पनदीराज के निर्देशन में बनी थलाइवन थलाइवी 25 जुलाई 2025 से सिनेमा घरों में तमिल भाषा में रिलीज़ कर दी गई थी। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में विजय सेतुपति और नित्या मेनन दिखाई देंगे।
इसने रिलीज़ के पहले दिन 4.5 करोड़ की ओपनिंग लेकर पहले 15 दिनों में 72-73 करोड़ की कमाई की थी। अगर इसके बजट की बात की जाए तो इसका बजट 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बजट को देखते हुए यह फिल्म अपने पहले 15 दिनों में ही मुनाफे में थी। बाकी ओटीटी राइट्स, डिजिटल राइट्स, म्यूज़िक राइट्स को जोड़ा जाए तो फिल्म के प्रॉफिट का आंकड़ा कहीं ज्यादा निकलने वाला है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़ थलाइवन थलाइवी
विजय सेतुपति की थलाइवन थलाइवी को 22 अगस्त से प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा, वो भी पांच भाषाओं के साथ, जिनमें शामिल हैं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी।
तो जिन हिंदी दर्शकों को विजय सेतुपति की इस फिल्म का इंतज़ार था, वे अब इसे प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे, क्योंकि तमिल के जितनी तो नहीं, पर अब हिंदी बेल्ट में विजय की फिल्में काफी पसंद की जाने लगी हैं। यही वजह रही कि थलाइवन थलाइवी जब से रिलीज़ हुई है, हिंदी दर्शक इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे।
#ThalaivanThalaivii (Tamil) streaming from August 22 on PrimeVideo in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada & Hindi 🍿!!#OTT_Trackers pic.twitter.com/V8Jn3hyI0A
— OTT Trackers (@OTT_Trackers) August 15, 2025
थलाइवन थलाइवी में क्या है खास
यहाँ आकाशवीरन (विजय सेतुपति) और थलाइवी (नित्या मेनन) के किरदार में देखने को मिलते हैं। विजय सेतुपति एक रेस्टोरेंट में पराठे बनाने का काम करता है। यह बहुत स्वादिष्ट पराठे बनाने में माहिर है। यही वजह है कि सभी लोग विजय को बहुत प्यार करते हैं। एक दिन विजय से टकराती है नित्या।
तब शुरू होती है दोनों में टॉम और जैरी वाली लड़ाई और यह लड़ाई कब प्यार में बदल जाती है, पता ही नहीं लगता। यहाँ भर-भर के हंसी-मज़ाक देखने को मिलता है। सब कुछ ठीक चल रहा होता है, तभी फिल्म में इंट्री होती है विलेन की। अब इस विलेन से यह दोनों किस तरह से निपटते हैं, यही सब आगे फिल्म में देखने को मिलता है। यहाँ किसी भी तरह के गलत सीन को फिल्म में जगह नहीं दी गई है, इसलिए आप इसे अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं और फिल्म का मज़ा ले सकते हैं।
READ MORE
Night Always Comes X Review: वनेसा किर्बी की जबरदस्त एक्टिंग वाली मूवी की समीक्षा
Nobody 2: बॉब ओडेनकिर्क वापस आए हैं, लेकिन क्या यह फिल्म पहली वाली जितनी मजेदार है?