The broken news season 2 :सिनेमा जगत के इतिहास में एक ऐसा शो जिसमें आपको न्यूज़ चैनल्स से जुड़ी वास्तविकता को दिखाया गया है के किस प्रकार ये न्यूज़ चैनल्स और मीडिया पूरी तरह से पूरी जनता को अपने कंट्रोल में रखती है, एक तरह से ये कहना गलत नहीं होगा की न्यूज़ चैनल्स पूरे समाज को एक तरह से हिपनोटाइज कर देते है जैसा परिदृश्य इन्हें चाहिए होता है वैसा ही आईना ये समाज के लिए तैयार करते है।
जी 5 पर रिलीज हुए इस शो के सीजन वन को दो साल पहले रिलीज किया गया था और तब भी इसी प्लेटफार्म पर इस शो को रिलीज किया था और दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया था अब उसी की तर्ज पर इसका दूसरा पार्ट लेकर आये है मेकर्स जिसमें दो न्यूज़ चैनल्स का आपस में कम्पटीशन दिखाया गया है लेकिन इस कम्पटीशन में एक चैनल समाज को सच्चाई से रूबरू कराता है तो दूसरे का काम समाज में और भी जादा भ्र्म, नेगेटिविटी फेक न्यूज़ फैलाना यही काम इस चैनल का है। आइये जानते है इस शो की पड़ताल कर के की आपको अपना कीमती समय इस शो के लिए देना चाहिए या फिर सिर्फ नाम सुनकर ही बैठ जाना चाहिए।
क्यों देखना चाहिए ये शो?
द ब्रोकेन न्यूज़ एक ऐसा शो है जिसके दूसरे पार्ट के लिए फैन्स को बहुत इंतज़ार था और अब ये इंतजार खत्म हो गया है।3 मई 2024 को इसका दूसरा सीजन जी 5 पर स्ट्रीम कर दिया गया है और लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।
दरअसल फिल्म की कहानी दो न्यूज़ चैनल्स के साथ आगे बढ़ती है जिसमें से एक न्यूज़ चैनल का नाम जोश 24×7 और दूसरे का नाम आवाज भारती है। एक चैनल सरकार के लिए काम कर रहा है सब कुछ सरकार के पक्ष में दिखाने का काम है तो दूसरा न्यूज़ चैंनल जो कुछ भी रियलिटी है इसको दिखाने के लिए जाना जाता है।इस शो की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है और जहाँ से पहले शो की कहानी खत्म हुई थी वही से इसकी शुरुआत हुई है।
कितने एपिसोड होने वाले है इस शो के?
काफी लम्बे समय के बाद आज फ्राइडे को कोई अच्छा शो रिलीज हुआ है जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए। इसकी पूरी कहानी को टोटल आठ एपिसोड में आपके सामने प्रस्तुत करने की कोशिश की गयी है। जिनका रनिंग टाइम शो की ग्रिपिंग को किसी तरह भी कम नहीं होने देता है। भले ही एपिसोड 8 है लेकिन कहानी ग्रिपिंग के साथ आगे बढ़ती है जो आपके इंट्रेस्ट को इन्हेंस करता है।इसके सभी एपिसोड का रनिंग टाइम सिर्फ 40-45 मिनट का है।
इस शो को देखने के बाद आपको पूरी तरह से मजा आने वाला है अगर आप इन्वेस्टीगेशन से जुड़ी हुई कहानी में इंट्रेस्ट रखते है तो। एक तरह से रियलिटी को दिखाने वाला शो है कि किस प्रकार आज कल मीडिया सरकार के अंडर में काम कर रही है उसी के साथ किसी केस से जुड़ी जाँच के लिए किस प्रकार सबूतों को इकट्ठा किया जाता है और किस प्रकार न्यूज़ दर्शकों के सामने रखा जाता है इन सब इंट्रेस्टिंग तथ्यों पर बनाया गया है ये शो जिसका एक लाइन में रिव्यु करने के लिए ये कहना काफी होगा कि माइंड ब्लोइंग।
Lahore 1947 shocking release update: आमिर खान की दो बड़ी फ़िल्में होंगी एक साथ रिलीज