Thama ka Teaser: मैडॉक हॉरर यूनिवर्स में नई एंट्री, ‘थामा’ का फर्स्ट ग्लिम्प्स रिलीज

Thama ka Teaser

Thama Teaser: बॉलीवुड की लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी में मैडॉक फिल्म्स ने ‘थामा‘ के साथ एक नया अध्याय जोड़ा है। ‘स्त्री 2’ की पहली सालगिरह पर 15 अगस्त 2025 को जारी किए गए फर्स्ट ग्लिम्प्स ने फैंस को उत्साहित कर दिया। इस ग्लिम्प्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गहरी और डरावनी आवाज सुनाई देती है, जो सस्पेंस को बढ़ाती है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि वरुण धवन के ‘भेड़िया’ वाले लुक की एक झलक भी दिखाई गई है, जो यूनिवर्स को जोड़ती है।

Thama ka Teaser: सबसे खतरनाक भूत की कहानी और यूनिवर्स का विस्तार

मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की यह नई फिल्म ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ से भी ज्यादा डरावनी और रोमांचक बताई जा रही है। ग्लिम्प्स में नवाजुद्दीन की आवाज कहती है, “ना सरकटे, ना भेड़िया, ना मुंज्या… अब गुंजेगा थामा!” यह एक प्रेम कहानी पर आधारित है, जहां हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का अनोखा मिश्रण होगा। थामा को यूनिवर्स का सबसे खतरनाक भूत माना जा रहा है, जो पहले की फिल्मों से अलग एक नई डरावनी दुनिया पेश करेगा। मैडॉक की परंपरा के अनुसार, यह फिल्म भारतीय लोककथाओं को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ प्रस्तुत करेगी, जिसमें VFX से भरपूर सीन, एक्शन और हास्य के पल शामिल होंगे।

फैंस को इस बात की उत्सुकता है कि थामा का असली रूप कैसा होगा, क्योंकि ग्लिम्प्स में इसे छुपाया गया है। आयुष्मान खुराना की पिछली हिट्स जैसे ‘अंधाधुन’ और ‘ड्रीम गर्ल’ को देखते हुए, उनकी परफॉर्मेंस से उम्मीदें ऊंची हैं। रश्मिका मंदाना, जो साउथ इंडियन सिनेमा से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं, इस फिल्म से अपनी छाप छोड़ सकती हैं। वरुण धवन की कैमियो जैसी झलक से लगता है कि यूनिवर्स की कहानियां आपस में जुड़ेंगी, जो फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा।

टीजर, रिलीज डेट और क्या उम्मीद करें

Thama Teaser
Thama Teaser

फिल्म का फर्स्ट लुक, जिसे ‘द वर्ल्ड ऑफ थामा’ नाम दिया गया है, 19 अगस्त 2025 को रिलीज होगा। पूरी फिल्म दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में आएगी, जो त्योहार के मौके पर बड़ा धमाका साबित हो सकती है। मैडॉक फिल्म्स के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने इस यूनिवर्स को भारतीय सिनेमा का ‘मार्वल’ बनाने की कोशिश की है, जहां हर फिल्म एक-दूसरे से जुड़ी होती है।

अगर आप हॉरर-कॉमेडी के दीवाने हैं, तो ‘थामा’ आपके लिए परफेक्ट होगी। यह न केवल डराएगी बल्कि हंसाएगी और भावुक भी करेगी। 19 अगस्त का इंतजार कीजिए, थामा की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हो जाइए! मैडॉक की यह सीरीज बॉलीवुड में हॉरर जॉनर को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है, और ‘थामा’ इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

READ MORE

Jessica orca incident in hindi: जेसिका रैडक्लिफ ओरका हमला वीडियो: क्या हुआ था उस भयानक पल में?

जाने कब होगी Thunderbolts ओटीटी पर रिलीज़

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now