Thama Upcoming Movie:Thama इस साल रिलीज़ होने वाली हॉरर कॉमेडी जॉनर में मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका फर्स्ट लुक वीडियो हम सबके साथ शेयर कर दिया गया है। फर्स्ट लुक टीज़र इतना ज़्यादा इंटरेस्टिंग है कि इसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
इस आने वाली हॉरर फिल्म में फिल्म इंडस्ट्री से कौन सा वह कलाकार है जो विलन का रोल निभाने वाला है। यह रोल इसलिए और भी ज़्यादा खास हो रहा है क्योंकि अभी तक रिलीज़ हुई सभी हॉरर फिल्मों में दिखाए गए विलन से ज़्यादा शक्तिशाली विलन आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा जिसे मेकर्स ने सर्वशक्तिशाली विलन का नाम दिया है।

आपको बता दें कि इस आने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना जैसी कलाकार देखने को मिलेंगी वहीं एक और अहम रोल को निभाते हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे। मेकर्स ने बताया है कि फिल्म की पहली झलक 19 अगस्त 2025 को देखने को मिलेगी और फैंस का फिल्म को देखने का इंतज़ार इसी दिवाली 2025 पर खत्म हो जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर हैं आदित्य सरपोतदार और कहानी लिखी है निरेन भट्ट, अरुण फुलारा और सुरेश मैथ्यू ने।
The World of #Thama drops tomorrow at 11:11 AM🌌
— GOODTIMES (@mygoodtimes) August 18, 2025
This Diwali, get ready for a bloody love story in cinemas worldwide.@ayushmannk @MaddockFilms @amarkaushik @AdityaSarpotdar @Ayushmanniacs @iamRashmika @RashmikaTrends #AyushmannKhurrana #ayushmankhurana #RashmikaMandanna pic.twitter.com/EE9VJywWlh
क्या है टीज़र में खास?
मैडॉक फिल्म्स की तरफ से एक खास वीडियो फैंस के साथ शेयर किया गया है जिसमें उनके यूनिवर्स की अब तक रिलीज़ हुई सभी हॉरर फिल्मों जैसे – स्त्री, भेड़िया और मुंज्या की झलक दिखाई गई है। जिसके साथ में यह खबर भी शेयर की गई है कि उनकी अगली आने वाली फिल्म थामा में एक ऐसा विलन देखने को मिलेगा जो दर्शकों को एकदम नया एक्सपीरियंस करने वाला है। एक ऐसा विलन इस फिल्म में दिखाया जाएगा जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा।
जारी किए गए फर्स्ट लुक वीडियो में फिल्म के इंट्रोडक्शन के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा कि ये फिल्म कोई प्रेम कहानी न होकर इससे कहीं ज़्यादा है जिसमें आपको एक खतरनाक रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी जो डर को एक नई परिभाषा देगी।

किक के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का विलेन रोल:
जैसे ही मेकर्स ने इस बात को फैंस के साथ शेयर किया है कि आने वाली फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी विलेन के रोल में नज़र आएंगे, फैंस बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हैं कि किक के बाद एक बार फिर से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को उनके खतरनाक मोड में देखने को मिलेगा।
19 अगस्त 2025 को फिल्म का फर्स्ट टीज़र रिलीज़ कर दिया जाएगा इसके बाद पूरी तरह से कन्फर्म हो जाएगा कि थामा जैसी फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ही सर्वशक्तिशाली विलन का रोल करते हुए देखने को मिलेंगे या फिर कोई नया सरप्राइज़ फैंस को मिलने वाला है।
READ MORE
This Week OTT Release August 18 to 24, जानिए कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर मचाएंगी धमाल
The Map That Leads to You: प्राइम वीडियो पर 20 अगस्त से शुरू होने वाला रोमांटिक ड्रामा शो