इस नई पंचायत सीरीज के सचिव कौन होगे? तमिल पंचायत

Thalaivettiyan Palayam new update

Thalaivettiyan Palayam new update:इस साल की सबसे सुपरहिट वेब सीरीज की बात की जाए तो उनमें सबसे ऊपर ‘पंचायत 3’ सीरीज का नाम होगा अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई या वेब सीरीज हर वर्ग के लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ गई है। जिसे देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने ‘थलाइवाटियन पलयम’ नाम की एक तमिल वेब सीरीज बनाने का कन्फर्मेशन दिया है

जिसकी कहानी पंचायत सीरीज से इंस्पायर होगी जिसे बाला कुमारन मुरुगेशन ने डायरेक्ट किया है जल्दी या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है जिसका पोस्टर देख कर दर्शकों द्वारा इसे सोशल मीडिया पर तमिल सिनेमा की पंचायत भी कहा जा रहा है

तमिल पंचायत के सचिव- आने वाली इस नई वेब सीरीज में सचिव जी के कैरेक्टर को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है, हम आपको बता दें कि लीड रोल में अभिषेक कुमार नजर आने वाले हैं जो कि पेशे से एक स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में जाने जाते है।


हालांकि इस तमिल सीरीज में हमें पंचायत का कोई भी ओरिजिनल कैरेक्टर देखने को नहीं मिलेगा इसमें आपको सिर्फ साउथ के एक्टर देखने को मिलेंगे जो की पंचायत हिंदी के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है।सीरीज का पोस्टर पहले ही लॉन्च कर दिया गया है जो की काफी अटपटा सा लग रहा है।

सीरीज की कास्ट- सीरीज के मेन लीड रोल में नजर आने वाले अभिषेक कुमार बहुत प्रसिद्ध कॉमेडियन है इन्होंने इससे पहले अमेजॉन पर आने वाले स्टैंड अप कॉमेडी शो तमिल कॉमिक्सतान में भी अपना नाम बनाया था और इस शो को जीतने के बाद यह काफी वायरल भी हो गए।

थलाइवेटियन पलायम रिलीज़ डेट- जैसा कि आप जानते हैं पंचायत वेब सीरीज का निर्देशन टीवीएफ पिक्चर्स ने किया था जो के अपने बेहतरीन ओटीटी शोज के लिए काफी मशहूर है। पंचायत शो की अपार सफलता को देखते हुए थलाईवेटीयन को बनाने की जिम्मेदारी भी टीवीएफ पिक्चर्स ने ही ली थी यानी इस सीरीज के मेकर्स भी यही है।

READ MORE

एक्शन से लेकर चौंकाने वाले ट्विस्ट का कॉकटेल “Peris has fallen” का तीसरा पार्ट

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush