Temperature Of Love Review:अतरंगी ott पर एक कोरियन ड्रामा रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है टेम्परेचर आफ लव ये कोरियन ड्रामा काफी लम्बा है तो अगर आप इस कोरियन ड्रामा को देखना चाहते है तो आप के पास परफेक्ट टाइम का होना जरुरी है। इस सीरीज की हिंदी डबिंग बहुत बढ़िया तरीके से की गयी है अगर देखा जाए तो एम एक्स प्लेयर से तो कही लाख गुना अच्छी इसकी हिंदी डबिंग की गयी है।
टेम्प्रेचर आफ लव में टोटल बीस एपिसोड है और ये सभी एपिसोड बहुत लम्बे है इनको देखने के लिए आपके पास पेशन्स होना बहुत जरुरी है। अगर आप कोरियन ड्रामा के शौक़ीन है तो अब इस सीरीज को हिंदी डब्ड वर्जन में बहुत इंजॉय करने वाले है। इस सीरीज को फैमिली के साथ बैठ कर नहीं देखा जा सकता है क्यों के फिल्म में हमें बहुत ढेर से किसिंग सीन देखने को मिलते है।
फिल्म में थोड़े बोल्ड सीन को डाला गया है वो आपको इसके टाइटल टेम्प्रेचर आफ लव को पढ़ कर ही पता चलने वाला है के इस फिल्म में बहुत ढेर सारा रोमांस देखने को मिलने वाला है इस फिल्म की कहानी की अगर बात की जाए तो वो बहुत साफ सुथरी सीधी साधारण सी है फिल्म में एक लड़की दिखाई गयी है। उसका एक ड्रीम होता है के वो एक बड़ी राइटर बने और वो राइटर बनने के लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रही होगी है।
वो लड़की अपनी ड्रीम को सच करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है तभी उसकी ज़िंदगी में एक लड़का दस्तक देता है दोनों न चाह कर भी एक दूसरे से प्यार करने लग जाते है। इसके बाद हर फिल्म की तरह कुछ ऐसा होने लगता है के जिसकी वजह से इन दोनों को एक दूसरे से जुदा होना पड़ता है। तभी उसी लड़की की ज़िंदगी में एक और लड़के की इंट्री हो जाती है। अब फिल्म की पूरी स्टोरी इन तीनो के इर्द गिर्द ही घूमती हुई दिखाई गई है अब इन तीनो की स्टोरी कौन सा नया मोड़ लेती है ये सब देखने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
ये कोरियन ड्रामा उन लोगो को पसंद आने वाला है जो दिन रात रोमन्स में जीते है उन्हें रोमन्स के सिवा कुछ भी दिखाई नहीं देता है अगर अपने भी किसी से सच्चा प्यार किया है तो ये कोरियन ड्रामा आपको भी पसंद आने वाला है।
इस सीरीज के अगर निगेटिव पार्ट की बात की जाये तो हमें न ही इस सीरीज में कुछ अलग सा देखने को मिलने वाला है न ही बहुत कुछ एक्साइटिंग देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज में इस कोरियन ड्रामा में कुछ बहुत हट कर देखने को हमें नहीं मिलता है वही घिसी पिटी एक जैसी स्टोरी ही हमें दिखाई देती है।कुल मिलाकर बात कुछ ऐसी है के इस सीरीज में हमें कुछ भी नया देखने को नहीं मिलता है।