Tarot Korean Movie Review: एक फिल्म, लेकिन तीन साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर कहानी

Published: Thu Sep, 2025 10:25 PM IST
Tarot

Follow Us On

निर्देशक चोई ब्यूंग-गिल के निर्देशन में बनी कोरियन फिल्म जिसका नाम “टैरो” है, इनिशियली यह फिल्म 14 जून 2024 को कोरियन थिएटर्स में रिलीज की गई थी। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको डेढ़ घंटे के आसपास का समय देना होगा।

नेक्स्ट एंटरटेनमेंट वर्ल्ड स्टूडियो और X+U वुसांग फिल्म स्टूडियो चांग चांग के द्वारा बनाई गई यह फिल्म अब इंडिया में जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में अवेलेबल है। फिल्म की कहानी हॉरर एंथोलॉजी ड्रामा और मिस्ट्री से भरपूर है जिसमें हमें उन लोगों के बारे में बताया गया है जो अपने एक फैसले की वजह से टैरो कार्ड के अभिशाप में फंस जाते हैं। टैरो नाम की इस फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक टीवी सीरियल्स की तीन छोटी कहानियों से मिलकर बनी है।

आइए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।

टैरो फिल्म स्टोरी:

फिल्म की पहली कहानी की शुरुआत मुख्य कलाकार जी-वू के साथ होती है जो एक अकेली माँ है। किस तरह वह अपनी रात की ड्यूटी करते हुए अपनी छोटी बेटी को अकेले घर पर छोड़कर जाने पर मजबूर होती है, फिल्म में बहुत ही अच्छे से दिखाया गया है। वैसे तो यह उसका रोज का काम होता है लेकिन जब उसे क्रिसमस ईव पर अपनी बेटी को अकेले छोड़कर जाना पड़ता है तो उसे बहुत ज्यादा दुख होता है लेकिन जाने से पहले जी-वू को “व्हील ऑफ फॉर्च्यून” टैरो कार्ड मिलता है जो उसकी किस्मत बदलने की तरफ इशारा करता है।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट और टर्न से उसे समय भर जाता है जब उसे रात में अपनी बेटी से वीडियो कॉल आना शुरू हो जाते हैं और उसे अपने घर में विचलित कर देने वाला शोर और परछाइयाँ दिखाई देने लगती हैं। तब जी-वू भागकर अपने घर जाती है जहाँ उसे पूरे घर में सामान फैला हुआ दिखता है लेकिन उसकी बेटी गायब होती है।

इसी तरह से इस फिल्म में आपको दो और कहानियाँ देखने को मिलेंगी जिनका एक दूसरे से कोई भी लेना-देना नहीं है लेकिन तीनों कहानियाँ टैरो कार्ड से जुड़ी हुई हैं।टैरो कार्ड को उठाने के बाद किस तरह से इन सब की जिंदगियाँ पूरी तरह से बदल जाती हैं और कैसे यह लोग दोबारा अपनी लाइफ को ट्रैक पर लाते हैं, यह सब जानने के लिए आपको फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

अगर आपको साइकोलॉजिकल थ्रिलर, सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी कहानी देखना पसंद है तो यह तीनों ही कहानियाँ आपको पसंद आने वाली हैं लेकिन तीसरी कहानी सबसे ज्यादा इंगेजिंग है जिसमें डेक्स मुख्य कलाकार के रूप में देखने को मिलेगा। इस कहानी में आपको इमोशन के साथ-साथ लव कॉमेडी और सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलेगा। जब आप किसी को प्यार करते हैं तो उसके लिए आप कहाँ तक जा सकते हैं, यह सब आपको इस कहानी में देखने को मिलेगा। फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है।

फिल्म के माइनस और प्लस पॉइंट:

एक ही फिल्म में तीन स्टोरी का दिखाना इसका प्लस पॉइंट भी है और माइनस पॉइंट भी है। सस्पेंस, क्राइम, थ्रिलर, साइकोलॉजिकल ड्रामा देखने वालों को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी जो तीनों ही कहानियों से कनेक्शन फील करेंगे लेकिन जिन्हें इस तरह की कहानी नहीं पसंद है, वह भी तीसरी कहानी से जुड़ जाएँगे क्योंकि उसमें आपको एंटरटेनमेंट के लगभग सभी एलिमेंट्स एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे। फिल्म का रनिंग टाइम भी बहुत ज्यादा नहीं है जिसकी वजह से अगर आप सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपस से एक बार इस फिल्म को ट्राई करना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको बोर नहीं करेगी।

निष्कर्ष:

अगर आपके पास कुछ भी अच्छा देखने को नहीं है तो फन टू वॉच के लिए एक बार आप इस फिल्म को देख सकते हैं। बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ फिल्म को ना देखें क्योंकि कहानी में कुछ भी नया नहीं है लेकिन जो कुछ भी है वह आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को पाँच में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Tempest Episode 1 to 3 Review: वीन्सेन्ज़ो के फैंस के लिए एक और वीन्सेन्ज़ो जैसा कोरियन ड्रामा

Little Hearts OTT Release: लिटिल हार्ट्स की थिएट्रिकल रिलीज और सफलता

BTS Song World Cup: बीटीएस के वी ने चुना अपना सबसे पसंदीदा गाना

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read