टोरी को और रॉ बनाते हैं। अगर आप टाइम पास वाली चीज ढूंढ रहे हो, तो ये कामयाब है क्योंकि इसमें इंटरेस्ट बिल्ड होता रहता है।

जहां सुधार की गुंजाइश है
कहानी अच्छी है लेकिन सब कुछ परफेक्ट नहीं है, सबसे बड़ी प्रॉब्लम है लंबाई क्योंकि कई एपिसोड्स खिंचे हुए लगते हैं अगर इन्हें 30-40 मिनट का रखते तो ज्यादा क्रिस्प होती। कुछ सीन रिपीटेड फील होते हैं जैसे बार-बार पास्ट-प्रीजेंट जंप, जो थोड़ा बोरिंग कर देता है, इसकी एडिटिंग और भी बेहतर हो सकती थी क्योंकि कहीं-कहीं लगता है डायरेक्टर ने चीजें ड्रैग कर दीं। और हां अगर आप इस कहानी से कुछ बिल्कुल नया एक्सपेक्ट कर रहे हो तो निराशा होगी।
क्योंकि इसकी स्टोरी में वो “वाह” फैक्टर नहीं है ये कई पुरानी क्राइम ड्रामाओं जैसी लगती है। साथ ही इसमें ब्रूटैलिटी और एडल्ट कंटेंट है तो फैमिली के साथ बिल्कुल भी मत देखना।
कंक्लूजन और रेटिंग
“द क्रॉनिकल्स ऑफ 4.5 गैंग” एक मजेदार वन-टाइम वॉच वेब सीरीज़ है। ये मलयालम इंडस्ट्री की ताकत दिखाती है जिसमे अच्छी स्टोरीटेलिंग, रियल कैरेक्टर्स और मिक्स्ड जॉनर शामिल है, अगर आप डार्क कॉमेडी पसंद करते हो तो इसे जरूर देखो। लेकिन बहुत ज्यादा उम्मीदें मत रखना वरना बोर हो सकते हो। मैं इसे 3/5 स्टार देता हूं। सीरीज़ Sony LIV पर उपलब्ध है साथ ही इसका हिंदी डब अच्छा है। लेकिन अगर आप 18+ है तो इसे केवल अकेले या दोस्तों के साथ देखो।
READ MORE
Param sundari review:सिद्धार्थ-जाह्नवी की फील-गुड लव स्टोरी, क्या है खास?”