The Bondsman:हब और शैतान की डील,शैतान और राक्षसों की दुनिया

The Bondsman 2025 review hindi

The Bondsman 2025 review hindi:“द बॉन्ड्समैन” अपने आठ एपिसोड के साथ प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुकी है हिंदी में। हर एक एपिसोड की लंबाई 20 से 30 मिनट के बीच की है। इस शो के मुख्य कलाकारों में हमें देखने को मिलते हैं जेनिफर नेटल्स, बेथ ग्रांट, डेमन हेरिमैन, मैक्सवेल जेनकिंस, जोलेन पर्डी।

जॉनर की बात अगर की जाए तो यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज है। सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज वो होती है जहाँ शैतान, आत्मा, जादू-टोना देखने को मिलता है। “द बॉन्ड्समैन” में रहस्य, रोमांच, थ्रिलर दिखाने की कोशिश की गई है।

कहानी

एक ‘हब’ (केविन बेकन) नाम का व्यक्ति है जो शुरुआत में ही मार दिया जाता है। जब यह मरकर ऊपर नर्क में जाता है तब इसे शैतान द्वारा जीवित करके वापस धरती पर भेज दिया जाता है, वो भी इसलिए क्योंकि कुछ राक्षस नर्क से भाग चुके हैं और इसे उन्हें मारना है। इन्हीं सब के बीच कहानी चलती रहती है।

कहानी बहुत कुछ नया पेश नहीं करती है। यह शो “घोस्ट राइडर”, “सबरीना”, “आर आई पी डी” फिल्म जैसी लगती है। शो का कॉन्सेप्ट तो अच्छा था पर इस कॉन्सेप्ट को शो के मेकर एक अच्छी स्टोरी में ढाल न सके। शो के बहुत बड़े एपिसोड नहीं हैं पर फिर भी यह एपिसोड छोटे होने के बाद भी बोर सी फीलिंग करवाते हैं।

पॉजिटिव पॉइंट

कहानी में बहुत सी कमियाँ होने के बाद भी यहाँ पर जो राक्षस और शैतान को जिस खून-खराबे के साथ दिखाया गया है वो देखकर अच्छा लगता है, पर अगर आपको इस तरह की फिल्में देखना पसंद है तो।

शो के कुछ सीन बहुत डिस्टर्बिंग हैं। हब जिस तरह से राक्षसों को मारता है वो देखना काफी मज़ेदार है। कुल मिलाकर अगर आपको राक्षसों को मारने वाली खून-खराबे से भरी फिल्में देखना पसंद है तो यह आपके लिए है। हिंदी डबिंग अच्छी है। शो के वीएफएक्स काफी शानदार हैं।

निगेटिव पॉइंट

“द बॉन्ड्समैन” अपनी इस काल्पनिक दुनिया में दर्शकों को पूरी तरह से इंगेज नहीं कर पाती है।एक्साइटमेंट और थ्रिल तो यहाँ भर-भर के देखने को मिलता है पर इन्हें देखकर डर बिलकुल भी नहीं लगता। शो के 6 एपिसोड में एक लड़की की बेवजह मौत हो जाती है जबकि इस लड़की की किसी भी तरह की कोई गलती नहीं थी, इसे देखकर थोड़ा बुरा ज़रूर लगता है।

शो देखते समय अगर आप लॉजिक ढूंढने निकलेंगे तो अपना सिर पीटने लगेंगे। इससे अच्छा है कि बिना अपना दिमाग लगाए ही इस शो को देखना है। यहाँ इमोशनल एंगल की काफी कमी है। सीरिज के किसी भी किरदार की एक्टिंग उतनी अच्छी नहीं है जितनी की आशा की जा रही थी।

निष्कर्ष

एक बार टाइम पास के लिए द बॉन्ड्समैन देखा जा सकता है बिना बहुत ज़्यादा एक्सपेक्टेशन के। शो के शुरुआत के दो एपिसोड देखो, अगर आपको लगे कि आगे देखना चाहिए तो आगे देख सकते हैं। बहुत ज़्यादा बात न करते हुए मेरी तरफ से इस शो को दिए जाते हैं पाँच में से ढाई स्टार।

द बॉन्ड्समैन IMDB 7.4

READ MORE

Prabhu Deva Birthday:भारत के माइकल जैक्सन के नाम से प्रसिद्ध प्रभु देवा मनाएंगे 52वा जन्मदिन

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now