The bhootni trailer cast release date:हॉरर और कॉमेडी का डबल धमाका लेकर आ रहे हैं ‘संजय दत्त‘ अपनी आने वाली नई फिल्म “द भूतनी” के साथ, जिसका पहला ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है। इसे देखकर संजय दत्त के फैंस के बीच काफी उत्साह का माहौल है।
संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह जैसे दिग्गज चेहरे फिल्म द भूतनी में देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी को काफी लाइट रखा गया है, जिससे यह दर्शकों को डराते-डराते भी हंसाएगी। चलिए जानते हैं क्या है ट्रेलर में खास।
#TheBhootnii -a horror action comedy drama arriving in cinemas on 18th April (Good Friday)
— BINGED (@Binged_) February 26, 2025
What’s with the daily soap like teaser though!@duttsanjay @roymouni @mesunnysingh @palaktiwarii
pic.twitter.com/F0S0nbD3yr
ट्रेलर: भूतिया दृश्य और संजय दत्त का दम
ट्रेलर की शुरुआत होती है संजय दत्त की भारी-भरकम आवाज़ के साथ, जिसमें भूतिया टच और डरावना म्यूज़िक सुनाई देता है। अगले ही दृश्य में सनी सिंह दिखाई देते हैं, जो अपनी प्रेमिका पलक तिवारी को सुपरनैचुरल ताकतों से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म में सुपरनैचुरल शक्ति का किरदार मौनी रॉय ने निभाया है,
जो कहानी में भूतनी बनी हैं। तभी अगले सीन में फिर से संजय दत्त की एंट्री होती है, जिन्हें उनके फैंस हॉलीवुड फिल्म “ब्लड” के मुख्य किरदार से तुलना कर रहे हैं। जिस तरह से संजय हाथों में तलवार लिए ट्रेलर में नज़र आ रहे हैं, उन्हें देसी ब्लड कहना गलत न होगा। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार संजय दत्त “द भूतनी” से बड़ी-बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
मौनी रॉय का भूतनी वाला अवतार:
मौनी ने फिल्म में भूतनी का किरदार निभाया है, जो उनके लिए कुछ ज़्यादा नया नहीं है। क्योंकि इससे पहले भी मौनी को टीवी पर इसी तरह के सुपरनैचुरल किरदार में “नागिन” जैसे टीवी शो के साथ देखा जा चुका है।
हालांकि भूतनी होते हुए भी फिल्म में मौनी रॉय के किरदार को ज़्यादा डार्क नहीं दिखाया गया है, क्योंकि फिल्म में मौनी डराने के अलावा कॉमेडी करती हुई भी नज़र आएँगी। ‘द भूतनी’ के ट्रेलर रिलीज़ के बाद ही चर्चाएँ जोरों पर हैं। अब देखने वाली बात होगी कि मौनी अपने किरदार को किस तरह निभाती हैं।
#BigNews 🚨 Sanjay Dutt-starrer 'The Bhootnii' to release on April 18.#Bhootni #SanjayDutt pic.twitter.com/LvYSiialrs
— Uday India Magazine (@udayindiaNews) February 26, 2025
हंसी के ठहाकों के धुरंधर: सनी और पलक
फिल्म में सनी सिंह और पलक तिवारी भी महत्वपूर्ण रोल में नज़र आएँगे। जिसमें सनी काफी डरपोक किस्म के इंसान हैं, तो वहीं दूसरी ओर पलक रहस्यों से भरी हुई हैं। फिल्म के “डायरेक्टर देवांग देसाई” जो ‘द भूतनी’ से पहले प्रियदर्शन के साथ काम कर चुके हैं।
जिससे द भूतनी में भी ‘प्रियदर्शन’ की फिल्मों वाला कॉमेडी का रंग-ढंग देखने को मिलने की संभावना है। फिल्म में संजय दत्त की एंट्री और पलक तिवारी, मौनी रॉय जैसे कलाकारों के साथ इसकी कहानी को रोलर कोस्टर राइड बना सकती है।
निष्कर्ष: रिलीज़ डेट
द भूतनी को 18 अप्रैल 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाना है। अगर आप लाइट हॉरर कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तब फिल्म ‘द भूतनी’ की रोलर कोस्टर राइड में शामिल हो सकते हैं, जिसे देखने के लिए करना होगा थोड़ा इंतज़ार।