thalaivan thalaivii ott:विजय सेतुपति की ThalaivanThalaivii जानिए किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

thalaivan thalaivii ott

रोमांटिक एक्शन थ्रिलर थलइवन थलेवी विजय सेतुपति,नित्या मेनन जैसे कलाकार से सजी फिल्म को 25 जुलाई 2025 को सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है निर्देशक पांडिराज की फिल्म थलइवन थलेवी को किस ओटीटी प्लेटफार्म पर सिनेमा रन के टाइम के खत्म होने के बाद रिलीज़ किया जाना है आइये जानते है अपने इस आर्टिकल के माध्यम से।

किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रीलीज़ होगी थलइवन थलेवी

थलइवन थलेवी के ओटीटी राइट्स प्राइम विडिओ के पास है यह फिल्म थ्रेटिकल रन के बाद प्राइम वीडिओ पर रिलीज़ की जानी है।इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन पर 4.15 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है जहा इसे दर्शको के साथ क्रिटिक्स के भी पॉज़िटिव रिव्यु मिलते दिखाई दिए है ।

विजय सेतुपति की एक्टिंग के साथ पांडिराज का निर्देशन भी खूब तारीफे बटोर रहा है।अब विजय सेतुपति को चाहने वाले इनके फैन साऊथ इंडस्ट्री के साथ हिंदी पट्टी में में भी देखने को मिलने लगे है अभी इस बारे में कसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पायी है के इसे हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ किया जाना है या नहीं जब भी इसकी हिंदी डबिंग की जानकारी हमारे पास आएगी हम इसकी जानकारी आप तक अपने आर्टिकल के माध्यम से पंहुचा देंगे पर एक बात तो कन्फर्म है के यह फिल्म प्राइम विडिओ पर रिलीज़ होगी फिर वह चाहे सिर्फ तमिल भाषा में ही उपलब्ध क्यों न की जाए।

क्या है कहानी थलइवन थलेवी की

अगर किसी फिल्म का निर्देशन बीजीएम और कलाकार अच्छे हो तो उस फिल्म को देखने का मज़ा दुगना हो जाता है थलइवन थलेवी में इमोशन एक्शन पति पत्नी की अच्छी रिलेशन शिप को दिखाया गया है विजय सेतुपति एक टिफिन मास्टर के रूप में दिखाए गए है जिन्हे एक पराठा बनाने में महारत हासिल है इस फिल्म के लिए इन्होने असल में पराठा बनाना सीखा है।

जो अपने ही होटल में खाना बनाते है और लोगो को टिफिन सप्लाई करते है। इनकी शादी एक पड़ी लिखी लड़की से होती है शादी के बाद कुछ समय पत्नी पत्नी के बीच सब कुछ सही रहता है पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब विजय की पत्नी और विजय के बिच मन मुटाव शुरू हो जाता है। छोटी छोटी चीज़ो को लेकर इन दोनों के बीच लड़ाई होना शुरू होती है। फिल्म का कंटेंट यूनिक नहीं है इस तरह की बहुत सी फिल्मे पहले भी बॉलीवुड और साऊथ फिल्मो में देखने को मिल चुकी है पर अगर आप विजय सेतुपति के फैन है तो एक बार इस फिल्म को देख सकते है।

READ MORE

Kriti sanon birthday 2025 : इंजीनियरिंग के साथ किया मॉडलिंग की तरफ रुख नहीं सोचा बनेगी इतनी बड़ी स्टार

Trigger K-Drama Review: क्या होगा जब हर मजबूर और प्रताड़ित आम आदमी के हाथ में बंदूक आ जाए, क्या क्राइम को रोका जा सकेगा?

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now