Thama:मैडॉक फिल्म्स का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स और ‘थामा’ का आगमन एक अनोखी वैम्पायर प्रेम कहानी

Thama

Thama Teaser review:स्त्री और भेड़िया की सफलता के बाद मैडॉक फिल्म्स एक बार फिर अपने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के साथ वापस आ रहा है। इस यूनिवर्स ने अब तक स्त्री, भेड़िया, मुंज्या, और स्त्री 2 जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। मैडॉक की अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा (Thama) का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में मैडॉक की पिछली हॉरर कॉमेडी फिल्मों से हटकर वैम्पायर यूनिवर्स को दर्शाया जाएगा।

थामा (Thama) का अर्थ कन्नड़ भाषा में भूत, शैतान या डेमन से लिया जाता है, लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि फिल्म में इसका मतलब वही होगा। हो सकता है थामा का अर्थ फिल्म में कुछ और ही हो। अब तक ज्यादातर वैम्पायर आधारित फिल्में हॉलीवुड से आई हैं, और यह पहली बॉलीवुड हिंदी फिल्म होगी जिसमें मॉर्डर्न वैम्पायर के कॉन्सेप्ट का उपयोग किया गया है। भारतीय दर्शकों ने हॉलीवुड की वैम्पायर फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं देखा है, इसलिए यह फिल्म उनके लिए एक नया और अनोखा अनुभव लेकर आएगी।

थामा (Thama) में क्या खास होगा?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, और परेश रावल जैसे सितारों से सजी यह हॉरर कॉमेडी वैम्पायर फिल्म दर्शकों को एक अनूठा अनुभव देने वाली है। टीजर में आयुष्मान खुराना का एक डायलॉग है, जिसमें वह कहते हैं, “100 साल रह पाओगे मेरे बिना” इसके जवाब में रश्मिका मंदाना कहती हैं, “बिल्कुल भी नहीं।” इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि या तो आयुष्मान खुराना को किसी वजह से मार दिया जाएगा या फिर ये दोनों किसी कारणवश एक-दूसरे से बिछड़ने वाले हैं।

टीजर और पोस्टर को देखकर लगता है कि यह एक पीरियड ड्रामा कहानी हो सकती है, जो इतिहास से शुरू होकर भविष्य में जाती दिखाई दे। टीजर के एक सीन में एक भालू आयुष्मान खुराना पर हमला करता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि रश्मिका मंदाना, जो की शायद एक वैम्पायर है, आयुष्मान को बचाएगी।

एक थ्योरी यह भी हो सकती है कि भालू के हमले में जख्मी होने के बाद आयुष्मान खुराना मरने की कगार पर पहुंच जाते हैं। तब रश्मिका मंदाना उन्हें किसी पुराने मंदिर में ले जाती है, जहाँ उन्हें दोबारा जीवन मिलता है, और संभवतः आयुष्मान भी वैम्पायर बन जाते हैं। टीजर में एक सीन में रश्मिका, आयुष्मान को उड़ते हुए कहीं ले जाती दिखती हैं, और इस सीन में भी आयुष्मान के कपड़े भालू वाले सीन जैसे ही हैं।

चूंकि ज्यादातर वैम्पायर फिल्में अंधेरे में शूट की जाती हैं, थामा भी शायद आधी से ज्यादा फिल्म अंधेरे में दिखाई दे। एक अन्य सीन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, “पिछले 75 सालों में मैंने रोमांस नहीं देखा,” जिससे लगता है कि शायद उन्हें 75 सालों से किसी ने कैद करके रखा है। उनके लंबे दांत और कपड़ों से साफ है कि वह भी वैम्पायर के किरदार में हैं।

हो सकता है कि फिल्म में भेड़िया के किरदारों का भी कैमियो देखने को मिले। वीजुअल्स काफी प्रभावशाली हैं, लेकिन वीएफएक्स में थोड़ी कमी नजर आती है।

READ MORE

Thama: खतरनाक शिकारी और वैम्पायर के रूप में नज़र आएंगे आयुष्मान खुराना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

nirangal moondru: स्कूल की गायब लड़की और चोरी की स्क्रिप्ट का रहस्य हयूमन नेचर का वो सच जो होश उड़ा देगा

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now