Sir Madam Movie Review: विजय सेतुपति और निथ्या मेनन की 1 दिल छूने वाली फैमिली ड्रामा फिल्म का रिव्यू

Sir Madam Movie Review

Sir Madam Movie Review: तेलुगु फिल्म “सिर मैडम” जो असल में तमिल में “थलाइवन थलाइवी” नाम से बनी है और अब इसको तेलुगु वालों के लिए 1 अगस्त 2025 के दिन रिलीज किया गया है। यह फिल्म विजय सेतुपति और निथ्या मेनन की दमदार जोड़ी पर टिकी है जिसे पांडिराज ने डायरेक्ट किया है, पांडिराज जो फैमिली ड्रामा फिल्में डायरेक्ट करने में माहिर हैं।

यह एक उलझी हुई लव स्टोरी है, जो शादी शुदा जिंदगी में छोटे छोटे झगड़ों और दिल की उलझनों को दिखाती है। इसके तमिल वर्जन को अच्छी तारीफ मिली है और मूवी को तेलुगु भाषा में अमेजन प्राइम पर जल्द ही रिलीज़ भी कर दिया जायेगा।

कहानी की झलक

फिल्म की कहानी सिंपल लेकिन मजेदार आइडिया पर बनी है, इसमें विजय सेतुपति का किरदार अकासवीरुदु है जोकि एक टिफिन सेंटर चलाता है और अपने मशहूर पराठों के लिए फेमस है। इसी बीच वह रानी से मिलता है,जिसका रोल निथ्या मेनन ने निभाया है,

कुछ समय बाद इन दोनों की शादी हो जाती है शुरू में तो सब कुछ मजे में चलता है लेकिन आगे चलकर इनके बीच छोटी छोटी बातों पर झगड़े बढ़ने लगते हैं और एक स्पेशल घटना से यह सीरियस फैमिली इश्यू बन जाता है और महीने के लिए ये दोनों अलग हो जाते हैं,आगे चलकर ये मामला तलाक तक भी पहुंच जाते हैं।

फिल्म इसी पर घूमती है कि क्या इन दिनों का ये रिश्ता सुलझ जाता है हैं या फिर गलतफहमियों की पतंग में उलझकर ये अलग हो जाते हैं। कहानी नॉन लीनियर स्टाइल में आगे बढ़ती है, जो कभी कभी पटरी से उतर भी जाती है हालाँकि फिल्म का प्लाट इसे संभाल लेता है क्योंकि फिल्म की कहानी रोज की शादी की हकीकत को अच्छे से दिखाती है। कुल मिलाकर फिल्म सर मैडम हर घर की बहसों को हल्के अंदाज में पेश करती है।

कलाकारों की केमिस्ट्री

फिल्म की जान हैं लीड एक्टर्स खासकर विजय सेतुपति और निथ्या मेनन की जोड़ी। विजय ने जिम्मेदार पति और बेटे का रोल इतनी अच्छे से किया है जो लगता है वह रियल लाइफ में पराठा मास्टर है। उनके इमोशनल सीन खासकर क्लाइमैक्स से पहले वाला, दिल को छू जाता है।

निथ्या मेनन बागी और मजबूत औरत के रोल में कमाल की लगती हैं,उन्होंने खुद ही तेलुगु डबिंग की है जो उनकी लगन दिखाती है। दोनों की केमिस्ट्री प्यार और झगड़ों में बैलेंस रखती है, योगी बाबू जैसे सपोर्टिंग रोल फिल्म को थोड़ी हंसी देते हैं लेकिन उनका रोल कमजोर है,इसके अलावा भी कई कैरेक्टर्स बैकग्राउंड में रह जाते हैं।

तकनीकी पक्ष

तकनीकी साइड में संतोष नारायणन का बैकग्राउंड म्यूजिक इमोशंस को गहरा बनाता है, सीन को रियल फील देता है, गाने अच्छे हैं जोकि कहानी से जुड़ते हैं। एम.सुकुमार की सिनेमैटोग्राफी घरेलू सेटिंग्स को नैचुरल दिखाती है, प्रदीप ई.राघव की एडिटिंग ठीक है लेकिन सेकंड हाफ में स्पीड सुस्त हो जाती है और फिल्म लंबी लगने लगती है।

पांडिराज ने शादी की प्रॉब्लम्स को रियल तरीके से दिखाया है कॉमेडी सीन नैचुरल हैं लेकिन स्क्रीनप्ले में चीख पुकार ज्यादा है जो कई बार बोरिंग लगने लगती है। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यूज नॉर्मल हैं और डायलॉग्स काफी घरेलू लगते हैं। इसकी स्क्रिप्ट अगर और ज़्यादा टाइट होती तो ये और भी बेहतर बन सकती थी।

रेटिंग

सिर मैडम फैमिली ड्रामा है जो प्यार कॉमेडी और इमोशंस से मिलाती है, लेकिन थोड़ी कमजोर स्क्रिप्ट इसे एवरेज बनाती है। विजय और निथ्या के परफॉर्मेंस यादगार पल देते हैं लेकिन इसमें भी अगर आप गहराई चाहोगे तो निराश होंगे।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3/5

READ MORE

Friendship Day 2025: यारों की यारी, बॉलीवुड के सितारों की ज़िंदगी में

रोमानिया के जंगलों में छिपा है ये जादुई रहस्य प्राइम वीडियो की ये हिंदी डब फिल्म

Shahrukh Khan National Award: शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए मिला नेशनल अवार्ड, लेकिन कुछ यूजर्स ने उठाए सवाल!

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now