The Catstody War Upcoming K Drama: एक कपल, जिसकी तलाक में अड़चन पैदा करती है एक बिल्ली

The Catstody War Upcoming K Drama

Yoon Doojoon और Kim Seul Gi जैसे बेहतरीन कोरियन कलाकार पूरे 10 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर से स्मॉल स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। द कैट्सटडी वार नाम का के-ड्रामा, जो इस साल की O’PENing 2025 सीरीज का हिस्सा होने वाली है, 17 अगस्त 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। रोमांस से भरपूर इस ड्रामा के डायरेक्टर हैं Yoo Hak Chan जिन्होंने कैंडी इन माय ईयर सीजन 1 और 2, रिप्लाई 1988, द रोमांटिक, प्लस नाइन बॉयज और एडल्ट ट्रेनी जैसे शो को भी डायरेक्शन दिया है। टीवीएन ओरिजिनल इस शो का सिर्फ एक एपिसोड रिलीज होने की इनफॉर्मेशन अभी सामने आई है। आइए जानते हैं इस अपकमिंग शो की कहानी क्या होने वाली है।

द कैट्सटडी वार स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत एक शादीशुदा जोड़े के साथ होती है जिन्होंने 5 साल पहले अपने रिश्ते की शुरुआत की थी। काफी कोशिश करने के बाद भी इन दोनों को माता-पिता बनने का सुख प्राप्त नहीं हो पाता है जिसकी वजह से यह दोनों एक बिल्ली को गोद लेने का फैसला करते हैं। दोनों ने उस बिल्ली को अपनी संतान की तरह पाला होता है और दोनों ही उसे बिल्ली से बहुत ज्यादा इमोशनली भी कनेक्ट होते हैं। लेकिन धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में इंतज़ार आना शुरू हो जाता है जिसके बाद यह दोनों डिवोर्स लेना चाहते हैं लेकिन परेशानी तब पैदा होती है जब इनके द्वारा गोद ली गई बिल्ली नोरी को दोनों ही अपनी कस्टडी में लेना चाहते हैं।

अपकमिंग शो के जारी किए गए नए टीजर में किम डू यंग और ली यू जिन के बीच अपनी बिल्ली नोरी की कस्टडी को लेकर चल रही लड़ाई दिखाई गई है। बिल्ली नोरी की कस्टडी किसे मिलेगी, अगर आप यह जानना चाहते हैं तो आपको 17 अगस्त तक इंतज़ार करना होगा जब इस शो का प्रीमियर किया जाएगा। जारी किए गए पोस्टर में बिल्ली नोरी के साथ दोनों बहुत ही ठंडे माहौल के साथ दिखाए गए हैं जिसमें नीचे लिखा हुआ है कि, “हम तलाक पर तो सहमत हो सकते हैं, लेकिन बिल्ली की कस्टडी पर नहीं।”

अगर आपको इस तरह के रोमांस से भरपूर शो देखना पसंद है तो यह शो आपके लिए है जिसे आप अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं।शो में Yoon Doojoon और Kim Seul Gi जैसे कलाकार एक बार फिर एक साथ देखने को मिलेंगे जो इससे पहले Splash Splash Love में एक साथ काम कर चुके हैं।

READ MORE

Gadar 3 Release Date: इंतजार खत्म, सनी देओल की धमाकेदार फिल्म कब आएगी, निर्देशक अनिल शर्मा ने किया खुलासा

Param Sundari: दिल्ली के परम और केरल की सुंदरी की अनोखी प्रेम कहानी

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Related Stories