अगर आप हनुमान फिल्म के फैन हैं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि तेज़ा सज्जा की अगली बड़ी फिल्म मिराई आने वाली है। ये एक हाई कॉन्सेप्ट सुपरहीरो एडवेंचर मूवी है, जो भारतीय मिथोलॉजी को मॉडर्न स्टोरीटेलिंग के साथ मिक्स करती है। फिल्म में तेज़ा एक चुने हुए योद्धा की भूमिका में हैं, जो अंधेरे ताकतों से लड़ते हैं। डायरेक्टर कार्तिक घट्टमनेनी ने इसे ऐसे बनाया है कि वीएफएक्स और एक्शन सीक्वेंस देखकर आप दंग रह जाएंगे। फिल्म 12 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है, पहले इसकी रिलीज़ डेट 5 सितंबर थी लेकिन वीएफएक्स को परफेक्ट बनाने के लिए इसे थोड़ा पोस्टपोन कर कर दिया गया ।
ओटीटी और टीवी पर कहां देखें मिराई?
अब सबसे बड़ी खबर ये है कि मिराई के डिजिटल राइट्स जियो हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं, वो भी भारी-भरकम अमाउंट में। थिएटर रिलीज़ के बाद ये फिल्म जल्द ही जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी जहां आप घर बैठे इसे एंजॉय कर सकेंगे। वहीं इसके सैटेलाइट राइट्स स्टार मां चैनल के पास हैं, तो टीवी पर भी ये जल्द दिखाई देगी।
Telugu123 वेबसाइट के मुताबिक ये डील काफी बड़ी है और फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ये स्मार्ट मूव लगता है।
Every time Team #Mirai releases a content,
— Milagro Movies (@MilagroMovies) August 23, 2025
Minimum kooda kadu Maximum untundi 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/MPk5MLATZV
कहानी, कास्ट और स्पेशल फीचर्स
फिल्म की कहानी एक ऐसे हीरो की है जो मंद बुद्धि होता है, लेकिन किस्मत्त उसे एक शक्तिशाली स्टाफ वील्ड करने के लिए चुनती है। कहानी में लाइट और डार्कनेस की बैटल है, फ़िल्म में तेज़ा मनोज मांचू के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे। इसके सपोर्टिंग कास्ट में श्रिया सरन, जगपति बाबू, रितिका नायक और जयराम जैसे स्टार्स हैं।
म्यूजिक गोवरा हरि ने कंपोज किया है, जो हनुमान में भी काम कर चुके हैं। फिल्म 8 भाषाओं में रिलीज़ हो रही है हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, ये 2D और 3D फॉर्मेट में उपलब्ध होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच सके। IMDb के रिव्यूज से पता चलता है कि वीएफएक्स पर काफी फोकस है, जो इसे एक बड़ा अट्रैक्शन बनाएगा।
ट्रेलर रिलीज़ और क्यों देखें ये फिल्म?
मिराई का ट्रेलर 28 अगस्त को रिलीज़ होने वाला है, जो फिल्म के एक्शन, विजुअल्स और स्टोरीलाइन की झलक देगा। अगर आप मिथोलॉजिकल थीम वाली मॉडर्न सुपरहीरो फिल्म्स पसंद करते हैं, तो मिराई परफेक्ट चॉइस है। ये फिल्म साउथ इंडियन सिनेमा की नई वेव का हिस्सा है, जहां वीएफएक्स और स्टोरी का कम्बो कमाल का है।
READ MORE
विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम ओटीटी पर रिलीज, लेकिन बहुत सारे सीन हुए गायब