मर्डर मिस्ट्री को कैसे सुलझायेगी एक ऑफिसर माँ, जो खुद अपने बेटे के कातिल को नहीं ढूंढ पाई

The Buckingham Murders Teasure Review Hindi

The Buckingham Murders Teasure Review Hindi :दोस्तों 2023 में 14 अक्टूबर को लंदन के 67 वें बी एफ आई फिल्म फेस्टिवल में एक फिल्म का प्रीमियर किया गया था जिसका नाम था द बकिंघम मर्डर, अब इस फिल्म को हिंदी में आप सिनेमा में भी एन्जॉय कर पाएंगे जिसके लिए बहुत जादा इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है बस कुछ ही दिन बाकी है ये जानने के लिए कि आखिर करीना कपूर जो खुद अपने बेटे को खोने के गम से भरी हुई है वो इस एक और छोटे बच्चे के मर्डर मिस्ट्री को कैसे सुलझा पाएंगी।


बहुत ही इंट्रेस्टिंग थ्रीलर और सस्पेंस से भरी हुई कहानी है जिसमें आपको करैक्टर्स से इमोशनली टच वाली फीलिंग आने वाली है।ये फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में आपको देखने को मिलने वाली है। बकिंघम मर्डर, अपनी सस्पेंस और थ्रीलर से भरी कहानी लेकर 13 सितम्बर 2024 को आने वाली है और इसका टीज़र हम सबके बीच रिलीज कर दिया गया है।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस टीज़र के बारे में के फिल्म की कहानी को कितना एक्सप्रेस कर पाया है फिल्म का ये टीज़र और क्या क्या आपको इस टीज़र में देखने को मिला इससे जुड़ी सारी जानकारी।

कैसा है फिल्म का टीज़र?


करीना कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसे हंसल मेहता द्वारा डायरेक्शन दिया गया है फिल्म का टीज़र हम सबके बीच आचुका है और टीजर ने आते ही लोगों के दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया है। टीजर की शुरुआत एक डायलॉग के साथ होती है के नई डी आई हमे कब ज्वाइन करने वाली है, जो करीना कपूर दिखाई गयी है। ये पूरी कहानी इंडियन ब्रिटिश से जुड़ी हुई है

The Buckingham Murders Teasure Review Hindi

PIC CREDIT IMDB

एक इंडियन फैमिली जो विदेशी में रहती है और वहीं उसके बच्चे का मर्डर हो गया है जिस केस को सॉल्व करने की जिम्मेदारी करीना कपूर डेटेक्टिव को दी गयी है। पूरे टीजर में आप खुद को कहानी से जुड़ा पाएंगे भले ही ये टीजर एक मिनट मात्र का बनाया गया है। पूरे एक मिनट तक आप स्क्रीन से पलक नहीं हटाने वाले है। पूरा टीजर सस्पेंस थ्रीलर और क्राइम सीन्स से भरा हुआ है

फिल्म की कास्ट –

फिल्म में आपको मुख्य कलाकार के रूप में करीना कपूर खान और उनके साथ कीथ एलन और रणबीर बरार देखने को मिलेंगे। फिल्म को प्रोडूस किया है खुद करीना कपूर, एकता कपूर और शोभा कपूर ने।इस सस्पेंस थ्रीलर फिल्म में म्यूजिक दिया है केतन सोड़ा ने इनका साथ निभाया है नाईट सॉन्ग रिकॉर्ड्स ने।इस फिल्म के सॉन्ग्स को गाया है करण कुलकरनी और बल्ली सागु ने।

फिल्म का प्रोडक्शन बालाजी मोशन पिक्चर्स के द्वारा किया गया है इसके साथ ही महान फिल्म्स प्रोडक्शन कम्पनी ने भी इस फिल्म को बनाने में सहयोग किया है।इस पूरी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए आपको अपने कीमती समय में से सिर्फ एक घंटा पचास मिनट का समय निकालना होगा।

इस फिल्म में करीना कपूर एक ब्रिटिश इण्डियन डिटेक्टर दिखाई गयी है जिन्हें फिल्म में दिखाए गए बच्चे के मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाने के लिए लिया गया है।टीजर बहुत ही जोरदार है जो भी एक बार इस फिल्म के टीजर को देखेगा वो इस फिल्म के रिलीज का इंतज़ार ज़रूर करेगा फिल्म को देखने के लिए।

READ MORE

Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार

Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।

R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में

शुक्रिया अमेज़न प्राइम Angry Young Men वेब सीरीज देने के लिये

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts