f1 द मूवी दूसरे हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,The box office collection of F1 movie in the second week

The box office collection of F1 movie in the second week

2025 में आई ब्रैड पिट की F1 मूवी जिसका निर्देशन जोसेफ कोसिंस्की द्वारा किया गया है, यहाँ पर सनी हेज़ एक रिटायर्ड फॉर्मूला 1 ड्राइवर की भूमिका में हैं। इनके साथ फिल्म में डैमसन इद्रिस, केरी कॉन्डन, टोबियास मेन्ज़ीस जैसे और भी कलाकार दिखाई देते हैं। फिल्म को मिली सकारात्मक समीक्षाओं की वजह से यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती दिखाई दे रही है। भारत में इसके रिलीज़ हुए आज पूरे 15 दिन बीत चुके हैं। आइए डालते हैं F1 मूवी के 15 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र।

दूसरे हफ्ते का कलेक्शन

ब्रैड पिट की इस फिल्म ने अपने 15वें दिन पर भारत में 1.80 करोड़ का कारोबार किया। भारत में इसने अपने पहले दिन पर 5.5 करोड़ रुपये से शुरुआत करके सप्ताह का अंत होते-होते 35.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। वहीं दूसरे सप्ताह में 25.8 करोड़ रुपये का कारोबार रहा। इन सब का टोटल निकाला जाए तो अब तक 63.10 करोड़ रुपये का टोटल कारोबार हुआ है। वहीं अगर इसके वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो इस मूवी ने रिलीज़ के 13 दिनों के बाद 301.02 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया, जो भारतीय रुपये में 2513 करोड़ रुपये बनता है। भारत में इसे IMAX 3D वर्जन में काफी देखा जा रहा है। यही वजह है कि इसका कलेक्शन एक सामान्य क्रम में बढ़ता हुआ दिखा। 2 घंटे 35 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 7.9 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म को भारत सहित यूनाइटेड स्टेट्स, कनाडा, ब्राज़ील, कोरिया में खूब पसंद किया गया। इसका बजट तकरीबन 300 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है जो भारतीय रुपये में 2565 करोड़ रुपये बनता है।

F1 और जुरासिक वर्ल्ड जैसी हॉलीवुड फिल्मों ने पछाड़ा भारतीय फिल्मों को

पिछले कुछ समय में भारत में हॉलीवुड फिल्में अच्छा कारोबार करती दिखाई दीं जिनमें मिशन इम्पॉसिबल, एविल डेथ, फ़1 द मूवी, जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ जैसी फिल्में शामिल हैं, जिससे एक बात तो कही जा सकती है कि भारतीय दर्शकों पर हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज़ तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। फ़1 द मूवी और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने अभी हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्में मैन मेट्रो इन डिनो को पछाड़कर आगे बढ़ी हैं। यह दोनों फिल्में दमदार तरह से अभी भी सिनेमाघरों में डटी हुई हैं। बस इकलौते आमिर खान की सितारे ज़मीन पर ऐसी फिल्म है, जो कई हफ्तों से सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है।

Read more

Aankho ki Gustaakhiya On Ott : आंखों की गुस्ताखियां सिनेमाघरो के बाद देंगी अब ओटीटी पर दस्तक

Sitaare Zameen Par a hit or a flop,सितारे ज़मीन पर हिट या फ्लॉप

Kota Shrinivasa Rao Died: साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास ने ली अंतिम सास 83 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा।

पवन सिंह “मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता” 2025 री-रिलीज़

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts